कुछ ही दिनों में कजरी तीज का त्योहार आ जाएगा और ऐसा कई बार होता है कि साड़ी का चुनाव तो महिलाएं कर लेती है, लेकिन उसके साथ ब्लाउज सिलवाने का समय नहीं मिलता, या साथ मिला ब्लाउज उतना अच्छी नहीं होता। ऐसे में अगर आपको Kajri Teej 2025 पर सिल्क साड़ी पहननी है तो Amazon पर कई तरह की डिजाइन वाले ब्लाउज मिल जाएंगे। पहले से ही सिले हुए ये ब्लाउज 12 अगस्त को मनाए जाने वाले कजरी तीज के त्योहार के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इन्हें आप अपनी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनाकर कई त्योहारों या पूजा में आसानी से पहन सकती हैं। ये ब्लाउज सिर्फ सिल्क ही नहीं कई अन्य तरह की साड़ियों के साथ भी आसानी से पहने जा सकते हैं।
कजरी तीज 2025 पर किस तरह की डिजाइन वाले ब्लाउज सिल्क साड़ी के साथ जचेंगे?
- बोट नेक- सिल्क मटेरियल से बनी साड़ियों के साथ बोट नेक बाले ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। इनमें एक चौड़ी और हॉरिजॉन्ट नेकलाइन होती है जो कंधे से कंधे तक फैली होती है और नाव के आकार जैसी दिखती है। कजरी तीज पर इस तरह की डिजाइन वाले ब्लाउज आपकी सिल्क साड़ी के साथ काफी अच्छे लगे सकते हैं, जो बॉडी के शेप को भी उभराने का काम करेंगे।
- वी-नेक- जैसा की नीम से ही साफ हो रहा है इस तरह के ब्लाउज का गला अंग्रेजी के अक्षर ‘V’ की तरह होता है। इनमें आपको गहरे से लेकर सामान्य गले वाले ब्लाउज के विकल्प मिल जाएंगे। ये ब्लाउज भारी डिजाइन वाली सिल्क साड़ियों के साथ काफी अच्छे लगते हैं और इनके साथ आप Kajri Teej पर साड़ी के पल्लू को खुले स्टाइल में ले सकती हैं।
- स्लीवलेस- अगर आप कजरी तीज 2025 पर सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज भी काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। ये आराम, स्टाइल और आधुनिकता के मिश्रण वाले होते हैं। ये भारी सिल्क साड़ी में बेहतर हवा का प्रवाह देते हैं, आपको ठंडा रखते हैं, और कंधों व बाजुओं को उभारकर एक आकर्षक सिल्हूट बनाते हैं। इसके अलावा, इन्हें विभिन्न एक्सेसरीज़ के साथ आसानी से स्टाइल किया जा सकता है।
- बैकलेस- अगर आप इस साल कजरी तीज पर थोड़ा आधुनिक दिखना चाहती हैं तो बैकलेस ब्लाउज भी सिल्क साड़ी के साथ पहने जा सकते हैं। ये आपकी पारंपरिक आधुनिकता का स्पर्श जोड़ेंगे। ये आपकी पीठ को उभारकर और एक बोल्ड फ़ैशन स्टेटमेंट बनाकर सिल्क साड़ियों को और भी आकर्षक बना सकते हैं। ये साड़ी के भारी काम और जरी को बेहतर तरह से दिखाने में मदद भी करते हैं।
- सिंपल- अगर आप थोड़े भारी काम वाली सिल्क साड़ी कजरी तीज पर पहन रही हैं तो साधारण डिजाइन वाले ब्लाउज भी काफी बढ़िया पसंद हो सकते हैं। ये साड़ी की खूबसूरती और कारीगरी को उभारते हैं, जिससे पूरा लुक बहुत अच्छा लगता है। एक सिंपल ब्लाउज़ ज़्यादा बेहतर भी हो सकता है, जिससे अलग-अलग स्टाइलिंग विकल्प आपको मिलते हैं।