Store Room में सफाई कैसे बनाए रखें? जानें कुछ आसान तरीके

स्टोर रूम की सफाई भी उतनी ही जरूरी है, जितनी घर के बाकी हिस्सों की। ऐसे में यहां बताए जा रहे कुछ तरीके आपके स्टोर रूम की में स्वच्छता बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

Store Room में स्वच्छता कैसे बनाए रखें?

समय-समय पर हम अपने घर के हर कोने की सफाई करते करते रहते हैं, लेकिन स्टोर रूम की तरफ कभी भी ध्यान नहीं देते हैं। दिवाली, होली या फिर अन्य किसी त्योहार पर स्टोर रूम की सफाई करने के हम पूरा साल उसकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं। इससे आपका स्टोर रूम न केवल देखने में गंदा लगता है बल्कि वहां की जगह का भी सही इस्तेमाल नहीं होता है। यही वजह है कि घर के अन्य हिस्सों की सफाई के साथ ही समय-समय पर स्टोर रूम की सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी अपने स्टोर रूम की सफाई करने के लिए कुछ आसान तरीकों की तलाश में हैं, तो यहां बताए जा रहे कुछ विकल्प आपके काम आ सकते हैं। इन तरीकों की मदद से आप स्टोर रूम में जमी धूल-मिट्टी और गंदगी को आसानी से साफ कर पाएंगे।

स्टोर रूम की सफाई के लिए कौन सी चीजें आ सकती हैं काम?

स्टोर रूम की सफाई के लिए आप चीजों की मदद ले सकते हैं। इनकी मदद से आप कम समय में और आसानी से स्टोर रूम की सफाई कर सकेंगे। स्टोर रूम की में जमी धूल और गंदगी को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको झाड़ू और डस्टपैन की जरूरत होगी। सबसे पहले झाड़ू की मदद से स्टोर रूम के कोने-कोने में जमी धूल को साफ करें और दीवारों को भी झाड़ें, ताकि धूल-मिट्टी के साथ मकड़ी के जाले भी अच्छे से साफ हो जाएंगे। इसके बाद कूड़ा या कचरा उठाकर फेंकने के लिए आपको डस्टपैन की भी जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा आप स्टोर रूम की अच्छे से सफाई के लिए आप वैक्यूम क्लीनर की भी मदद ले सकते हैं। वहीं सफाई के बाद Store Room पड़े सामानों, फर्नीचर, दीवारों, खिड़की और दरवाजे आदि को पोछने के लिए कपड़े और वाइप्स मददगार हो सकते हैं। इसके बाद पोछा की मदद से आप स्टोर रूम की फर्श को साफ कर सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह की फ्लोर क्लीनर लिक्विड भी मिलने लगी हैं। ऐसे में आप चाहें तो फर्श की बेहतर सफाई के लिए पानी में फ्लोर क्लीनर लिक्विड डालकर पोछा लगा सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो समय-समय पर इस रूम में कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव कर सकते हैं, जिससे इसमें रखे सामान या फर्नीचर खराब नहीं होंगे।  

Top Five Products

  • Gala No Dust Broom with Extendable Long Handle broom

    स्टोर रूम की सफाई करने के लिए यह झाड़ू आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती है। यह गाला नो डस्ट झाड़ू धूल यानी भूसा नहीं छोड़ती है, इसलिए इसे घर की सफाई के लिए पहले दिन से ही इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात यह है कि यह झाड़ू लंबे एक्सटेंडेबल हैंडल के साथ मिल रही है, जिसे बढ़ा कर आप सीलिंग फैन या फिर दीवार पर लगे मकड़ी का जाल को भी आराम से साफ सकते हैं। यह झाड़ू में 100 सेमी लंबी है, इसलिए आपको झाड़ू लगाते समय झुकने की जरूरत नहीं होगी। कृत्रिम रूप से इंजीनियर्ड ब्रिसल्स से बनी इस झाड़ू को धोया जा सकता है और इसे गीली सतहों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    01
  • Livronic Plastic Wet And Dry Cotton Pad Floor Mop

    लिवरोनिक ब्रांड का यह फ्लोर मॉप है, जो कि प्लास्टिक का बना हुआ है और इसमें कॉटन पैड लगा हुआ है, जिसकी मदद गिला और सुखा दोनों तरह की सफाई की जा सकती है। इसका हैंडल मजबूत क्वालिटी के मेटल से बना है। आरामदायक पकड़ वाले हैंडल के साथ इसका हल्का डिजाइन इसे इस्तेमाल करने में आसान बना देता है। खास बात यह है कि इसका हैंडल 360 डिग्री रोटेट घूम जाता है। इस Floor Mop में 18-इंच हेड चौड़ा मॉप हेड लगा हुआ है, जिससे कम समय में फ्लोर की सफाई हो जाती है। इसके साथ कॉटन से बने दो मॉप हेड मिल रहे हैं और दोनों वॉशेबल हैं, जिन्हें वाशिंग मशीन में आराम से धोया जा सकता है।

    02
  • SOFTSPUN Microfiber Cleaning Cloths

    स्टोर रूम की खिड़की, दरवाजे या फिर उसमें रखे सामानों पर जमी धूल को साफ करने के लिए क्लीनिंग क्लॉथ आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। 80% पॉलिएस्टर और 20% पॉलियामाइड फैब्रिक से बने इन कपड़ों का इस्तेमाल करके आप धूल-मिट्टी को साफ कर सकते हैं। धूल और गंदगी को साफ करने वाले कपड़े 4 के सेट में आते हैं और इनका कलर भी अलग-अलग है। ये Cleaning Cloths लिंट-फ्री और स्ट्रीक-फ्री है। इनकी अवशोषण क्षमता अधिक है, जिस वजह से इनकी मदद से सूखे के साथ-साथ गीले स्थानों को भी आसानी से साफ किया जा सकता।

    03
  • Spotzero by Milton Prime Stainless Steel Wringer Spin Mop

    झाड़ू लगाने के बाद स्टोर रूम में पोछा लगाने के लिए की जरूरत पड़ सकती है और इसके लिए यह पोछा उपयुक्त हो सकता है। खास बात यह है कि इसकी मदद से आपको बैठकर पोछा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह बकेट और डंडे के साथ आता है। इस Spin Mop की बकेट दो हिस्सों बटी हुई है, जिसके एक हिस्से में पानी भरा जाता है और दूसरे हिस्से में पोछे को घुमाकर पानी निचोड़ सकते हैं। इसके बकेट में पहिए भी लगे हुए हैं। इसका पुलर हैंडल 360° लचीला, जो आसानी से आपको पोछा लगाने की अनुमति देता है।

    04
  • Amazon Brand - Presto! Disinfectant Surface & Floor Cleaner

    फर्श पर पोछा लगाने से धूल और गंदगी की सफाई तो हो जाती है, लेकिन जर्म, बैक्टीरिया और वायरस नहीं खत्म हो पाते हैं। ऐसे में कीटाणुओं को खत्म करने के लिए अमेज़न ब्रांड के इस लिक्विड क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 2 लीटर की कैपेसिटी के साथ 1 कैन मिल रहा है। ब्रांड के अनुसार यह Floor Cleaner 99.9% कीटाणुओं को मारता है। साथ ही फर्श से कॉफी, केचप, सोया सॉस, सरसों सॉस, जैतून का तेल आदि जैसे कठिन दागों को भी साफ करता है।

    05

स्टोर रूम में रखे सामानों को इस तरह करें व्यवस्थित

हर घर में एक स्टोर रूम जरूर होता है। इसे बनाने की मुख्य वजह होती है, भविष्य में काम आने वाली वस्तुओं को संभाल कर रखना। इसलिए यहां रखी जाने वाली चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर आप उन सामानों को आसानी से ढूंढ पाएंगे। यहां जानें उन तरीकों के बारे में-

  • सबसे पहले स्टोर रूम में रखे जाने वाले वस्तुओं की एक लिस्ट बनाएं। ताकि आपको पता लग सके कि आपको क्या रखना है और क्या नहीं।
  • घर में जिन सामान का आप उपयोग बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं उन्हें स्टोर रूम में रखने के बजाय घर से बाहर निकाल दें।
  • अक्सर प्रयोग में आने वाले समान को आगे रखें। वहीं जिन चीजों की जरूरत रोजाना नहीं होती है, उन्हें पीछे की तरफ रखें।
  • सामानों को व्यवस्थित रखने के लिए आप अपने स्टोर रूम में कुछ शेल्व्स और कंटेनर भी रख सकते हैं।
  • स्टोर रूम में रखे जाने वाले सामानों को डिब्बे में रखकर लेबल लगा दें, ताकि जरूरत पड़ने पर ये चीजें आसानी से आपको मिल सकें।
  • स्टोर रूम की फर्श को चिपचिपाहट या नमी से बचाएं, वरना उसमें रखे सामान जल्दी खराब हो सकते हैं।

इन्हें भी देखें- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • स्टोर रूम की सफाई कैसे करें?
    +
    स्टोर रूम की सफाई के लिए सबसे पहले उसमें रखे सामानों को हटा कर झाड़ू लगाएं। फिर पोछा लगाकर सभी सामानों सुव्यवस्थित ढंग से रख दें।
  • क्या स्टोर रूम की नियमित सफाई करनी चाहिए?
    +
    जी हां, स्टोर रूम की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए। इससे गंदगी जमा होने से पहले ही सफाई हो जाएगी और आपको सफाई के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • स्टोर रूम की सफाई के लिए कौन से उपकरण उपयोगी हो सकते हैं?
    +
    स्टोर रूम की सफाई के लिए झाड़ू, टस्टपैन, पोछा, वैक्यूम क्लीनर, डस्टिंग ब्रश और मोपिंग क्लॉथ आदि उपकरण उपयोगी हो सकते हैं।
  • स्टोर रूम में रखे फर्नीचर को कैसे साफ करें?
    +
    यदि आपके स्टोर रूम में फर्नीचर है, तो उसे साफ करने के लिये पहले किसी कपड़े से पोंछ कर धूल हटाएं। फिर दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं और उसे पॉलिश कर सकते हैं।