समय-समय पर हम अपने घर के हर कोने की सफाई करते करते रहते हैं, लेकिन स्टोर रूम की तरफ कभी भी ध्यान नहीं देते हैं। दिवाली, होली या फिर अन्य किसी त्योहार पर स्टोर रूम की सफाई करने के हम पूरा साल उसकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं। इससे आपका स्टोर रूम न केवल देखने में गंदा लगता है बल्कि वहां की जगह का भी सही इस्तेमाल नहीं होता है। यही वजह है कि घर के अन्य हिस्सों की सफाई के साथ ही समय-समय पर स्टोर रूम की सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी अपने स्टोर रूम की सफाई करने के लिए कुछ आसान तरीकों की तलाश में हैं, तो यहां बताए जा रहे कुछ विकल्प आपके काम आ सकते हैं। इन तरीकों की मदद से आप स्टोर रूम में जमी धूल-मिट्टी और गंदगी को आसानी से साफ कर पाएंगे।
स्टोर रूम की सफाई के लिए कौन सी चीजें आ सकती हैं काम?
स्टोर रूम की सफाई के लिए आप चीजों की मदद ले सकते हैं। इनकी मदद से आप कम समय में और आसानी से स्टोर रूम की सफाई कर सकेंगे। स्टोर रूम की में जमी धूल और गंदगी को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको झाड़ू और डस्टपैन की जरूरत होगी। सबसे पहले झाड़ू की मदद से स्टोर रूम के कोने-कोने में जमी धूल को साफ करें और दीवारों को भी झाड़ें, ताकि धूल-मिट्टी के साथ मकड़ी के जाले भी अच्छे से साफ हो जाएंगे। इसके बाद कूड़ा या कचरा उठाकर फेंकने के लिए आपको डस्टपैन की भी जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा आप स्टोर रूम की अच्छे से सफाई के लिए आप वैक्यूम क्लीनर की भी मदद ले सकते हैं। वहीं सफाई के बाद Store Room पड़े सामानों, फर्नीचर, दीवारों, खिड़की और दरवाजे आदि को पोछने के लिए कपड़े और वाइप्स मददगार हो सकते हैं। इसके बाद पोछा की मदद से आप स्टोर रूम की फर्श को साफ कर सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह की फ्लोर क्लीनर लिक्विड भी मिलने लगी हैं। ऐसे में आप चाहें तो फर्श की बेहतर सफाई के लिए पानी में फ्लोर क्लीनर लिक्विड डालकर पोछा लगा सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो समय-समय पर इस रूम में कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव कर सकते हैं, जिससे इसमें रखे सामान या फर्नीचर खराब नहीं होंगे।
स्टोर रूम में रखे सामानों को इस तरह करें व्यवस्थित
हर घर में एक स्टोर रूम जरूर होता है। इसे बनाने की मुख्य वजह होती है, भविष्य में काम आने वाली वस्तुओं को संभाल कर रखना। इसलिए यहां रखी जाने वाली चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखना चाहिए, जिससे जरूरत पड़ने पर आप उन सामानों को आसानी से ढूंढ पाएंगे। यहां जानें उन तरीकों के बारे में-
- सबसे पहले स्टोर रूम में रखे जाने वाले वस्तुओं की एक लिस्ट बनाएं। ताकि आपको पता लग सके कि आपको क्या रखना है और क्या नहीं।
- घर में जिन सामान का आप उपयोग बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं उन्हें स्टोर रूम में रखने के बजाय घर से बाहर निकाल दें।
- अक्सर प्रयोग में आने वाले समान को आगे रखें। वहीं जिन चीजों की जरूरत रोजाना नहीं होती है, उन्हें पीछे की तरफ रखें।
- सामानों को व्यवस्थित रखने के लिए आप अपने स्टोर रूम में कुछ शेल्व्स और कंटेनर भी रख सकते हैं।
- स्टोर रूम में रखे जाने वाले सामानों को डिब्बे में रखकर लेबल लगा दें, ताकि जरूरत पड़ने पर ये चीजें आसानी से आपको मिल सकें।
- स्टोर रूम की फर्श को चिपचिपाहट या नमी से बचाएं, वरना उसमें रखे सामान जल्दी खराब हो सकते हैं।
इन्हें भी देखें-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।