धूप से अपने बालों को कैसे बचाएं? देखें विकल्प

गर्मी की चिलचिलाती धूप से बालों की सुरक्षा को लेकर परेशान हो रही हैं? तो यहां मौजूद कुछ बेहतरीन विकल्प आपकी बालों को पूरी तरह सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं।

Sun Protection प्रोडक्टस
Sun Protection प्रोडक्टस

जून की चिलचिलाती गर्मी अपने साथ कई सारे समस्याओं को लेकर आती है। गर्मियों की तपती धूप ना केवल त्वचा, बल्कि हमारे बालों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करती है। सूरज की तेज़ अल्ट्रावायलेट किरणें बालों की प्राकृतिक नमी छीन कर, हमारे बालों को रूखा, बेजान और दोमुंहे बना सकते हैं। लगातार धूप में रहने से बालों का रंग फीका पड़ सकता है, स्कैल्प में जलन हो सकती है और बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं। ऐसे में, जैसे हम अपनी त्वचा को सूरज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही बालों की भी खास देखभाल की ज़रूरत होती है। आज हम कुछ ऐसे आसान विकल्पों और उपायों को लेकर आएं हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों को सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रख सकते हैं और इसे खराब होने से बचा सकते हैं। 

गर्मियों में अपने बालों की देखभाल कैसे कर सकते हैं? 

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर महिलाओं की यही समस्या होती है कि हम अपने बालों का ख्याल कैसे रखें कि यह खराब होने से बच सके। आपको बता दें, यह इतना भी मुश्किल नहीं है, बस कुछ जरूरी टिप्स और आदत की जरूरत है जिसकी मदद से आप अपने बालों की देखभाल आसानी से कर सकती हैं। जैसे, जब भी आप धूप में बाहर जाती है, तो अपने सिर को स्कार्फ या टोपी की मदद से ढक लें ताकि सूरज की हानिकारक किरणों से बचा जा सके। साथ ही आप नियमित रूप से महीने में 2-3 बार घरेलू Hair Mask का इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपके बालों का पोषण बना रह सकता है। साथ ही, तेल से नियमित मालिश करना भी आवश्यक है क्योंकि यह बालों में नमी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं और उन्हें सूरज की गर्मी से होने वाले डैमेज से बचा सकते हैं। इसके अलावा खूब सारा पानी और स्वस्थ्य भोजन करके भी बालों को मजबूती दिया जा सकता है। गर्मियों के मौसम में एक चीज का खास ध्यान रखें कि धूप में रहने के बाद बाल पहले ही सूखे होते हैं, ऐसे में स्ट्रेटनर या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बाल और ज्यादा टूट सकते हैं, इसलिए इनका उपयोग करने से बचें।

Top Five Products

  • Epitight UV Reflect Heat Protector Spray

    बालों को सबसे ज्यादा नुकसान सूर्य से निकलने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से होता है, जिसके लिए आप हेयर स्प्रे का उपयोग कर सकती हैं। Epitight का यह हेयर स्प्रे सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से आपके बालों की रक्षा करने में मददगार साबित हो सकता है। साथ ही यह काफी लाइटवेट होता है जिससे बालों में कोई चिपचिपाहट भी महसूस नहीं हो सकता है। इससे आपको मिंट की सुगंध प्राप्त हो सकती है, जो आपको तरोताजा रखने में भी मदद कर सकती है। साथ ही, यह एल्कोहल फ्री भी है। यह हर टाइप के बालों के लिए एक काफी उपयोगी प्रोडक्ट साबित हो सत्य है और साथ ही, यह आपके बालों को मुलायम बनाए रखने में भी मदद कर सकता है। इसकी खासियत है कि यह आपके दोमुहें बालों को भी खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है और आपके बालों को मजबूती प्रदान कर सकता है।

    01
  • de vivre Bi-Phase Hair Heat Protection Leave In Conditioner/Serum Spray For Hair

    गर्मियों के मौसम में बालों का देखभाल कुछ ज्यादा ही जरूरी हो जाता है और इस दौरान जब आप हेयर स्ट्रेटनर करते हैं तो इस दौरान हीट प्रोटेक्शन का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है। यह Serum Spray हेयर ड्रायर जैसे हीट स्टाइलिंग टूल्स से होने वाले हीट डैमेज से बालों को बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं ताकि रोजाना हेयर स्टाइलिंग करने में आपको कोई परेशानी ना हो। प्राकृतिक बांस के अंश और गेहूं के प्रोटीन से भरपूर यह स्प्रे ना केवल बालों को सुरक्षा प्रदान करने में मदद कर सकता है बल्कि हर इस्तेमाल के साथ बालों को पोषण भी दे सकता है। इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है, बस इसे अपने बालों में स्प्रे करें और कंघी कर लें। यह सिर्फ गर्मियों के मौसम के लिए नहीं बल्कि सभी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है, चाहे धूप हो या बरसात या फिर हवा, यह किसी भी मौसम से प्रभावित हुए बिना आपके बालों को लॉक कर सकता है और बालों की चमक को बरकरार रख सकता है।

    02
  • KE KANHA EXPORTS scarf for women stylish

    काफी मुलायम और आरामदायक फैब्रिक से बना यह स्कार्फ गर्मियों के मौसम में बालों को सुरक्षित रखने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस स्कार्फ की मदद से जब भी आप घर से बाहर निकलें, अपने सिर को पूरी तरह ढक सकती हैं जिससे बाल सीधा सूर्य के संपर्क में नहीं आ पाएंगे और सुरक्षित रहेंगे। यह वजन में भी काफी हल्का है जिससे इसको कैरी करना भी काफी आसान है। इस स्कार्फ की मदद से आप अपने बालों के साथ-साथ अपने चेहरे को भी ढक सकती हैं जिससे यह आपकी स्किन को भी प्रोटेक्ट कर सकता है। साथ-साथ आप इसको कैजुअल स्टॉल की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह इतना आरामदायक है कि अब गर्मियों के मौसम में इसे रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है। 

    03
  • Alexvyan Polyester Women Wide Brim Face Mask Sun Hat

    पॉलिस्टर और कॉटन से बना यह हैट और स्कार्फ सेट सूर्य की हानिकारक किरणों से आपके बालों की सुरक्षा करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इसमें हवादार फेस फ्लैप मौजूद है और साथ ही गर्दन फ्लैप भी मौजूद है जिसे हटाया जा सकता है तथा यह Sun Hat आपके चेहरे, कान और गर्दन तक को सूरज की रोशनी से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। पूरे तरीके से कवर होने वाले इस सन फ्लैप हैट को लगाकर अब आप बेफिक्र होकर बाहर जा सकती हैं। यह आपको ग्रे से लेकर, गुलाबी, नीला और क्रीम रंग में भी मिल जाएगा, जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकती हैं। यह काफी लाइटवेट है और साथ ही वाटरप्रूफ भी है। जिससे इसको पहनना भी काफी आसान है। आप इसको कैजुअल बाहर जाने के अलावा एडवेंचर के दौरान, आउट्डोर गेम के दौरान। हाइकिंग आदि के दौरान भी पहन सकती हैं।

    04
  • Zollyss Hair Clutcher Hair Clips For Women

    खुले बालों को सबसे ज्यादा और सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना होती है। इसलिए गर्मियों में जब भी बाहर जाएं अपने बालों को बांध कर जा सकते हैं। पूरे बालों को अच्छे से बांधने के लिए ये कल्चर आपकी मदद कर सकते हैं और एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। यह आपको 4 सेट में और अलग-अलग रंगों में मिल सकता है जिसको आप बदल-बदल कर अपने आउट्फिट से मैच करके इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके बालों में मजबूत पकड़ बनाएं रखने में मदद करके और बालों को धूल-धूप से भी बचा कर रख सकता है। यह स्टाइलिश क्लिप प्लास्टिक के बने हुए हैं जो मॉडर्न डिजाइन में आते हैं और आपको विभिन्न प्रकार के हेयर स्टाइल करने में भी मदद कर सकते हैं।

    05

सूर्य की रोशनी से बालों को बचाने के लिए किन प्रोडक्टस का उपयोग कर सकते हैं? 

बाल हर महिला की खूबसूरती का पहचान होता है और इसे सुरक्षित रखना उनकी जिम्मेदारी। लेकिन क्या आप भी इस दुविधा में है कि कौन-सा प्रोडक्टस आपकी बालों के लिए सही हो सकता है और सूर्य की रोशनी से बचा भी सकता है। तो आपको बता दें आप स्कार्फ से लेकर हेयर स्प्रे ताकि की मदद से बालों की रक्षा कर सकती हैं। जब भी आप घर से बाहर निकलें तो आप अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षित रखने वाले हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं, यह बालों की सुरक्षा करने के साथ-साथ नमी बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं। साथ ही कैप या स्कार्फ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो पूरी तरह से आपको ढकने में मदद कर सकता है। आप चाहे तो कल्चर का भी उपयोग कर सकती हैं, क्योंकि खुले बाल जल्दी और ज्यादा खराब हो सकते हैं, इसलिए इसे बांध कर ही बाहर निकले। साथ ही, आप बढ़िया कंपनी के हेयर कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो बालों में प्राकृतिक चमक बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। बालों को Sun Damage से बचाने के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या घरेलू उपाय की मदद से बालों की सुरक्षा की जा सकती है?
    +
    हां, आप कुछ घरेलू देखभाल की मदद से अपने बालों की सुरक्षा कर सकते हैं। जैसे, बाहर निकलने से पहले स्कार्फ का उपयोग करके, इसके अलावा आप हफ्ते में एक बार Diy Hair Mask का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • सूर्य की रोशनी हमारे बालों को कैसे खराब कर सकते हैं?
    +
    सूर्य से निकलने वाली हानिकारक रोशनी हमारे बालों की नमी को सोख कर इसे रूखा उआर बेजान बना सकते हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या भी हो सकती है और दोमुहें बालों की समस्या हो सकती है।
  • क्या धूप से बालों को बचाने के लिए तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है?
    +
    जी हां, Sun Protection के लिए तेल एक सुरक्षा परत के रूप में उपयोग किया जा सकता है। तेल धूप की हानिकारक यूवी किरणों से बालों को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करता है।
  • धूप से खराब हो चुके बालों को कैसे सही कर सकते हैं?
    +
    धूप से खराब हो चुके बालों को घरेलू उपाय जैसे हेयर मास्क, घर पर बने हुए तेल आदि की मदद से ठीक करने की कोशिश की जा सकती है। इसके अलावा आप अपने बालों के लिए नमीयुक्त प्रोडक्टस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।