Dust Storm ने आपका घर भी कर दिया है गंदा? तो ये विकल्प साफ-सफाई में आएंगें काम

तेज आंधी-तूफान और Hail Storm से आपके घर का कोना-कोना भी गंदगी से भर चुका है, तो ये 5 विकल्प आपकी मदद कर सकते हैं। फर्नीचर से लेकर पर्दे, दीवार, पंखे और फर्श तक को साफ करने के लिए आएंगें काम।

भयानक Dust Storm से गंदे हुए घर को इन चीजों के साथ करें साफ
भयानक Dust Storm से गंदे हुए घर को इन चीजों के साथ करें साफ

Loading...

Delhi NCR से लेकर देश के तमाम इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ ही ओला और बारिश का मौसम आए दिन देखने को मिल रहा है। जहां ओले गिरने या बारिश आने पर कीचड़ और फर्श गीला होने जैसी समस्याएं होती हैं, तो वहीं आंधी-तूफान के कारण अक्सर घरों में धूल और गंदगी की परेशानी हो जाती है। ऐसे में अगर आपका घर भी आंधी-तूफान से गंदा हो चुका है और आप इसे साफ करने के लिए कुछ तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आज के ये विकल्प आपके काफी काम आ सकते हैं। Dust Storm से गंदे हुए घर के फर्नीचर, दीवारों, पंखे, फर्श, खिड़की, दरवाजे, शीशे और अन्य सामान को आप इनके जरिए आसानी से साफ कर सकते हैं। घर में जमा धूल-मिट्टी और गंदगी को आप इनके जरिए आसानी से साफ कर सकेंगे, जिससे आपका घर हाइजनिक बनने के साथ ही देखने में भी अच्छा लगेगा। वहीं आपको बता दें, कि आप इन्हें सिर्फ आंधी-तूफान से गंदे हुए घर को साफ करने के लिए ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

किन चीजों के साथ आसानी से साफ हो सकती है घर की धूल-मिट्टी?

खराब मौसम और तेज आंधी-तूफान के कारण अगर घर के कई हिस्सों और सामान पर जमी धूल को आसानी से साफ करना चाहते हैं, तो आप कुछ खास चीजों का सहारा ले सकते हैं। अगर आप अलग-अलग तरह के फर्श, घर के हिस्सों और फर्नीचर को आसानी से साफ करना चाहते हैं, तो फिर रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर आपकी मदद कर सकता है। इसके जरिए आप धूल-मिट्टी को साफ करने के साथ ही पोछा लगाने का भी काम कर सकते हैं। वहीं घर के पंखे, ऊंचाई वाले स्थान और कोनों को सही से साफ करने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के ब्रश मिलते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करते हुए जमी हुई गंदगी और धूल को आसानी से हटाया जा सकता है। अगर घर की टेबल, कुर्सियों, अन्य फर्नीचर, खिड़की, दरवाजों या किसी डेकोर आइटम्स पर Thunder Storm के कारण काफी धूल जम गई है, तो आप डस्टिंग क्लॉथ (धूल हटाने वाले कपड़े) इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके अलावा खिड़कियों के शीशे, कांच वाली मेज या अन्य किसी शीशे के आइटम को साफ करने के लिए आपको तमाम तरह के लिक्विड मिलते हैं। इन सबके बाद बारी आती है घर के फर्श को साफ करने की, यह काम आसानी से करने के लिए आप बाल्टी वाले पोछे को इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर साफ-सफाई के लिए आप पोछे के पानी में फ्लोर क्लीनर लिक्विड भी डाल सकते हैं।

Top Five Products

  • Loading...

    ECOVACS Deebot Y1 Pro 2-in-1 Robot Vacuum Cleaner

    Loading...

    इकोवाक्स ब्रांड का यह रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर आंधी-तूफान से घर में आई धूल-मिट्टी को साफ करने के काम आ सकता है। 2-इन-1 टेक्नोलॉजी वाले इस रोबोट वेक्यूम क्लीनर से आप सूखी गंदगी को साफ करने के साथ ही फर्श पर गिरे लिक्विड को भी साफ कर सकते हैं। इसमें 6500 PA की शक्तिशाली सक्शन पावर मिलती है, जिसकी वजह से यह धूल और गंदगी के कणों को कम समय में आसानी से साफ कर देता है। इस इकोवाक्स रोबोट क्लीनर में 5200mAh दी गई है, जिससे इसे सिंगल चार्ज के बाद 320 मिनट तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका अल्ट्रा स्लिम डिजाइन किसी ऐसे स्थान की सफाई करने के लिए उपयुक्त है, जहां पर ज्यादा जगह नहीं है। यह वेक्यूम क्लीनर LI-DAR नेविगेशन और TRUEMAPPING टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसकी मदद से आप अलग-अलग कमरों के लिए इसमें मैप सेट करके बिना हाथ लगाए सफाई कर सकते हैं। वहीं इसमें कार्पेट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो कि वेक्यूम क्लीनर के फर्श से कार्पेट पर आते ही सक्शन पावर और क्लीनिंग मेथड को बदलकर बेहतर सफाई करने में मदद करती है।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Fulminare 3 in 1 Microfiber Feather Duster 4PCS Bendable & Extendable

    Loading...

    इस ब्रश सेट में आपको 4 अलग-अलग तरह के फेदर डस्टर मिलते हैं। घर के पंखे, दीवार, अन्य ऊंचे स्थानों पर जमी गंदगी और धूल को इनकी मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है। इसमें मिलने वाले माइक्रोफाइबर ब्रश को गंदा होने पर आप मशीन में भी धुल सकते हैं। वहीं इसके शटर और टीवी स्क्रीन साफ करने वाले ब्रश को आप हाथ से धुलकर साफ कर सकते हैं। इसमें डिअटेचेबल डस्टर हेड दिया गया है, जिसे अलग निकालकर आप इसमें चारों ब्रश को जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसका डंडा स्टेनलेस स्टील से बना है और इसे आप जरूरत के हिसाब से छोटा-बड़ा कर सकते हैं। इनमें मिलने वाले सभी ब्रश को आप पानी से धो सकते हैं।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Spotzero by Milton Prime Stainless Steel Wringer Spin Mop

    Loading...

    तेज आंधी-तूफान के बाद गंदी हुई घर की फर्श को आसानी से साफ करने के लिए आप इस तरह के पोछे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे बैठकर पोछा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह डंडे के साथ आता है। यह एक बकेट यानी बाल्टी के साथ आता है, जो कि दो हिस्से में बंटी हुई है। इसके एक हिस्से में पानी भरा जाता है और दूसरे हिस्से में पोछे को घुमाकर निचोड़ सकते हैं। माइक्रोफाइबर मटेरियल से बना यह पोछा Dust Storm से गंदी हुई फर्श को अच्छी तरह से साफ कर सकता है। वहीं इसकी बाल्टी में पहिए भी लगे हुए हैं, जिसकी मदद से इसे आप आसानी से एक कमरे से दूसरे में ले जा सकते हैं। इस पोछे के हैंडल को आप जरूरत के हिसाब से छोटा-बड़ा भी कर सकते हैं।

    03

    Loading...

  • Loading...

    SOFTSPUN Microfiber Super Absorbent Cloth

    Loading...

    आंधी-तूफान से सिर्फ घर की दीवारें, पंखे और फर्शन ही नहीं, बल्कि फर्नीचर, सजावट का सामान भी काफी गंदा हो जाता है। ऐसे में इन माइक्रोफाइबर मटेरियल से बने कपड़ों का इस्तेमाल करके आप धूल-मिट्टी को झाड़ने और पोछने का काम कर सकते हैं। मुलायम कपड़े से बने होने के कारण इनसे किसी सामान पर निशान नहीं पड़ेगें और साथ ही हाथों पर भी नाजुक रहेंगे। ये डस्ट साफ करने वाले कपड़े 4 के सेट में आते हैं और इनका रंग स्लेटी है। इन कपड़ों के किनारों को मुलायम सिल्क मटेरियल से बनाया गया है। इनके जरिए सूखे के साथ-साथ गीले स्थानों को भी आसानी से साफ किया जा सकता है या फिर आप चाहें तो कपड़े पर ही कोई लिक्विड डालकर सफाई कर सकते हैं।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Lizol Disinfectant Surface & Floor Cleaner Liquid

    Loading...

    घर के फर्श पर जमी धूल और गंदगी को आसानी से साफ करने के लिए इस Lizol फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ट्रिपल जर्म एक्शन वाले इस क्लीनर की मदद से आप फर्श पर मौजूद जर्म, बैक्टेरिया और वायरस को साफ कर सकते हैं। यह फ्लोर क्लीनर नए एक्टिव ब्लूम फॉर्मूला के साथ आता है, जिसकी वजह से इससे पोछा लगाने के बाद घर में एक महकती हुई खुशबू का एहसास होगा। यह फ्लोर क्लीनर उन घरों के लिए भी उपयुक्त है, जहां पर कोई पालतू जानवर है। इसके इस्तेमाल से आप साधारण पानी से पोछा लगाने के मुकाबले 10 गुना ज्यादा बेहतर सफाई कर सकते हैं। वहीं इसे आप हर तरह के फ्लोर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    05

    Loading...

आंधी-तूफान में घर को गंदा होने से किस तरह करें सुरक्षित?

अगर आप चाहतें हैं कि आपका घर आंधी-तूफान आने पर कम गंदा हो, तो आप इसके लिए कुछ सावधानियां बरत सकते हैं। इन्हें ध्यान में रखकर आप काफी हद तक अपने घर को गंदा होने से बचा सकते हैं-

  • तेज Storm के मौसम में आपको अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद करके रखने चाहिए। ऐसा करने से धूल और गंदगी सीधा आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी।
  • घर के अन्य खुले हिस्सों जैसे रोशनदान और जाल को भी इस तरह के मौसम में ढ़ककर रखना चाहिए। इससे भारी मात्रा में धूल-मिट्टी को घर अंदर आने से रोका जा सकता है।
  • खिड़कियों और दरवाजों पर पर्दों को डालकर रखें, इससे कुछ हद तक धूल को अंदर आने से रोक सकते हैं। कोशिश करें ऐसे Weather के लिए थोड़े मोटे कपड़े से बने पर्दे ही डालें।
  • घर की बालकनी से धूल को आने से रोकने के लिए आप वहां पर महीन जाली वाला जाल लगा सकते हैं या कोई हल्के कपड़े का पर्दा बनाकर भी लगा सकते हैं। इससे बालकनी से धूल सीधा घर के अंदर नहीं आएगी।
  • कोशिश करें आप समय-समय पर घर की सफाई करते रहें, ताकी आंधी-तूफान से अंदर आने वाली गंदगी किसी सामान, फर्श पर इकट्ठी ना हो। रोज सफाई करने से आपको घर को ज्यादा गंदा होने से बचा सकते हैं।

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Faq's

  • तेज आंधी-तूफान से गंदे हुए घर को कैसे साफ करें?
    +
    आंधी-तूफान के कारण घर में आई Dust और गंदगी को साफ करने के लिए आपको सबसे सामान की झाड़-पोछ करनी चाहिए। इसके बाद आप अच्छी तरह से झाड़ू लगाने के बाद फर्श पर पोछा लगाकर घर को साफ कर सकते हैं।
  • घर की धूल और गंदगी को साफ करने के लिए कौन-से टूल्स काम आ सकते हैं?
    +
    आंधी के कारण घर में आई धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए आप पारंपरिक झाड़ू-पोछे के अलावा वेक्यूम क्लीनर, डस्टिंग ब्रश, क्लॉथ, मोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके जरिए आप घर के अलग-अलग हिस्सों और सामान को आसानी से साफ कर सकेंगे।
  • धूल भरी आंधी के बाद फर्नीचर की सफाई कैसे करें?
    +
    धूल भरे Thunder Storm 2025 के बाद आप फर्नीचर को साफ करने के लिए आप वेक्यूम क्लीनर, डस्टिंग क्लॉथ या फिर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके जरिए फर्नीचर पर जमी धूल और गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है।
  • धूल से गंदी हुई फर्श को साफ करने के लिए क्या करें?
    +
    अगर तेज आंधी के कारण घर की फर्श पर धूल जम गई है, तो आप पहले झाड़ू लगाएं। इसके बाद आप किसी फ्लोर क्लीनर लिक्विड को पानी में डालकर पोछा लगा सकते हैं, इससे फर्श की धूल-मिट्टी आसानी से साफ हो सकती है।