Delhi NCR से लेकर देश के तमाम इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ ही ओला और बारिश का मौसम आए दिन देखने को मिल रहा है। जहां ओले गिरने या बारिश आने पर कीचड़ और फर्श गीला होने जैसी समस्याएं होती हैं, तो वहीं आंधी-तूफान के कारण अक्सर घरों में धूल और गंदगी की परेशानी हो जाती है। ऐसे में अगर आपका घर भी आंधी-तूफान से गंदा हो चुका है और आप इसे साफ करने के लिए कुछ तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आज के ये विकल्प आपके काफी काम आ सकते हैं। Dust Storm से गंदे हुए घर के फर्नीचर, दीवारों, पंखे, फर्श, खिड़की, दरवाजे, शीशे और अन्य सामान को आप इनके जरिए आसानी से साफ कर सकते हैं। घर में जमा धूल-मिट्टी और गंदगी को आप इनके जरिए आसानी से साफ कर सकेंगे, जिससे आपका घर हाइजनिक बनने के साथ ही देखने में भी अच्छा लगेगा। वहीं आपको बता दें, कि आप इन्हें सिर्फ आंधी-तूफान से गंदे हुए घर को साफ करने के लिए ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा की सफाई के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
किन चीजों के साथ आसानी से साफ हो सकती है घर की धूल-मिट्टी?
खराब मौसम और तेज आंधी-तूफान के कारण अगर घर के कई हिस्सों और सामान पर जमी धूल को आसानी से साफ करना चाहते हैं, तो आप कुछ खास चीजों का सहारा ले सकते हैं। अगर आप अलग-अलग तरह के फर्श, घर के हिस्सों और फर्नीचर को आसानी से साफ करना चाहते हैं, तो फिर रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर आपकी मदद कर सकता है। इसके जरिए आप धूल-मिट्टी को साफ करने के साथ ही पोछा लगाने का भी काम कर सकते हैं। वहीं घर के पंखे, ऊंचाई वाले स्थान और कोनों को सही से साफ करने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के ब्रश मिलते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करते हुए जमी हुई गंदगी और धूल को आसानी से हटाया जा सकता है। अगर घर की टेबल, कुर्सियों, अन्य फर्नीचर, खिड़की, दरवाजों या किसी डेकोर आइटम्स पर Thunder Storm के कारण काफी धूल जम गई है, तो आप डस्टिंग क्लॉथ (धूल हटाने वाले कपड़े) इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके अलावा खिड़कियों के शीशे, कांच वाली मेज या अन्य किसी शीशे के आइटम को साफ करने के लिए आपको तमाम तरह के लिक्विड मिलते हैं। इन सबके बाद बारी आती है घर के फर्श को साफ करने की, यह काम आसानी से करने के लिए आप बाल्टी वाले पोछे को इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर साफ-सफाई के लिए आप पोछे के पानी में फ्लोर क्लीनर लिक्विड भी डाल सकते हैं।