रोजाना लैपटॉप का प्रयोग करने वाले, बस एक ही सवाल से परेशान हैं और वो है कि बेहतर काम के लिए कौन-सी जनरेशन वाला लैपटॉप सही होगा? इंटेल के i5, i7 और i9 प्रॉसेसर के अलग-अलग जनरेशन के साथ आने वाले यहां बताए जा रहे बड़े ब्रांड्स के ये लैपटॉप तरह-तरह के कामों को करने के लिहाज से सही पसंद हो सकते हैं और इनमें आपको प्रीमियम से लेकर किफायती विकल्प मिल जाएंगे। जहां एक तरफ i5 प्रॉसेसर में 12वीं और 13वीं जेनरेशन वाले मॉडल्स काफी लोकप्रिय हैं तो दूसरी तरफ i7 प्रॉसेसर में 13वीं और 14वीं जेनरेशन वाले लैपटॉप्स को पसंद किया जाता है। वहीं, इंटेले के i9 प्रॉसेसर जो सबसे लेटेस्ट है उसमें आपको प्रीमियम रेंज वाले लैपटॉप मिलेंग। बड़े ब्रांड्स के ये मॉडल्स आपकी गैजट गली के लिए सही निवेश साबित हो सकते हैं।
2025 में भारत में किस जेनरेशन वाले प्रॉसेसर हैं लोकप्रिय?
भारत में वैसे तो बड़े ब्रांड्स के पास अलग-अलग प्रॉसेसर वाले लैपटॉप देखने को मिलते हैं, जिनमें अलग-अलग जेनरेशन वाले मॉडल्स मौजूद हैं। इसमें सबसे लोकप्रिय i5, i7 और i9 प्रॉसेसर के साथ आने वाले विकल्प हैं। i5 प्रॉसेसर में 3rd जेनरेशन से लेकर 14वीं जेनरेशन को इंटेल ने पेश किया था। 2025 में इस प्रॉसेसर में 12वीं और 13वीं जेनरेशन सबसे लोकप्रिय है। अगर हम बात करें i7 प्रॉसेसर की तो इसमें पहले से लेकर 14वीं जेनरेशन वाले विकल्प मौजूद हैं। इसमें 13वीं और 14वीं जेनरेशन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। i9 इंटेल का सबसे नया प्रॉसेसरे है जो अलग-अलग जेनरेशन के साथ मार्केट में उतारा गया था। इस जेनरेशन में 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं,13वीं और 14वीं जेनरेशन को यूजर्स के द्वारा काफी सराहा गया है। इन सभी प्रॉसेसर में आपको HP, Dell, लेनोवो, एसर और Asus जैसे Brands के अलग-अलग Laptops मॉडल्स मिल जाएंगे।
Top Ten Products
Acer[SmartChoice Aspire Lite 12thGen Intel Core i5-12450H Premium Laptop
यह लैपटॉप एसर ब्रांड का है जिसमें आपको 12वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i5-12450H प्रॉसेसर मिलेगा, जिसकी स्पीड 4.40 GHz तक की हो सकती है। 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले इस लैपटॉप का फुल एचडी डिस्प्ले आपको चीजों को स्प्ष्ट तरह से देखने में मदद करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ व वाईफाई के साथ-साथ 4 अलग-अलग तरह के USB पोर्ट मिल जाएंगे, जिनसे अन्य उपकरणों को कनेक्ट किया जा सकता है। 16GB RAM के साथ आने वाले इस लैपटॉप पर आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकेंगे और इसमें दी गई 512GB SSD स्टोरेज स्पेस में डेटा को स्टोर किया जा सकता है। विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला Acer Brand’s Laptop 2 बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है, जो हाई क्वालिटी साउंड का आउटपुट देंगे। वहीं, इसमें लगे 2MP के वेबकैम के साथ आसानी से वीडियो कॉल्स पर बात की जा सकती है। इसकी बैटरी लाइफ करीब 8.5 घंटे तक की है, जिस वजह से इसे सिंगल चार्ज पर लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- Aspire Lite
- ब्लूटूथ वर्जन- 5.2
- बैकलिट कीबोर्ड
- LED डिस्प्ले
- नेटिव रेजॉल्यूशन- 1920 x 1080 pixels
- बैटरी- 54 Watt Hours
- वोल्टेज- 19 Volts
- वेट- 1.7 किलोग्राम
खूबियां
- एसर के Comfy View फीचर की वजह से आंखों पर ज़ोर कम पड़ेगा।
- 2 बिल्ट इन डिजीटल माइक वीडियो कॉल्स को आसान बनाएंगे।
- 170 डिग्री के व्यूइंग ऐंगल की वजह से इसके डिस्प्ले को कमरे के हर कोने से आसानी से जेखा जा सकेगा।
- 60Hz की रिफ्रेश रेट इसे तेजी से काम करने में मदद करेगी।
कमी
- कुछ यूजर्स इसकी साउंड क्वालिटी से खुश नहीं हैं।
01
HP Victus, 13th Gen Intel Core i5-13420H, NVIDIA RTX 2050 Gaming Laptop
खासकर गेमिंग के लिहाज से डिजाइन किया गया यह लैपटॉप एचपी ब्रांड का है जिसमें आपको 13th जेनरेशन वाला इंटेल कोर i5-13420H प्रॉसेसर मिलेगा। डिस्प्ले की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए इसमें 6GB NVIDIA GeForce RTX 2050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। 15.6 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप की रिफ्रेश रेट 144Hz की है और ऐंटी ग्लेयर स्क्रीन की वजह से आंखों पर ब्लू लाइट का असर आसानी से नहीं होगा और गेमिंग का अनुभव भी बेहतर होगा। यह HP Victus लैपटॉप ब्लूटूथ व वाईफाई के अलावा 2 USB और 1 HDMI पोर्ट के साथ आता है, जिससे अलग-अलग डिवाइसेज को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। 16GB RAM के साथ आने वाले इस लैपटॉप में आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है और इसके 512GB SSD स्टोरेज स्पेस में बड़ी फाइल्स को आसानी से सेव या डाउनलोड किया जा सकता है। 720P HD कैमरा वाले इस लैपटॉप के साथ आसानी से लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो कॉल्स में शामिल हुआ जा सकता है और इसमें फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड भी आपको मिल जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- HP Laptop
- स्कैनर रेजॉल्यूशन- 1080p
- नेटिव रेजॉल्यूशन- 1920 x 1080 pixel
- डिस्प्ले टाइप- LED
- RAM मेमोरी टेक्नोलॉजी- DDR4
- माइक्रो एज डिस्प्ले
- ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
- डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड
खूबियां
- एडवांस क्वालिटी का ग्राफिक्स कार्ड 3D रेंडरिंग और डेटा प्रॉसेसिंग को बेहतर तरह से करेगा।
- अपडेटेड थर्मल्स की वजह से इसमें हीटिंग की समस्या आसानी से नहीं होगी।
- फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से इसे 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।
- 300 Nits ब्राइटनेस की वजह से डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतर होगी।
कमी
- अभी तक यूजर्स ने कोई शिकायत नहीं की है।
02
Dell G15-5530 Gaming Laptop
15.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाला यह लैपटॉप डेल ब्रांड का है जो शौकिया और पेशेवर दोनों तरह के गेमर्स के काम आ सकता है। 13th जेनरेशन वाले इंटेल कोर i5-13450HX प्रॉसेसर के साथ आने वाले इस लैपटॉप की रिफ्रेश रेट 120Hz तक की है। इस Dell लैपटॉप के प्रॉसेसर की स्पीड 4.60 GHz तक की हो सकती है, जिस वजह से आप तेजी व आसानी के साथ अपने पसंदीदा गेम्स का आनंद ले सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाईफाई के साथ-साथ 1 HDMI, 4 USB और 1 हेडफोन पोर्ट मिलेगा। विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस Laptop For Games की ऐलियनवेयर इंस्पायर्ड थर्मल डिजाइन एयरफ्लो को 20.4% तक बढ़ाने में मदद करेंगे। वहीं, इसका बेहतर कूलिंग फीचर हीटिंग की समस्या को कम करने में मदद करेगा। करीब 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आने वाले इस गेमिंग लैपटॉप में 16GB RAM दी गई है जो मल्टीटास्किंग के साथ-साथ हेवी गेम्स को भी सपोर्ट करेगा और इसकी 1TB स्टोरेज में ज्यादा-से-ज्यादा फाइल्स को स्टोर किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- डेल लैपटॉप
- मेमोरी क्लॉक स्पीड- 4800 MHz
- सिस्टम RAM टाइप- DDR5 RAM
- बिल्ट-इन माइक
- बैटरी- 56 Watt Hours
- प्रॉसेसर स्पीड- 4.6GHz
- ग्राफिक्स को प्रॉसेसर- NVIDIA GeForce RTX 3050, 6 GB GDDR6
- वोल्टेज- 110 Volts
खूबियां
- इसके US इंग्लिश ऑरेंज बैकलिट कीबोर्ड में न्यूमैरिक कीपैड भी दिया गया है।
- गेम शिफ्ट की फैन की स्पीड को बढ़ाते हुए लैपटॉप के प्रदर्शन को बेहतर करेगी।
- MS Office Home और Student 2021 जैसे सॉफ्टवेयर की लाइफटाइम वैलिडिटी
- NVIDIA GeForce RTX 3050, 6GB ग्राफिक्स कार्ड डिस्प्ले को बेहतर करेगा।
कमी
- कुछ यूजर्स इसकी बैटरी लाइफ से खुश नहीं है।
03
hp 14, 13th Gen Intel Core i7-1355U FHD Laptop
13th जेनरेशन वाले इंटेल कोर i7-1355U प्रॉसेसर के साथ आने वाला यह लैपटॉप एचपी ब्रांड का है। इस लैपटॉप के प्रॉसेसर की स्पीड 1.7GHz की है, जिसकी मदद से आप तेज प्रदर्शन और आसानी मल्टीटास्किंग का आनंद ले सकेंगे। इस HP ब्रांड के लैपटॉप में 32GB RAM दी गई है, जिस वजह से इसपर बड़े और भारी टास्क को भी आसानी से किया जा सकता है। 14 इंच के HD डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप की खासियत है कि यह पोर्टेबिलिटी और कार्यक्षमता का सही बैलेंस है। विंडोज 11 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस लैपटॉप में बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं और इसका आधुनिक इंटरफेस बिजनेस व ऑऱिस के कामों के लिहाज से सही पसंद हो सकता है। करीब 7 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आने वाले इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ व वाईफाई के अलावा आपको HDMI और USB पोर्ट भी मिल जाएंगे। वहीं, इसके HD कैमरा के साथ ऑफिस की कॉल्स व मीटिंग्स में शामिल हुआ जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- 240 G10
- USB पोर्ट- 2
- बैटरी- 7000 Milliampere Hour
- मैक्सिमम डिस्प्ले रेजॉल्यूशन- 1920 x 1080
- प्रॉसेसर काउंट- 10
- मेमोरी स्पीड- 3200 MHz
- बैकलिट कीबोर्ड
- फिंगरप्रिंट रीडर
खूबियां
- इसकी 1TB SSD स्टोरेज में काफी सारी फाइल्स को सेव किया जा सकता है।
- ऐंटी ग्लेयर स्क्रीन की वजह से आंखों पर ब्लू लाइट का असर कम होगा।
- 1.36 किलोग्राम वजन वाले इस लैपटॉप को लेकर यात्रा करने में आपक परेशानी नहीं होगी।
कमी
- अभी तक कोई नेगेटिव रिव्यू यूजर्स ने नहीं दिया है।
04
Lenovo Smartchoice IdeaPad Slim 3 13th Gen Core i7-13620H Laptop
मशहूर ब्रांड लेनोवो का यह लैपटॉप इंटेल कोर i7-13620H प्रॉसेसर के साथ आता है, जिसकी अधिकतम स्पीड 4.9GHz तक की हो सकती है। 15.3 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप की स्क्रीन की ब्राइटनेस 300Nits तक की रहेगी। इस लैपटॉप में आपको 16GB RAM मिल जाएगी, जिस वजह से इसपर मल्टीटास्किंग के अलावा हेवी सॉफ्टवेयर को भी आसानी से चलाया जा सकता है। वहीं, 512GB ऐस्केपैंडेल स्टोरेज की वजह से आप इसमें ज्यादा-से-ज्यादा फाइल्स व डेटा को स्टोर कर सकेंगे। यह Lenovo Ideapad Laptop विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इशमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम 2024 भी आपको मिल जाएगा। प्राइवेसी शटर वाले कैमरा और ड्यूअल माइक वाले इस लैपटॉप पर आसानी से ऑनलाइन मीटिंग्स में शामिल हुआ जा सकता है। हाई क्वालिटी ऑडियो के लिए इसमें आपको 2 Watts के दो स्पीकर मिलेंगे, जो डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस रहेंगे। 1.4 किलोग्राम वेट वाला यह लैपटॉप कोडिंग व प्रोग्रामिंग जैसे कामों के लिए सही पसंद हो सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- IdeaPad Slim 3
- USB पोर्ट- 3
- HDMI पोर्ट- 1
- ब्लूटूथ
- वाईफाई
- सिस्टम RAM टाइप- DDR5 RAM
- बैटरी लाइफ- 10 घंटे
- थिन ऐंड लाइट
खूबियां
- इसकी स्टोरेज स्पेस को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- इस लैपटॉप के साथ आपको 3 महीने का Xbox Game Pass सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- ऐल्यूमिनियम मटेरियल की वजह से इसकी बॉडी काफी मजबूत रहेगी।
- यह लैपटॉप TUV Low Blue लाइट सर्टिफाइड है।
कमी
- कुछ यूजर्स इसकी साउंड क्वालिटी से खुश नहीं हैं।
05
Acer Predator Helios Neo 16 Gaming Laptop
यह गेमिंग लैपटॉप एसर ब्रांड का है जिसमें आपको इंटेल कोर i7-14700HX प्रॉसेसर मिलेगा। 16 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप की ब्राइटनेस 400 nits तक की होगी और आस्पेक्ट रेशिओ 16:10 है। 170 डिग्री वाले व्यूइंग ऐंगल के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 6GB क्षमता वाला NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है, जो डिस्प्ले की क्वालिटी और प्रदर्शन दोनों को बेहतर करेगा। विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस लैपटॉप में आपको 16GB RAM मिलेगी जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिहाज से काफी बढ़िया रहेगी। इसकी 1TB SSD स्टोरेज में आप काफी सारा डेटा स्टोर करके रख सकेंगे। इसमें मिलने वाली एयरोब्लेड 3डी फैन टेक्नोलॉजी, लिक्विड मेटल थर्मल इंटरफेस और वेक्टर हीट पाइप्स के साथ, हीटिंग की समस्या आसानी से नहीं होगी। यह लैपटॉप एक सहज और अधिक इमर्सिव गेमप्ले के लिए AI-संचालित इन्हैंसमेंट्स का इस्तेमाल करते हुए, DLSS 3.5 टेक्नोलॉजी के साथ अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर करेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- Predator Helios Neo 16
- सिस्टम RAM टाइप- DDR5 RAM
- बैटरी लाइफ- करीब 6 घंटे
- मल्टी-टच टचपैड
- नेटिव रेजॉल्यूशन- 1920 x 1200 pixels
- LED डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट- 165Hz
- वोल्टेज- 230 Volts
खूबियां
- प्रीडेटर सेंस का इस्तेमाल करके गेमिंग के दौरान सटीकता के साथ कमांड किया जा सकता है।
- सिस्टम हेल्थ पर नजर रखते हुए फैन की स्पीड को सेट किया जा सकता है।
- PurifiedVoice 2.0 के साथ टीमवर्क को बेहतर बनाया जा सकता है।
- बीमफॉर्मिंग के साथ तीन-माइक्रोफोन सेटअप बाहरी शोर को म्यूट कर देता है।
कमी
- अभी तक यूजर्स ने इस लैपटॉप में कोई खामी नहीं बताई है।
06
HP Victus Gaming Laptop
यह एचपी ब्रांड का गेमिंग लैपटॉप है जिसमें आपको 10 कोर वाला 12वीं जेनरेशन का इंटेल कोर i7-12650H प्रॉसेसर मिलेगा। 24M L3 कैशे और 16 थ्रेड्स के साथ आने वाले इस प्रॉसेसर के साथ बढ़िया स्पीड और कार्यक्षमता का अनुभव होगा। इसके अपडेटेड थर्मल्स लैपटॉप को हीटिंग की समस्या से बचाने में मदद करेंगे। डिस्प्ले की क्वालिटी और प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए इस HP Victus लैपटॉप में 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। 16GB RAM के साथ आने वाले इस लैपटॉप पर बिना लैगिंग की समस्या के साथ पसंदीदा गेम्स का आनंद लिया जा सकता है। वहीं, 1TB SSD स्टोरेज स्पेस की वजह से इसमें पसंदीदा गेम्स को डाउनलोड भी किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ-साथ आपको 3 USB और 1 HDMI पोर्ट भी मिल जाएगा। विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस लैपटॉप के डिस्प्ले की साइज 15.6 इंच है। इसमें आपको ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग के लिए 720P HD कैमरा मिल जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- 15-fa0187TX
- RAM मेमोरी टेक्नोलॉजी- DDR4
- मेमोरी क्लॉक स्पीड- 4.7 GHz
- प्रॉसेसर स्पीड- 4.7 GHz
- बैटरी लाइफ- करीब 8 घंटे 30 मिनट
- बैकलिट कीबोर्ड
- बैटरी- 70 Watt Hours
- ऐंटी ग्लेयर स्क्रीन
खूबियां
- 144Hz की रिफ्रेश रेट और 9ms के रिस्पॉन्स टाइम की वजह से प्रदर्शन बेहतर होगा।
- फास्ट चार्जिंग फीचर की वजह से इसे 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।
- टीम गेमिंग सेशन के दौरान बेहतर बातचीत के लिए B&O माइक्रोफोन और ऑडियो जैसे फीचर्स काम आएंगे।
- इस लैपटॉप को रीसाइकिल किए हुए मटेरियल से बनाया गया है।
कमी
- अभी तक यूजर्स ने कोई बड़ी खामी नहीं बताई है।
07
Dell Inspiron 3530 Thin & Light Laptop
पतली और हल्की डिजाइन वाला यह लैपटॉप डेल ब्रांड का है जिसमें आपको इंटेल का i7-1355U प्रॉसेसर मिलेगा और इसकी स्पीड 5.00GHz तक की है। 15.6 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए आपको 3 USB पोर्ट, 1 HDMI पोर्ट और 1 हेडसेट जैक मिलेगा। इस लैपटॉप की रिफ्रेश रेट 120Hz तक की है और स्क्रीन की ब्राइटनेस 250 Nits है। विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह लैपटॉप 16GB RAM के साथ आता है जिसपर आसानी से मल्टीटास्किंग या कोडिंग जैसे काम किए जा सकते हैं। वहीं, इसकी 512GB SSD स्टोरेज स्पेस में बड़ी फाइल्स व डेटा को सेव किया जा सकता है। यह ब्रांडेड डेल लैपटॉप 2 ट्यून्ड स्पीकर्स के साथ आता है, जिनकी मदद से आप हाई क्वालिटी ऑडियो का आनंद ले सकेंगे। वहीं, इसकी लिफ्ट हिंज के साथ आपको एक सही टाइपिंग ऐंगल भी मिल जाएगा। इस लैपटॉप के अडैपिटव थर्मल्स हीटिंग की समस्या को कम करेंगे।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- Inspiron
- स्कैनर रेजॉल्यूशन- 1080p
- नेटिव रेजॉल्यूशन- 1920 x 1080 pixels
- LED डिस्प्ले
- RAM मेमोरी टेक्नोलॉजी- DDR4
- मेमोरी स्पीड- 2666 MHz
- बैटरी- 54 Watt Hours
- इंटेल UHD ग्राफिक्स कार्ड
खूबियां
- फास्ट चार्जिंग फीचर की मदद से आप इसे 1 घंटे में 80% तक चार्ज कर सकेंगे।
- डेल कम्फर्ट व्यू फीचर आंखों पर ब्लू लाइट के असर को कम करेगा।
- FHD कैमरा के साथ वीडियो कॉल्स पर आसानी से बात की जा सकती है।
- बड़े टचपैड की वजह से लैपटॉप को ऑपरेट करना आसान हो जाएगा।
कमी
- अभी यूजर्स ने कोई बड़ी कमी नहीं बताई है।
08
Lenovo IdeaPad Pro 5 Laptop
यह लैपटॉप लेनोवो ब्रांड का है जिसमें आपको intel Evo Core Ultra 9 185H प्रॉसेसर मिलेगा, जिसकी अधिकतम स्पीड 5.1Ghz तक की है। बेहतर प्रदर्शन और स्पीड के लिए इसमें आपको 32GB RAM मिल जाएगी और इसकी 1TB SSD स्टोरेज को आप आसानी से 2TB तक बढ़ा सकेंगे। डिस्प्ले और प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए इसमें इंटिग्रेटेड Intel Arc Graphics कार्ड दिया गया है। 16 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप की रिफ्रेश रेट 120hz की और ब्राइटनेस 400nits की है। विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले लेनोवो के इस आइडियापैड प्रो5 लैपटॉप के ऐंटीग्लेयर डिस्प्ले की वजह से आपकी आंखों पर ब्लू लाइट का असर कम होगा। करीब 5 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आने वाले इस लैपटॉप को रैपिड चार्ज फीचर के साथ 15 मिनट में 2 घंटे तक चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में आपको वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ-साथ 4 USB और 1 HDMI पोर्ट मिलेगा। डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस इस लैपटॉप के 2Watts के 2 स्पीकर बढ़िया क्वालिटी वाले ऑडियो का अनुभव कराएंगे।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- IdeaPad
- 5G कनेक्टिविटी
- बैकलिट कीबोर्ड
- ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 11 होम
- इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड
- प्राइवेसी शटर वाला कैमरा
- इंटेलिंजेंट पावर और स्मार्ट पावर कूलिंग
- अल्ट्रा पोर्टेबल
खूबियां
- बटनलेस ग्लास सर्फेस वाला मल्टी-टच टचपैड इसे आसानी से ऑपरेट करने में मदद करेगा।
- फेशिअल रिक्गॉनिशन फीचर के साथ इसपर स्मार्ट तरह से लॉगिन किया जा सकता है।
- इन्हैंस्ड थर्मल परफॉर्मेंस के साथ लैपटॉप का प्रदर्शन भी बेहतर होगा।
- इसके सात 3 महीने का Xbox Game Pass सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
कमी
- अभी तक कोई नेगेटिव रिव्यू नहीं आया है।
09
ASUS Vivobook S 15 OLED, 16:9,Core i9-13900H Processor 2.6 GHz,Light Laptop
यह लैपटॉप आसुस ब्रांड का है जिसमें आपको Intel Evo Core i9-13900H प्रॉसेसर मिलेगा और इसकी स्पीड 2.6 GHz तक की है। 15.6 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 16GB RAM मिलेगी, जिसकी मदद से आप अपनी कार्यक्षमता और रचनात्मक्ता को बढ़ा सकते हैं। वहीं, इसकी 512GB SSD स्टोरेज की वजह से ज्यादा डेटा भी इसमें स्टोर किया जा सकता है। इसमें मिलने वाले Intel Iris Xᵉ Graphics कार्ड की वजह से डिस्प्ले की क्वालिटी और प्रदर्शन दोनों बेहतर होंगे। कनेक्टिविटी के लिए इस Laptop By Asus में आपको वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ-साथ 1 HDMI और 2 USB पोर्ट मिल जाएंगे। फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आने वाले इस लैपटॉप को 49 मिनट में 60% तक चार्ज किया जा सकता है। वेब कैम की मदद से ऑनलाइन क्लासेज या मीटिंग्स में शामिल हुआ जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
- मॉडल- ASUS Vivobook S 15 OLED
- स्कैनर रेजॉल्यूशन- 2880 x 1620
- डिस्प्ले टेक्नोलॉजी- OLED
- RAM मेमोरी टेक्नोलॉजी- Lpddr 5
- बैटरी- 75 Watt Hours
- बैकलिट कीबोर्ड
- फिंगरप्रिंट सेंसर
- वेट- 1.6 किलोग्राम
खूबियां
- 600 nits की ब्राइटनेस की वजह से डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतर होगी।
- 0.2 ms का रिस्पॉन्स टाइम प्रदर्शन को बेहतर बनाएगा।
- लाइवेट डिजाइन की वजह से इसे लेकर यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी।
- ऑफिस के काम या डिजाइनिंग के लिए यह लैपटॉप सही विकल्प हो सकता है।
कमी
- फिलहाल कोई कमी यूजर्स ने नहीं बताई है।
10
क्या है i5 प्रॉसेसर की खासियतें?
इंटेल के i5 प्रॉसेसर को उनके शानदार प्रदर्शन और क्षमता के सही संतुलन के लिए जाना जाता है। इस प्रॉसेसर वाले लैपटॉप पर आसानी से एकसाथ कई काम (मल्टीटास्किंग) किए जा सकते हैं और इसकी तेज स्पीड के साथ आपकी रचनात्मक्ता और कार्यक्षमता दोनों बढ़ सकती है। इस प्रॉसेसर में मिलने वाली ड्यूअल चैनल मेमोरी डेटा का तेजी से आदान-प्रदान करने में मदद करेगी। दफ्तर के सामान्य काम, स्कूल के बच्चों की पढ़ाई, मनोरंजन या वीडियो कॉलिंग जैसे कामों के लिए ये प्रॉसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है। एचपी लैपटॉप के अलावा आपको डेल, लेनोवो, एसर और आसुस जैसे ब्रांड्स के पास भी इनके विकल्प मिल जाएंगे।
किन कामों के लिए i7 प्रॉसेसर को किया जाता है पसंद?
इंटेल कोर i7 प्रॉसेसर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, जिनमें हाई क्लॉक स्पीड, ज्यादा कोर और मल्टीटास्किंग के लिए हाइपर-थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी दी जाती है। ये प्रॉसेसर आमतौर पर ऐसे लैपटॉप में होता है जिन्हें पेशवर गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट, डिजाइनिंग या कोडिंग जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन लैपटॉप्स के साथ आप एक साथ कई टैब्स पर आसानी से काम कर सकेंगे और अपनी बढ़िया स्पीड के साथ ये आपके काम करने की गती को भी बढ़ा सकते हैं। इंटेल कोर i7 प्रोसेसर वाले लैपटॉप हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनमें एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे कामों को बेहतर तरह से करने में मदद मिलती है।
क्यों लोग इंटेल i9 प्रॉसेसर पर करते हैं भरोसा?
इंटेल कोर i9 प्रॉसेसर अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। इनमें आपको हाई कोर व थ्रेड काउंट, तेज क्लॉक स्पीड, ज्यादा कैशे साइज और तेज मेमोरी स्पीड मिलेगी, जिनकी मदद से आपके काम काफी बेहतर तरह से हो सकते हैं। इसके अलावा i9 प्रॉसेसर वाले लैपटॉप में अन्य आधुनिक फीचर्स और टेक्नोलॉजी का मिश्रण मिलता है, जो काम और थर्मल कंडीशन के हिसाब से लैपटॉप के प्रदर्शन को सही बनाने में मदद करते हैं। इस प्रॉसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप को गेमिंग, कंटेंट क्रिएशन, फिल्म एडिटिंग और कोडिंग जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे काम जिनमें तेज स्पीड वाला प्रॉसेसर और आधुनिक फीचर्स की आवश्यक्ता होती हैं, उनके लिए यह प्रॉसेसर सही विकल्प हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
गेमिंग Monitor का करना है चुनाव? तो यहां सही जानकारी लेने के साथ देखें विकल्प
गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग के लिए सही हो सकते हैं Dell i5 Laptop, जानें क्या हैं खास फीचर्स
किस Laptop Company पर भरोसा कर सकते हैं Coders? देखिए विकल्प
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।