एंटरटेनमेंट के लिए स्मार्ट टीवी एक अच्छा विकल्प है। मगर बाजार में मौजूद ढेरों ऑप्शन्स के बीच ये पता लगा पाना कि, सबसे अच्छी स्मार्ट टीवी कौन सी है? अक्सर लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालांकि, आजकल ब्रांड्स अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग फीचर्स और प्राइस रेंज में कई सारे स्मार्ट टीवी के ऑप्शंस पेश कर रहे हैं। कुछ में आपको अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी मिलती है, तो किसी का साउंड सिस्टम दमदार होता है।
कई स्मार्ट टीवी लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स पेश करते हैं, तो कई में आपको गेमिंग के लिए eARC और ALLM सर्विस मिल जाती है। लेकिन आज यहां हम बात करने वाले हैं, उन बेहतरीन मॉडल्स की, जिनमें आपको लगभग वो खूबियां मिल जाती हैं, जो एक स्मार्ट टीवी के लिए आवश्यक है। अनलिमिटिड स्ट्रीमिंग सर्विस से लेकर स्क्रीन शेयरिंग तक की सुविधा आपको इन स्मार्ट टीवी में मिल जाती है।
मशहूर स्मार्ट टीवी ब्रांड्स
स्मार्ट टीवी की दुनिया में कई मशहूर ब्रांड्स हैं, जो अपने एडवांस फीचर्स और बेहतरीन कस्टमर सर्विस के लिए जाने जाते हैं। सैमसंग, एलजी, सोनी, टीसीएल और Mi जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और किफायती कीमतों के कारण ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। सैमसंग अपनी 4K डिस्प्ले के लिए मशहूर है, जबकि एलजी के स्मार्ट टीवी में WebOS की खूबी मौजूद है। Sony TV में बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी मिलती है, तो वहीं टीसीएल और Mi अपने बजट फ्रेंडली ऑप्शन्स के लिए जाने जाते हैं। ये Brands अलग-अलग जरूरतों और बजट को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स डिजाइन करते हैं। इसके अलावा, इनके पास एलईडी, ओएलईडी, क्यूएलईडी जैसी अलग-अलग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वाले विकल्प भी मिलते हैं। अगर आपको बजट की दिक्कत नहीं है, तो प्रीमियम रेंज में आने वाले Sony, Samsung या LG के स्मार्ट टीवी आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वहीं अफॉर्डेबिलिटी और एडवांस्ड फीचर्स दोनों की चाहत रखते हैं, तो टीसीएल और Mi जैसे ब्रांड्स के पास बेहतर विकल्प मिल जाएंगे।
कौन से फीचर्स बनाते हैं टीवी को स्मार्ट?
हर Smart TV के कुछ खास फीचर्स होते हैं, जो कि इन्हें एक आम टेलीविजन से अलग और खास बनाते हैं, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
- स्मार्ट टीवी में वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा होती है, जिससे आप यूट्यूब, Netflix और Amazon प्राइम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वॉयस असिस्टेंट फीचर जैसे गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा आपको स्मार्ट टीवी में मिल जाता है, जिससे इन्हें कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
- स्मार्ट टीवी में आप गेमिंग भी कर सकते हैं, जिसके लिए हाई एंड ग्राफिक्स प्रोसेसर, eARC और ALLM सर्विस, वेरिएबल रिफ्रेश रेट जैसी खूबियां भी मिल जाती हैं।
- मिररिंग और कास्टिंग जैसे फीचर्स भी आपको स्मार्ट टीवी में देखने को मिलते हैं, जिनसे आप अपने फोन या लैपटॉप की स्क्रीन को टीवी पर शेयर कर सकते हैं।
- 4K और 8K जैसी हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले भी स्मार्ट टीवी का अहम हिस्सा है।
इसके अलावा, कई इनबिल्ट ऐप्स, और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी का विकल्प भी स्मार्ट टीवी में दिया जाता है।
स्मार्ट टीवी के कुछ बेहतरीन विकल्प
65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच की स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी के बारे में यहां आपको विस्तार से बताया गया है। इन स्मार्ट टीवी में आपको 4K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल जाती है। पिक्चर क्वालिटी के साथ-साथ इनकी साउंड क्वालिटी भी काफी क्लियर और क्रिस्प है। इसके साथ ही, आप देश-विदेश के कंटेंट का मजा इनमें ओटीटी एप्स डाउनलोड करके ले सकते हैं। हाई रिफ्रेश रेट वाले ये सभी स्मार्ट टीवी विजुअल्स को ब्लर नहीं होने देते हैं। गेमिंग के लिए भी ये स्मार्ट टीवी उपयुक्त हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।