घर बैठकर सिनेमा देखने से लेकर अपना पसंदीदा गेम बड़ी स्क्रीन पर खेलने के लिए टीवी से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता है। वहीं, आजकल तो स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथआने वाले तमाम टीवी विकल्प भी बाजार में मौजूद हैं। ऐसे में जब बात हो, भारत में मिलने वाले अच्छे टीवी की तो कुछ चुनिंदा विकल्पों को ही इस सूची में शामिल किया जा सकता है। जी हां, हजारों विकल्पों के बीच से यहां 5 ऐसे ब्रांड के टीवी शामिल किए गए हैं, जो मनोरंजन की दुनिया में लाखों उपभोगताओं द्वारा पसंद किए जाते हैं। ये टीवी अपनी नई टेक्नोलॉजी, बेहतर स्क्रीन गुणवत्ता और दमदार साउंड के कारण आपके मनोरंजन का मजा और भी बढ़ा सकते हैं। वहीं, आपके छोटे से लेकर बड़े कमरे तक के लिए इन स्मार्ट टीवी में अलग-अलग आकार के स्क्रीन जैसे कि- 55, 65 और 50 इंच तक के विकल्प भी मिल जाते हैं। इस सूची में सोनी और सैमसंग जैसे मशहूर ब्रांड के साथ ही आप TCL, तोशिबा और LG के टीवी भी देख सकते हैं। इनकी कीमतें एक-दूसरे से परस्पर भिन्न हैं, जिस वजह से आप इन्हें अपने बजट के अनुसार ले सकते हैं। ये स्मार्ट टीवी वायरलेस कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल, गेम मेन्यू, 4K रिजॉल्यूशन, तेज रीफ्रेश रेट और साथ ही आसान ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। वहीं, ऐसे ही तमाम प्रोडक्ट्स की जानकारी गैजेट गली पर मिल सकती है।
ये 5 ब्रांड भारत में क्यों पसंद किए जाते हैं?
सोनी, सैमसंग, टीसीएल, एलजी और तोशिबा, इन 5 ब्रांड के टीवी को कई उपयोगकर्ता पसंद करते हैं। वजह है इनकी, टेक्नोलॉजी, गुणवत्ता और ग्राहक सहायता। हालांकी, ये ब्रांड अपनी कुछ और खासियतों के कारण भी मशहूर हैं, क्योंकि इनमें कुछ खास फीचर्स भी मिलते हैं-
- Sony Bravia- गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला यह टीवी अपनी दमदार डिस्प्ले क्वालिटी के लिए जाना जाता है। इसमें हर एक सीन को साफ, बेहतर रंग और मोशन के साथ प्रदर्शित करने के लिए 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन के अलावा लाइव कलर और मोशनफ्लो जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, इसमें अलग से गेम मेन्यू भी दिया जाता है, जो कि टीवी पर बेहतर प्रदर्शन के साथ गेम खेलने के लिए शानदार है। इनमें डॉल्बी ऑडियो के साथ आने वाले स्पीकर भी मिलते हैं, जो साउंड क्वालिटी को दमदार बनाते हैं।
- Samsung- सैमसंग ब्रांड का D सीरीज ब्राइटर क्रिस्टल 4K TV एचडीआर सपोर्ट और मेगा कंट्रास्ट के साथ आता है, जिसकी वजह से टीवी गहरे और रंगीन विजुअल्स सफाई के साथ देखे जा सकते हैं। यह टीवी फिल्ममेकर मोड के साथ आता है, जो घर बैठे सिनेमैटिक विजुअल अनुभव देता है। वहीं, इसमें स्मार्टथिंग्स हब सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप टीवी के जरिए घर की स्मार्ट डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं। यह सैमसंग स्मार्ट टीवी बाउंडलेस स्क्रीन के साथ आता है, जिसकी वजह से चौड़ा और बेहतर व्यूइंग अनुभव मिल सकता है।
- TCL- मैटेलिक बैजल-लेस सीरीज का टीसीएल 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी पतले डिजाइन के कारण पसंद किया जाता है। इसमें मिलने वाला AiPQ प्रोसेसर स्थिर और हाई-क्वालिटी का 4K कंटेंट डिलीवर करता है। इसमें बेहतर साउंड अनुभव के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ ही इंटेलिजेंट साउंड मोड्स भी मिलते हैं। इसके अलावा, यह स्मार्ट टीवी मल्टीपल आई केयर फीचर के साथ आता है, जो आपकी आंखों की सेहत का ख्याल रखता है।
- LG- स्लिम डिजाइन और 4K अपस्केलर के साथ आने वाला एलजी UR75 सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी कम क्वालिटी वाले कंटेंट को भी 4K में डिलीवर करता है। इस टीवी में गेम ऑप्टीमाइजर मिलता है, जो तेज भागने वाले सीन को भी बेहतर क्वालिटी के साथ प्रदर्शित करते हुए गेमिंग का मजा दे सकता है। इसमें AI ThinQ सपोर्ट मिलता है, जो इंटेलिजेंट वॉइस-एक्टिवेटेड कंट्रोल के जरिए इंटरैक्टिव अनुभव को बढ़ाता है।
- TOSHIBA- QLED टेक्नोलॉजी से लैस तोशिबा M550NP सीरीज 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट गूगल टीवी 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ गहरी चमक और रंग वाले विजुअल्स प्रदर्शित करता है। इसमें डॉल्बी विजन के साथ ही AI पिक्चर ऑप्टीमाइजर भी मिलता है, जो सीन के हिसाब से उसके रंग, मोशन और चमक को इंटेलिजेंट तरीके से कंट्रोल करता है। यह Smart TV गेम मोड और ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ आता है, जिस वजह से आप बेहतर स्पीड और क्लेरिटी के साथ टीवी पर ही गेम खेल सकते हैं।