40,000 के बजट में एक शानदार लैपटॉप ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 40 हजार से कम कीमत में आने वाले लैपटॉप्स खासतौर पर हल्के कामों या फिर स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किए जाते हैं। साथ ही पर्सनल यूज के लिए भी ये लैपटॉप्स सही रहते हैं, जिनमें आप मूवीज देखने से लेकर डेटा शीट बनाने जैसे काम कर सकते हैं। इन लैपटॉप्स में ज्यादातर Intel Core i3 या AMD Ryzen 3 जैसे प्रोसेसर मिल जाते हैं, जो आपके डेली टास्क्स को स्मूदली हैंडल करने की क्षमता रखते हैं।
ऑनलाइन क्लास अटेंड करने से लेकर ऑफिस के लिए कोई प्रेजेंटेशन तैयार करने तक का काम यहां दिए गए ASUS, MSI, Dell, HP और Acer जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप्स में पूरा कर सकेंगे। हल्के-फुल्के ग्राफिक वर्क को भी यह बजट लैपटॉप्स सपोर्ट करते हैं। साथ ही, अपनी 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज की वजह से ये तेजी से बूट होते हैं और फाइल्स भी जल्दी लोड करने में मदद करते हैं। ध्यान रहें, ये बेस्ट लैपटॉप अंडर 40000 की कोई आधिकारित लिस्ट नहीं है। यहां जिन ब्रांड्स या मॉडल्स के अलावा, अगर आपको कोई अन्य प्रोडक्ट पसंद आता है, तो हम आपकी पसंद से सहमित रखते हैं।
स्टूडेंट्स के लिए क्यों उपयुक्त हैं 40,000 वाले ये लैपटॉप्स?
वैसे तो लैपटॉप की जरूर हर किसी को पड़ती है, मगर 40,000 के बजट में मिलने वाले लैपटॉप्स स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं। दरअसल स्टूडेंट्स को ज्यादातर ऑनलाइन क्लासेज या प्रोजक्ट बनाने के लिए लैपटॉप्स की जरूरत होती है। इसके लिए, ज्यादा एडवांस्ड और प्रीमियम लैपटॉप की जरूरत नहीं पड़ती। वहीं स्टूडेंट्स का बजट भी लिमिटिड होता है, इस वजह से वे अक्सर फीचर्स से ज्यादा लैपटॉप की अफोर्डेबिलिटी पर फोकस करते हैं। साथ ही, स्टूडेंट्स को अक्सर ऐसा लैपटॉप चाहिए होता है, जो लाइटवेट हो, ताकि आसानी से कैरी किया जा सके और बैटरी बैकअप भी अच्छा दे। इस बजट के लैपटॉप्स में आपको 5-7 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इसके अलावा, इनमें प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज और ऑफिस टूल्स भी होते हैं, जिससे स्टूडेंट्स को अपने कॉलेज आदि से जुड़े काम करने में मदद होती है। इनकी डिस्प्ले क्वालिटी भी ठीक-ठाक होती है, जिस पर फ्री टाइम में स्टूडेंट्स मूवीज भी देख सकते हैं। इन्हीं सब कारणों की वजह से 40,000 रूपये वाले लैपटॉप्स स्टूडेंट्स के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।
लैपटॉप में 8GB RAM का क्या फायदा है?
लैपटॉप की RAM उसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में अहम रोल निभाती है। 8GB RAM न केवल आपके डेली टास्क्स को आसानी से मैनेज करती है, बल्कि मल्टीटास्किंग और स्मूद परफॉर्मेंस भी देती है। 8GB RAM Laptop में आप एक साथ कई काम कर सकते हैं, जैसे ब्राउजर में 10-12 टैब खोलना, वीडियो स्ट्रीम करना, डॉक्यूमेंट एडिट करना, और बैकग्राउंड में अन्य एप्लिकेशन चलाना। साथ ही, लैपटॉप की 8 जीबी रैम फोटो एडिटिंग या वीडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर को स्मूदली रन करने में भी मदद करती है। यहां तक कि लाइट गेमिंग के लिए भी लैपटॉप में कम से कम 8GB रैम का होना तो आवश्यक है।
40,000 की रेंज में आने वाले कुछ लैपटॉप्स के विकल्प।
40 हजार रुपये के अंदर आने वाले बजट लैपटॉप की बात करें तो, मार्केट में कई ऑप्शन्स मौजूद हैं, जिनमें से कुछ के बारे में यहां बताया गया गया है। इस रेंज में आपको ASUS वोवोबुक 15, MSI मॉर्डन 14, Dell Inspiron 15, HP लैपटॉप 255 G9 (2024), Acer एस्पायर 3 जैसे विकल्प मिल जाएंगे। इन सभी लैपटॉप्स की अलग-अलग खूबियां हैं, जिनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है। ये सभी लैपटॉप्स 8GB RAM के साथ आते हैं, जिससे आपको स्मूद परफॉर्मेंस के साथ काम तेजी से निपटाने में मदद मिल सकती है।