बिहार के गया में स्थित बोधगया, बुद्ध भगवान के लिए सबसे खास माना जाता है। यह जगह बुद्ध भगवान को मानने वालों के अच्छी जगह है। बुद्ध जयंती के अवसर पर यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। हालांकि, कई लोग है जो मंदिर के नियमों के बारे में नहीं जानते।
इसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मंदिर को महान जागृति मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बोधगया को इस मंदिर के नाम से ही सबसे खास माना जाता है। इस मंदिर ने शहर में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। यहां आपको बुद्ध भगवान का एक विशाल मंदिर भी देखने को मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको महाबोधि मंदिर दर्शन के लिए जा रहे लोगों को कुछ यात्रा टिप्स बताएंगे।
महाबोधि मंदिर में इन बातों का रखें ध्यान
- ध्यान रखें कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन नहीं ले जाया जा सकता। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो तस्वीरें और वीडियो न बनाएं। आपको प्रवेश द्वार पर लॉकर में फोन छोड़ना होगा।
- इस मंदिर के परिसर सबसे जरूरी और पूजनीय हिस्सा माना जाता है। माना जाता है कि यहां पर ही गौतम बुद्ध ने पूर्णिमा की रात को ज्ञान प्राप्त किया था।
- जो लोग अपने कैमरे को परिसर में ले जाना चाहते हैं, वे केवल 100 रुपये का भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं।
- मंदिर परिसर में खाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इस जगह को सबसे पवित्र जगह माना जाता है।
- मंदिर में साधु ध्यान करने और अपनी इंद्रियों को शांत करने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे बैठते हैं। इसलिए आप यहां शोर न मचाएं।
महाबोधि मंदिर का समय
- बोधगया बिहार की राजधानी पटना से लगभग 3 घंटे की दूरी पर है।
- मंदिर हर दिन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।
- मंदिर में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है। लेकिन कैमरा लेकर जाने के लिए 100 रुपये देने होंगे।
- वीडियो कैमरों के लिए 300 रुपये लेते हैं।
- ध्यान पार्क में जाने के लिए भी आपको अलग से शुल्क देना होगा।
- यह मंदिर भारत के फेमस मंदिर में से एक है।
कैसे जाएं महाबोधि मंदिर के दर्शन करने
- हवाई अड्डा- बोधगया में स्थित इस मंदिर के निकटतम हवाई अड्डा करीब 17 किलोमीटर दूर है। गया में स्थित हवाई अड्डे तक के लिए आप टिकट ले सकते हैं। यहां से आप सीधे टैक्सी लेकर आ सकते हैं। महाबोधि मंदिर गया हवाई अड्डे से करीब 25 मिनट के ड्राइव से पहुंच सकते हैं।
- ट्रेन से कैसे पहुंचे- गया जंक्शन मंदिर के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन मुख्य शहर से लगभग 13 किमी दूर है। एक बार जब आप रेलवे स्टेशन पर उतर जाएंगे, तो आपको आसानी से एक टैक्सी या ऑटो मिल जाएंगे। आप मात्र 30 मिनट की ड्राइव से यहां पहुंच जाएंगे।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों