उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान इस समय लगता है, पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। भले ही हाल ही, में उत्तराखंड में कई जगहों पर हुई बारिश से पहाड़ खिसकने और जलभराव की खबरें सुनने को मिली हो। लेकिन जिम कॉर्बेट में पर्यटकों की कमी नहीं देखी जा रही है। इस उद्यान की स्थापना 1936 में हुई थी। पहले इसका नाम रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान था। लेकिन इसके बाद इसका नाम बदलकर जिम कॉर्बेट रख दिया गया। 330 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। अगर आप भी छुट्टियों में अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह बड़ी खबर जान लें।
Jim Corbett में सफारी को लेकर क्या है बड़ा अपडेट (Jim Corbett National Park News)
यह उद्यान 580 के करीब पक्षियों और प्रजातियों का घर है। यहां आपको हाथी, चीतल, सांभर हिरण, बाघ, नीलगाय, घड़ियाल, किंग कोबरा, मुंटजैक और जंगली सूअर जैसे कई जानवर देखने को मिल जाएंगे। यही कारण है कि केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी अगर भारत घूमने आए हैं, तो यहां सफारी का मजा जरूर उठाते हैं, लेकिन बता दें कि जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि यह पूरी तरह से फुल हो चुका है। 31 मई तक जिम कॉर्बेट पार्क पूरी तरह से पैक है।
- इन दिनों पर्यटकों को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाघिन पारो और उसके बच्चों को देखने के लिए लोग पागल हो गए हैं।
- एक बाघिन और उसके तीन युवा शावक उद्यान में आकर्षक का केंद्र बन गए हैं। इन दिनों अक्सर पारो को उनके युवा शावक के साथ जंगल में पर्यटक देख पा रहे हैं। यही कारण है कि लोग ज्यादा से ज्यादा जिम कॉर्बेट जा रहे हैं।
- बाघिन के बच्चों की उम्र लगभग डेढ़ से दो साल की बताई जा रही है। यही कारण है कि लोगों को यह बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।यहभारत के फेमस नेशनल पार्कमें से एक है।
सफारी करने का नहीं मिल पा रहा है मौकै (Jim Corbett National Park Safari Booking)
कई पर्यटकों को यहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। क्योंकि, सफारी के लिए गाड़ियां फुल हो जा रही है। यहां पर डे सफारी भी 31 मई तक पहले ही बुकिंग करवाकर फुल हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी यहां यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाकर अपनी जगह बुक कर सकते हैं। यह भारत मेंयहसफारी के लिए अच्छी जगहमें से एकहै।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों