herzindagi
karva chauth famous place in delhi

Karwa Chauth की शाम पत्नी को कराएं फ्रेश महसूस, घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये पार्क

आज के इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे पार्क की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां एक बार गए तो आपका बार-बार जाने का मन होगा।
Editorial
Updated:- 2023-09-11, 11:21 IST

करवाचौथ पर महिलाएं अपने पति के लिए पूरे दिन भूखी रहती हैं। इसलिए उन्हें शाम होने तक काफी लो महसूस होने लगता है। ऐसे समय पर पति के लिए यह जरूरी है कि वह उन्हें स्पेशल फील करवाएं। पूरा दिन घर में रहने पर पत्नी का मन चिड़चड़ा हो सकता है।

भूखे पेट रहने की वजह से महिलाओं को करवा चौथ का दिन काफी लंबा भी महसूस होता है। इसलिए आप अपनी पत्नी का मन भटकाने और फ्रेश फील करवाने के लिए उन्हें पार्क घुमाने ले जा सकते हैं। बाहर जाने पर पत्नी को काफी अच्छा लगेगा। 

इंद्रप्रस्थ पार्क (Indraprastha Park)

indraprasth  in delhi to visit  karva chauth

दिल्ली में इस पार्क को IP पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यह पार्क कप्लस के लिए ज्यादा फेमस है। आप अपनी पत्नी को करवाचौथ की शाम यहां घुमाने ले जा सकते हैं। पेड़-पौधों से भरे इस पार्क में आकर आपकी पत्नी को काफी अच्छा लगेगा।

यहां पार्क में एंट्री के लिए कोई फीस नहीं लगती। इसके अलावा आप यहां केवल फोन से ही फोटो ले सकते हैं, कैमरे से फोटो लेना वर्जित है। पार्क तक पहुंचने के लिए आप मेट्रो या कैब का चुनाव कर सकते हैं। इंद्रप्रस्थ पार्क से लगभग 1.0 किलोमीटर की दूरी पर हज़रत निज़ामुद्दीन मेट्रो स्टेशन है। 

  • कहां है इंद्रप्रस्थ पार्क?- ईस्ट दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर स्थित है। 
  • IP पार्क के खुलने का समय- यहां आप सुबह 6 बजे से शाम 7 बजकर 15 मिनट तक घूम सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth: करवा चौथ पर अगर पत्नी को लेकर गए ऐसी जगह, तो हो सकता है घर में महाभारत

 

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज (The Garden of Five Senses)

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज पार्क भी कपल्स के लिए काफी फेमस है। इस पार्क में आपको पानी के शानदार पूल, फूलों के बगीचे और हरे-भरे पेड़ पौधे का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। इस पार्क की खासियत यह है कि यहां पूरे साल में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। (पत्नी के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह)

  • पार्क खुलने का समय- 9 बजे से शाम 5:30 
  • पार्क एंट्री फीस- 20 रुपये

इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth: इस करवा चौथ अपनी पत्नी को लेकर जाएं डिनर डेट पर, ये हैं दिल्ली एनसीआर की बेस्ट जगहें

 

सुंदर नर्सरी( Sunder Nursery) 

The Garden of Five Senses

सुंदर नर्सरी में कई गार्डन, तलाब और एतिहासिक मॉन्‍यूमेंट्स है। यहां आपको मकबरे और कुएं भी देखने को मिलेंगे। इसमें मुगलकाल की कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ पेड़-पौधों की 300 प्रजातियां, संगमरमर के फव्वारे, बगीचा और चिड़ियों की 80 प्रजातियां भी हैं। आपको इस करवाचौथ अपनी पत्नी को यहां जरूर लेकर आना चाहिए। (दिल्ली की शानदार जगहें)

  • पार्क खुलने का समय- सुबह 7 बजे शाम 10 बजे तक यह पार्क खुला रहता है। 
  • पार्क एंट्री फीस- बच्चों के लिए 20 रुपये और युवाओं के लिए 40 रुपये है।

आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।