इस साल करवा चौथ का त्यौहार 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। इसके लिए सुहागिन महिलाओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। हर साल महिलाए अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती है।
इसलिए यह जरूरी है कि पति भी उस दिन अपनी पत्नी को खुश करने के लिए कुछ खास करे। ऐसे मौके पर हम आपके लिए कुछ ऐसे जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आपको अपनी पत्नी को डिनर के लिए लेकर जाना चाहिए।
करवा चौथ की रात आप अपनी पत्नी का व्रत तोड़ने के बाद, उन्हें डिनर के लिए बाहर लेकर जा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी पत्नी को काफी स्पेशल महसूस होगा।
कनॉट प्लेस (Connaught Place- CP)

अगर आप दिल्ली में कोई स्पेशल जगह ढूंढ रहे हैं, तो कनॉट प्लेस आपके लिए बेस्ट जगह है। यहां आपको पत्नी के साथ टाइम बिताने के लिए खास समय मिलेगा, साथ ही कनॉट प्लेस में आपको ज्यादा से ज्यादा कपल्स ही नजर आएंगे।
ये प्लेस कपल्स के घूमने- फिरने के लिए काफी पसंद किया जाता है। इसलिए आप अपनी पत्नी को डिनर डेट के लिए कनॉट प्लेस लेकर जा सकते हैं। यहां कई सारे बेहतरीन रेस्टोरेंट हैं, जहां अच्छी क्वालिटी का खाना मिलता है। आप डिनर के बाद कनॉट प्लेस में अपनी पत्नी के साथ बैठकर सुकून के पल बिता सकते हैं। (कपल्स के घूमने के लिए सुरक्षित जगह)
इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth Surprise: पत्नी को करना चाहते हैं खुश? तो इन जगहों पर घुमाने का बना लें प्लान
डीएलएफ साइबर सिटी, गुड़गांव (DLF Cyber City, Gurugram)
करवा चौथ की रात आप अपनी पत्नी को डीएलएफ साइबर हब में डिनर के लिए ले जा सकते हैं। यहां छोटे-छोटे बड़े ही क्लासी रेस्टोरेंट बनाएं गए हैं। यहां की रात की लाइटिंग आपका मन मोह लेगी।
साइबर हब में आपको कई ऐसे रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जहां लाइव संगीत के साथ आप डिनर इंजॉय कर सकते हैं। अगर आप ऐसे रेस्टोरेंट अपनी पत्नी को खाने पर लेकर जाएंगे, तो उसे काफी स्पेशल महसूस होगा। (महाराष्ट्र में घूमने की बेस्ट जगह)
इसे भी पढ़ें- Travel With Family: सितंबर में परिवार संग भारत की इन शानदार जगहों पर घूमने पहुंचें
हौज खास (Hauz Khas)
हौज खास भी एक ऐसी जगह है, जहां आप अपनी पत्नी को डिनर डेट के लिए ले जा सकते हैं। यहां आप अपनी पत्नी को हौज़ खास की खूबसूरत झील के पास स्थित रेस्टोरेंट में डिनर कराएं। हौज खास की खूबसूरत लेक के किनारे डिनर डेट करना आपके लिए यादगार पल होगा।
यहां के रेस्टोंरेट का खाना आपको काफी पसंद आएगा। साथ ही, यहां की सजावट देखकर आपकी पत्नी भी काफी खुश हो जाएगी।
आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
Image Credir- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों