Karwa Chauth Surprise: पत्नी को करना चाहते हैं खुश? तो इन जगहों पर घुमाने का बना लें प्लान

अगर आप भी करवा चौथ को यादगार बनाना चाहते हैं, तो अपनी पत्नी के साथ इन रोमांटिक जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। 

visit these places with better half on karwa chauth

इस साल करवाचौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा। करवाचौथ के व्रत का इंतजार हर सुहागिन को होता है। आप इस बार अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ पर कुछ खास कर सकते हैं। इस करवाचौथ को स्पेशल बनाने के लिए आपको अपनी पत्नी को तोहफे की बजाय, कहीं घुमाने लेकर जाना चाहिए। आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां जाने के बाद आपकी पत्नी का प्यार आपके प्रति और बढ़ जाएगा।

आगरा (Agra)

Agra visit with better half on karwa chauth

सदियों से प्यार के प्रतीक के रूप में जाना जाने वाला ताजमहल आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा। बेशक ताजमहल देश के बेहतरीन स्मारकों में से एक है, लेकिन इसे लवर पॉइंट्स के रूप में ज्यादा जाना जाता है। यहां आप ऐसे होटल में अपनी करवाचौथ की रात बिता सकते हैं, जहां से ताजमहल साफ नजर आता है।

यहां बस आप और आपके पति होंगे। इस साल करवा चौथ मनाने का यह तरीका निश्चित रूप से आपकी पत्नी के लिए यादगार होगा।

इसे भी पढ़ें-लद्दाख घूमने जाएं तो इन चीजों को बिल्कुल भी ना करें मिस

केरल (kerala)

kerala visit with better half on karwa chauth

अपनी पत्नी के लिए इस बार आप केरल का प्लान भी बना सकते हैं। केरल राज्य में बैकवाटर का अनुभव, आपके प्यार के इजहार के लिए सबसे खास जगह हो सकती है। आप यहां एक हाउसबोट बुक करें, और बैकवाटर का मजा लें। करवा चौथ पर पत्नी के साथ ऐसी जगह पर समय बिताना, इससे बड़ा तोहफा आपकी पत्नी के लिए और क्या होगा।

यहां की सबसे खास बात यह है कि केरल घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक होता है। इस समय यहां मौसम सुखद और ठंडा होता है। केरल में आप अपनी पत्नी कोअल्लेप्पी लेकर जरूर जाएं, क्योंकि अल्लेप्पी के नजारे किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ें-Maharashtra Travel: महाराष्ट्र की यह अद्भुत जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

जयपुर(Jaipur)

jaipur visit with better half on karwa chauth

दिल्ली से बस पांच से छह घंटे की दूरी पर स्थित जयपुर, करवाचौथ मनाने के लिए एक खास प्लेस है। जयपुर के ऊंचे-ऊंचे लक्जरी होटल आपके करवाचौथ को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। अगर आपको ऑफिस से बस 2 दिनों की छुट्टियां ही मिल सकती है, तो इस बार आप अपनी पत्नी के लिए जयपुर का प्लान जरूर बनाएं। जयपुर जैसे खास प्लेस से आप अपनी पत्नी को शॉपिंग कराएं और अकेले पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP