करवा चौथ पर लोग अपनी पत्नी को स्पेशल महसूस करवाने के लिए घूमाने लेकर जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पत्नी के लिए डिनर डेट भी प्लान करते हैं। लेकिन कई बार पति का ऐसा प्लान बनाना उन्हीं पर भारी पड़ जाता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन पत्नी पूरे दिन भूखी रहती है, इसलिए पत्नी बिल्कुल भी नहीं चाहती कि किसी भी तरह उनका यह व्रत खराब हो। इसलिए पत्नी के लिए सरप्राइज प्लान करने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
भीड़-भाड़ भरी जगह न करें ट्रैवल
अगर आप पत्नी को कहीं करवा चौथ के दिन लेकर जाना चाहते हैं, या फिर डिनर के लिए बाहर लेकर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले ही तैयारियां कर लेनी चाहिएं। कोशिश करें कि आप उनके लिए अच्छे रेस्टोरेंट में पहले ही सीट बुक कर लें।
अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका पत्नी के साथ झगड़ा हो सकता है। दरअसल, करवा चौथ के दिन सभी अपनी पत्नी को डिनर डेट पर लेकर जाने का प्लान बनाते हैं। इसलिए रेस्टोरेंट्स में सीटें खाली नहीं रहती, ऐसे में आपकी पत्नी को खाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
पूरे दिन भूखे रहने के बाद अगर पत्नी को इंतजार करना पड़ा, तो आप समझ ही सकते हैं कि आपका क्या हाल होगा।(महाराष्ट्र में घूमने की बेस्ट जगह)
इसे भी पढ़ें- Karwa Chauth Surprise: पत्नी को करना चाहते हैं खुश? तो इन जगहों पर घुमाने का बना लें प्लान
दिल्ली में इन जगहों पर ट्रैवल करने से बचें
करवा चौथ पर अगर आपने डिनर डेट का प्लान बनाना हैं, तो घर के आस-पास किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाने का ही प्लान बनाएं। क्योंकि दिल्ली-NCR के सड़कों का हाल तो आप जानते ही हैं, यहां अगर आप ट्रैफिक में फंस गए, तो जल्दी निकलना काफी मुश्किल हो जाएगा।
ऐसी स्थिति में पत्नी को और ज्यादा भूखा रहना पड़ेगा, जिससे आपके बीच झगड़ा हो सकता है। पूरे दिन भूखे रहने की वजह से पत्नी ज्यादा ट्रैवल करना पसंद नहीं करेंगी। भूख लगने की वजह से उनका स्वभाव थोड़ा ज्यादा चिड़चिड़ा भी रहेगा।
इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी पत्नी के लिए आस-पास ही किसी शानदार लोकेशन पर डिनर प्लान करें। दिल्ली के चांदनी चौक, जामा मस्जिद, करोल बाग और लाजपत जैसी कई जगहें हैं, जहां सड़कों पर हमेशा ही ट्रैफिक रहता है। इसलिए करवा चौथ की रात इन रास्तों पर ट्रैवल करने से बचें।(दिल्ली की शानदार जगहें)
इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth: इस करवा चौथ अपनी पत्नी को लेकर जाएं डिनर डेट पर, ये हैं दिल्ली एनसीआर की बेस्ट जगहें
पहाड़ों पर जाने का प्लान न बनाएं
करवा चौथ के त्यौहार पर अगर आपने ट्रैवल करने का प्लान बनाया है, तो आपको सोच समझ कर लोकेशन चूज करना चाहिए। करवा चौथ का त्यौहार पहाड़ों पर मनाना हर पत्नी को पसंद नहीं आएगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि पहाड़ी रास्तों पर चलते हुए ज्यादा जोश की जरूरत होती है।
ऐसे में करवा चौथ के दिन से पहले पहाड़ों पर घूमने-फिरने के बाद एनर्जी लो हो जाएगी। पहाड़ों पर काफी घूमने-फिरने की वजह से पत्नी को करवा चौथ का व्रत रखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस तरह आपकी पत्नी का करवा चौथ का त्यौहार खराब हो सकता है।
आज के आर्टिकल में बस इतना है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें
Image Credit-Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों