Places Around Delhi: दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये शानदार जगहें, आप भी पहुंचें

वीकेंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से महज 5 घंटे की दूरी पर मौजूद इन बेहतरीन जगहों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के संग घूमने पहुंच सकते हैं।

top places around delhi within  hours drive

Weekend Getaways From Delhi Within 5 Hours: देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी कई खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें हैं, जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं। जैसे-लाल किला, जमा मस्जिद, इंडिया गेट, नेशनल वॉर मेमोरियल, कुतुब मीनार आदि।

लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों को सुकून का पल बिताना होता है, तो दिल्ली से बाहर ही घूमने का प्लान बनाते हैं। खासकर वीकेंड में घूमने के लिए कई लोग परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ निकल जाते हैं।

अगर आप भी आने वाले दिनों में दिल्ली से महज 5 घंटे की दूरी पर मौजूद किसी बेहतरीन और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।

जसपुर (Jaspur)

Jaspur uttarakhand

जसपुर उत्तराखंड में उधम पुर नगर जनपद की एक तहसील है। यह एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत कस्बा है। हसीन पहाड़ों के बीच में मौजूद जसपुर की खूबसूरती आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती है।

छोटे-बड़े पहाड़, घने जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। रिमझिम बारिश में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है, इसलिए दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के लोग कुछ अधिक संख्या में घूमने पहुंचते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और यादगार फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।(दिल्ली के आसपास ऑफबीट हिल स्टेशन)

  • दूरी-दिल्ली से जसपुर की दूरी 230 किमी है। दिल्ली से जसपुर जाने में 5 घंटा लग सकता है।

रुड़की (Roorkee)

Roorkee uttarakhand

रुड़की उत्तराखंड की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर लोकप्रिय है कि यहां दिल्ली और दिल्ली के आसपास स्थित इलाकों से लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप सितंबर में ठंडी हवाओं के बीच परिवार, दोस्त और पार्टनर संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको यहां जरूर पहुंचना चाहिए। हरे-भरे जंगल, हसीन पहाड़ और देवदार के पेड़ों के बीच सुकून भरा पल बिता सकते हैं। वीकेंड में दिल्ली वाले यहां काफी संख्या में घूमने पहुंचते हैं। रुड़की में आप अपर गंगा कैनाल, सोलानी पार्क और आईआईटी रुड़की जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से जसपुर की दूरी 221 किमी है। दिल्ली से रुड़की जाने में लगभग 4 घंटा लगता है।

मथुरा (Mathura)

Mathura

अगर आप आने वाले दिनों में 4-5 घंटे की ड्राइव करके किसी पवित्र नगरी पहुंचना चाहते हैं, तो फिर आपको मथुरा जरूर पहुंचना चाहिए। मथुरा में वृन्दावन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मथुरा शहर को भगवान कृष्ण के जन्म स्थल के रूप में जाना जाता है। मथुरा भारत में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के सबसे पसंदीदा धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है। दिल्ली के पास में होने के चलते कई लोग वीकेंड में मथुरा में भगवान कृष्ण का दर्शन करने पहुंचते रहते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से मथुरा की दूरी 184 किमी है। दिल्ली से मथुरा जाने में लगभग 4 घंटा लगता है।

भरतपुर (Bharatpur)

Bharatpur

अगर आप 4-5 घंटे की ड्राइव करके राजस्थान के किसी बेहतरीन शहर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको भरतपुर पहुंच जाना चाहिए। इस खूबसूरत शहर को राजस्थान का पूर्वी द्वार भी माना जाता है।

भरतपुर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग राजस्थान का प्राकृतिक भी मानते हैं। भरतपुर में मौजूद केवलादेव नेशनल पार्क, लोहागढ़ किला, मंदिर गंगा मंदिर और भरतपुर पैलेस जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-दिल्ली से भरतपुर की दूरी 220 किमी है। दिल्ली से मथुरा जाने में लगभग 4: 30 घंटे लगते हैं।

दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर मौजूद कुछ अन्य बेहतरीन जगहें

neemrana

दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर ऐसी अन्य कई बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां आप आने वाले दिनों में घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-हरिद्वार, ऋषिकेश, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और नीमराना जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks,files.yappe.in)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP