herzindagi
unexplored places near rishikesh

Rishikesh Travel: जन्नत से कम नहीं हैं ऋषिकेश के आसपास छिपी हुई ये बेहतरीन जगहें

Unexplored Places Near Rishikesh In Hindi: ऋषिकेश योग नगरी के नाम से दुनिया भर में फेमस है। इस खूबसूरत शहर के आसपास ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जो किसी जन्नत से कम नहीं मानी जाती है।
Editorial
Updated:- 2023-08-23, 11:54 IST

Unexplored Places Around Rishikesh: ऋषिकेश भारत के साथ-साथ विदेशों में भी योग नगरी के नाम से फेमस है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर फेमस है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऋषिकेश एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए काफी फेमस शहर माना जाता है।

लेकिन जब सैलानी ऋषिकेश में घूमने के लिए पहुंचते हैं, तो सिर्फ शहर में मौजूद कुछ जगहों को ही एक्सप्लोर कर पाते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि ऋषिकेश के आसपास ऐसी कई हसीन जगहें हैं, जो किसी जन्नत से कम नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश के आसपास छिपी हुई कुछ बेहतरीन और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, आप भी परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने पहुंच सकते हैं।

डोडीताल (DodiTal)

DodiTal

समुद्र तल से करीब 3 हजार से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद डोडीताल उत्तरकाशी जिले में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत और मन को लुभा देने वाली जगह है। खूबसूरती को अपने अंदर समेटे डोडीताल सुकून प्रेमी पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

कहा जाता है कि डोडीताल सबसे अधिक ट्रेकिंग करने वाले पर्यटकों के बीच में फेमस है। इसके अलावा यह छोटा सा कस्बा स्थानीय संस्कृति के लिए भी काफी फेमस है। पौराणिक मान्यता के अनुसार डोडीताल को भगवान गणेश का जन्म स्थान भी माना गया है। डोडीताल में आप बुग्याली, चौलादूनी और मुख्य शहर से 10 किमी की दूरी पर मौजूद यमुनोत्री धाम को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-ऋषिकेश से डोडीताल की दूरी करीब 94 किमी है।

इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और धर्मशाला

लंढौर (Landour)

Landour

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद लंढौर उत्तराखंड की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। लंढौर की खूबसूरती आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती है।

हसीन पहाड़, नदी और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ों के बीच में लंढौर प्रकृति प्रेमी के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। लंढौर की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। लंढौर में आप लंढौर क्लॉक टॉवर, लाल टिम्बा व्यू पॉइंट और केलॉग मेमोरियल चर्च जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- ऋषिकेश से लंढौर की करीब 80 किमी है।

कानातल (Kanatal) 

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित कानताल एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। कानताल की खूबसूरती इस कदर प्रसिद्ध है कि यहां हर मौसम में पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप ऋषिकेश की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं, तो कानातल पहुंच सकते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। आपको बता दें कि यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं।

 

  • दूरी-ऋषिकेश से कानताल की दूरी करीब 78 किमी है।

इसे भी पढ़ें: आखिर खैट पर्वत को परियों का देश क्यों कहा जाता है? जानिए इसके पीछे की कहानी

ब्यासी (Byasi) 

Byasi

ब्यासी ऋषिकेश के आसपास में मौजूद एक छोटा सा गांव है, लेकिन खूबसूरती के मामले में किसी हसीन जगह से कम नहीं है। यह खूबसूरत जगह हसीन पहाड़ों और घने जंगलों से घिरी हुई है।

आपको बता दें कि गंगा नदी के किनारे स्थित होने के चलते ब्यासी सैलानियों के बीच में काफी फेमस है। ब्यासी खासकर रिवर राफ्टिंग और कैम्पिंग जैसी बेहतरीन एक्टिविटीज के लिए काफी फेमस है। रिमझिम बारिश से यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने पहुंचते हैं।

  • दूरी-ऋषिकेश से ब्यासी की दूरी करीब 30 किमी है।   

ऋषिकेश के आसपास छिपी हुई अन्य बेहतरीन जगहें 

Jhilmil Gufa

ऋषिकेश के आसपास ऐसी अन्य कई छिपी हुई हसीन जगहें हैं, जहां आप घूमने पहुंच सकते हैं। जैसे-फूल चट्टी वॉटरफॉल, झिलमिल गुफा और ऋषिकेश हॉट वॉटर स्प्रिंग जैसे स्थल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।