ऋषिकेश में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और धर्मशाला

ऋषिकेश को मजेदार तरीके से एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन सस्ते आश्रम और धर्मशाला में ठहर सकते हैं। कई आश्रम और धर्मशाला में फ्री में भी ठहर सकते हैं।

 

know cheapest ashram and dharamshala in rishikesh

Cheap Ashram And Dharamshala In Rishikesh: दुनिया भर में योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश में घूमने और गंगा दर्शन के लिए हर रोज हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

ऋषिकेश सिर्फ योग के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक स्थलों के लिए भी काफी प्रसिद्ध शहर माना जाता है। ऋषिकेश एडवेंचर शौकीन लोगों के बीच भी काफी फेमस है। रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग आदि कई एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं।

अगर आप भी ऋषिकेश को मजेदार तरीके से एक्सप्लोर करना चाहते हैं और वो भी सस्ते से ठहरकर, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आश्रम और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं।

गीता भवन (Geeta Bhawan)

Geeta Bhawan uk

ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे ठहरने के लिए किसी सस्ते आश्रम और धर्मशाला की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपको गीता भवन पहुंच जाना चाहिए। यह गंगा नदी के ठीक किनारे मौजूद है। भवन के लगभग हजार से भी अधिक कमरे हैं। गीता भगवान में 400-500 रुपये के बीच में रूम मिल जाता है।

आपको बता दें कि गीता भवन कई बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी फेमस है। कहा जाता है कि गीता भवन में मेडिटेशन हॉल, आयुर्वेदिक सलाह, आयुर्वेदिक दवाई और सत्संग में भी शामिल हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां सिर्फ शाकाहारी भोजन मिलता है। कहा जाता है कि गीता भवन में फ्री भी ठहर सकते हैं

  • पता-गंगापार, स्वर्ग आश्रम के बगल में, ऋषिकेश-249304

चौरसिया धर्मशाला (Chaurasia Dharamshala)

Chaurasia Dharamshala

चौरसिया धर्मशाला ऋषिकेश का एक फेमस धर्मशाला है। यह बेहतरीन मेहमान नवाजी के साथ-साथ खुले वातावरण के लिए भी जाना जाता है। अगर आप पहाड़ों के बीच में खुले आकाश के नीचे ठहरना चाहते हैं तो फिर आपको चौरसिया धर्मशाला का रुख करना चाहिए।

चौरसिया धर्मशाला में करीब 300-500 रुपये के बीच में कमरे मिल जाते हैं। यहां आपको खाना-खाने की सुविधा मिल जाएगी। यहां लॉकर की भी सुविधा है। आपको बता दें कि चौरसिया धर्मशाला के ठीक बगल में प्रसिद्ध श्री लक्ष्मीनारायण जी का मंदिर है।

  • पता-सुपर मार्केट, मनीराम मार्ग-ऋषिकेश- 249201

शिवनंदा आश्रम (Sivananda Ashram)

Sivananda Ashram

ऋषिकेश में मौजूद फेमस राम झूला के बगल में ठहरना चाहते हैं, तो फिर आपको शिवनंदा आश्रम में जरूर ठहराना चाहिए। यहां आप लगभग 300-600 रुपये के बीच में बुक बुक करके ऋषिकेश को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

शिवनंदा आश्रम योगा और मेडिटेशन हॉल के लिए काफी फेमस है। अगर ट्रिप में योग और मेडिटेशन का बेहतरीन अनुभव लेना चाहते हैं, तो फिर यहां आपको जरूर जाना चाहिए। शिवनंदा आश्रम में आप परिवार के साथ भी ठहर सकते हैं।

  • पता-राम झुला के पास में-ऋषिकेश-249137

गंगा निवास (Ganga Niwas)

anga Niwas uk

अगर आप ऋषिकेश की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत आश्रम या धर्मशाला में ठहरना चाहते हैं, तो फिर आपको गंगा निवास पहुंच जाना चाहिए। हसीन पहाड़ों के किनारे में मौजूद गंगा निवास अद्भुत दृश्यों के लिए जाना जाता है। इस आश्रम में ऋषिकेश की हसीन वादियों को निहार सकते हैं।

गंगा निवास अन्य आश्रम और धर्मशाला से सस्ता है, क्योंकि यह शहर से दूर है। यहां आप 300-500 रुपये के बीच में कमरा बुक कर सकते हैं। हालांकि, यहां आपको खाने की सुविधा शायद ही मिले। खाने के लिए आपको किसी अन्य जगह जाना पड़े।

इसे भी पढ़ें:सितंबर के महीने में इन हसीन जगहों को आप भी बनाएं अपना ट्रैवल पॉइंट


ऋषिकेश में ठहरने के लिए अन्य आश्रम और धर्मशाला

ऋषिकेश में सस्ते में ठहरने लिए आप अन्य कई आश्रम और धर्मशाला का रुख करते हैं। इसके लिए आप बाबा काली कामली आश्रम, स्वामी दयानंद आश्रम और परमार्थ निकेतन में भी ठहर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks, euttaranchal.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP