herzindagi
top offbeat hill stations around delhi

दिल्ली के आसपास स्थित इन शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल पॉइंट

Offbeat Hill Stations Near Delhi: दिल्ली के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-08-17, 15:19 IST

Offbeat Hill Stations Around Delhi: ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बहती नदियां, खूबसूरत झरने और प्राकृतिक चीजों को करीब से निहारना भला किसे पसंद नहीं होगा। हसीन वादियों में सुकून का पल बिताना लगभग हर कोई चाहता है, इसलिए दिल्ली में रहने वाले लोग किसी न किसी हिल स्टेशन घूमने के लिए जाते रहते हैं।

दिल्ली के आसपास ऐसी कई बेहतरीन जगहें हैं जहां हर रोज हजारों लोग पहुंचते हैं। खासकर वीकेंड या छुट्टी वाले दिनों में कई लोग दिल्ली के आसपास में स्थित खूबसूरत जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर एक साथ ट्रिप पर निकल जाते हैं।

अगर आप भी आने वाले दिनों में दिल्ली के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन ऑफबीट हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।   

कानाताल (Kanatal)

Kanatal uk

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद कानताल एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक ऑफबीट हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हर तरफ हरियाली और बदल से ढके पहाड़ आपके मन को चंद मिनटों में दीवाना बना सकते हैं।

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो देहरादून या नैनीताल नहीं, बल्कि कानाताल की हसीन वादियों में घूमने के लिए पहुंचना चाहिए। यह ऑफबीट डेस्टिनेशन के रूप में कदर फेमस है कि यहां कई लोग परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। कानाताल में आप कोडिया जंगल, टिहरी कानाताल झील और टिहरी बांध जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी- दिल्ली से कानाताल की दूरी 338 किमी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के आसपास स्थित इन हसीन झीलों के किनारे कब घूमने जा रहे हैं आप?

चैल (Chail)

Chail hill station

अगर आप हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद किसी मनमोहक और लोकप्रिय ऑफबीट हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको चैल की खूबसूरती देखने पहुंच जाना चाहिए। यह हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक घूमे जाने वाले हिल स्टेशन में से एक माना जाता है।

बादल से ढके पहाड़, बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और खूबसूरत पहाड़ इस जगह की खूबसूरती में हर समय चार चांद लगाने का काम करते हैं। चैल नेचर प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं लगता है। चैल में स्थित चैल वन्यजीव अभयारण्य, महाराजा पैलेस, काली का टिब्बा और साधुपुल झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

  • दूरी- दिल्ली-एनसीआर से चैल की दूरी 369 किमी है।

मुक्तेश्वर (Mukteshwar)

Mukteshwar hill station

अगर आप बार-बार नैनीताल घूम कर थक चुके हैं और नैनीताल के आसपास स्थित किसी बेहतरीन ऑफबीट हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको मुक्तेश्वर पहुंच जाना चाहिए। नैनीताल से करीब 51 किमी की दूरी पर मौजूद मुक्तेश्वर किसी जन्नत से कम नहीं है।

मुक्तेश्वर सिर्फ खूबसूरती के रूप में ही नहीं, बल्कि धार्मिक स्थल के रूप में भी काफी प्रसिद्ध डेस्टिनेशन माना जाता है। मुक्तेश्वर मंदिर सबसे चर्चित स्थल माना जाता है। पहाड़ों के बीच में मौजूद मुक्तेश्वर मंदिर हसीन दृश्यों के लिए भी फेमस है। यहां आप एक से एक बेहतरीन तस्वीरों में कैमरे में कैद कर सकते हैं। मुक्तेश्वर में आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी- दिल्ली-एनसीआर से मुक्तेश्वर की दूरी 328 किमी है।

 

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा से 300 किमी पर मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को आप भी करें एक्सप्लोर

मर्चुला (Marchula)

Marchula hill station

उत्तराखंड की हसीन ऑफबीट जगहों की बात होती है, तो मर्चुला का नाम जरूर लिया जाता है। मर्चुला एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। 

मर्चुला की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। पर्यटक यहां हर मौसम में घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से कुछ अधिक ही पर्यटक पहुंचते हैं। वीकेंड में यह कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने पहुंचते हैं। मर्चुला में आप मगरमच्छ व्यू पॉइंट, बारसी गांव और रामनगर नदी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।               

  • दूरी- दिल्ली-एनसीआर से मर्चुला की दूरी 288 किमी है।   

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit(@housing,rishikeshdaytour)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।