अगर लंबे रूट पर सफर करना है, तो आप खराब सड़कों पर सफर करना पसंद नहीं करेंगे। क्योंकि, इससे आपकी कार को भी नुकसान होता है और समय भी ज्यादा लगता है। टूटी फूटी और पतली सड़कों पर लंबा सफर नहीं किया जा सकता। क्योंकि, इसपर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा होता है। यही कारण है कि एक्सप्रेसवे बनने की खबर लोगों को खुश कर देती है। इस समय लोग राजस्थान की में बनने जा रहे एक्सप्रेसवे को लेकर खुश है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ब्यावर से भरतपुर तक नया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे
- इस एक्सप्रेसवे की बात साल 2024 में बजट के दौरान हुई थी, बजट में इसके बनाने की घोषणा भी हुई थी। ऐसे में अब डीपीआर को स्वीकृति मिलने के बाद इस एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है।
- अभी इस एक्सप्रेसवे को लेकर सर्वे के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लगभग 18 महीने का समय दिया है। दरअसल, सर्वे पूरा करने में समय लगता है।
- इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 342 किलोमीटर तय की गई है। इसे बनाने का उद्देश्य दोनों शहरों के बीच यातायात को आसान बनाना है।
- अभी इस एक्सप्रेसवे को लेकर मंजूरी मिली है, ऐसे में धीरे-धीरे इसपर काम शुरू होगा। इसके लिए 3175 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाता है।
- अभी इस एक्सप्रेसवे के लिए कुल बजट भी तय नहीं किया गया है। क्योंकि अभी सर्वे का काम पूरा नहीं हुआ है। सर्वे होने के बाद बजट मिलेगा।
ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे का रूट क्या होगा?
- इसका काम एनएच-58 से शुरू किया जाएगा, इसके बाद भरतपुर के एनएच-21 तक इसे बनाया जाएगा।
- यहनया एक्सप्रेसवेएक्सप्रेसवे गुलाबपुरा, केकड़ी, टोडारायसिंह, उनियारा और टोंक से होते हुए भरतपुर जाएगा।
- इस एक्सप्रेसवे को उस रास्ते पर बनाया जा रहा है, जहां जमीन खाली है और आबादी कम है। जिसकी वजह से सड़क पर घुमाव ज्यादा नहीं मिलेंगे ऐसे में गाड़ियों की स्पीड अच्छी बनी रहेगी।
- एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों