हरियाणा में यहां बनने जा रहा है नया एक्सप्रेसवे, जानें किन रास्तों से होकर गुजरेगी सड़क

बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग 2300 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं। इसके बनने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
palwal to aligarh in haryana new expressway routes

नए एक्सप्रेसवे की खबर सुनते ही, लोगों इसके खुलने का बेसब्री से इंतजार करने लग जाते हैं। इसका कारण यह है कि एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना आरामदायक होता है। लंबी-चौड़ी सड़के और बिना ट्रैफिक के कम समय में यात्रा करना हर किसी को अच्छा लगने लगा है। नए एक्सप्रेसवे के बनने के बाद से लोगों को अब अपनी गाड़ियों से सफर करना अच्छा लगता है। लोग लंबी दूरी की यात्रा भी अपनी गाड़ी से करने का प्लान बना लेते हैं, क्योंकि इसमें उन्हें परेशानी नहीं होती। साथ-सुथरी सड़कों की वजह से लोग लॉन्ग एक्सप्रेसवे से लॉन्ग ड्राइव पर भी निकलना पसंद करते हैं। ऐसे में हरियाणा वालों के लिए भी भारत सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा में बनने जा रहे नए एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

हरियाणा में कहां बनने जा रहा है नया एक्सप्रेसवे

palwal to aligarh in haryana new expressway routes1

  • पलवल से अलीगढ़ तक इस एक्सप्रेसवे का रूट तैयार होने वाला है।एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसका इंतजार है।इसके बनने के बाद पश्चिमी यूपी से लेकर हरियाणा तक का सफर आसान हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को बनाने का उद्देश्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिवीटी को अच्छा करना है।
  • बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे को लगभग 32 किमी लंबा बनाया जाने वाला है।
  • इसे बनाने के लिए लगभग 2300 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं।
  • यह एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न फेरिफेरल के इंटरचेंज से जोड़ा जा सकता है।

palwal to aligarh in haryana new expressway routes3

  • इसका निमार्ण कब से शुरू होने वाला है, इसके बारे में जल्द ही घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • अगर यह एक्सप्रसवे बनता है, तो अलीगढ़, मेरठ, नोएडा और गाजियाबाद के लोगों के लिए यात्रा और भी आसान हो जाएगी। क्योंकि, इन सड़कों पर बहुत ज्यादा जाम रहता है।
  • अगर यह एक्सप्रसवे बनने का काम शुरू होता है, तो अलीगढ़ जिले के लगभग 43 गांवों से जमीन ली जा सकती है।
  • इसके बनने के बाद नोएडा और गुरुग्राम का सफर भी हरियाणा वासियों के लिए आसान हो जाएगा। क्योंकि, अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, पलवल, हरियाणा तक का सफर आराम से कर सकेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP