एक्सप्रेसवे पर सफर करना तेज और आरामदायक होता है, लेकिन तेज रफ्तार के कारण यहां सड़क हादसे भी तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग ट्रैफिक न होने की वजह से गति सीमा का उल्लंघन करते हैं, जिससे अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि देश में लगातार लोगों की अच्छी और सुविधाजनक यात्रा के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। लेकिन लोग अब इन एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने के साथ-साथ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
एक्सप्रेसवे पर कैमरे और साइन बोर्ड लगाए जाने के बाद भी, लोगों द्वारा नियम फॉलो नहीं किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए प्रशासन ने एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाने के लिए नए सख्त नियम लागू किए हैं। इन नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ेगा, जिससे लापरवाह ड्राइविंग पर रोक लगाई जा सके। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाने के नए नियम के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन चलाने
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सबसे पहले दोपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड ज्यादा होती है। ऐसे में दोपहिया वाहनों के लिए एक्सप्रेसवे पर यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। मना होने का बावजूद दोपहिया वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलाए जा रहे थे, इसलिए पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए लगातार चालान काट रही है। एक्सप्रेसवे पर 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। बीते दिनों ही 10 वाहनों के 2 लाख के चालान काटे गए हैं। दोपहिया वाहनों के साथ-साथ अगर कोई वाहन स्पीड से तेज चलते हुए नजर आता है, तो उसका भी भारी चालान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेसवे जल्द खुल जाएगा यात्रियों के लिए, जानें किन जिलों से कनेक्ट होगी सड़क
टू-व्हीलर्स की एंट्री बैन क्यों
दरअसल, पिछले कुछ समय से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट की खबरें बढ़ रही हैं। इसमें कई बाइक सवारों की मौत हो गई। इसलिए सड़क हादसों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।यहभारत के लंबे एक्सप्रेसवेमें से एक है, लेकिन यहां चलने के लिए नियम फॉलो करना जरूरी है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों