herzindagi
image

Gorakhpur Shamli Expressway: उत्तर प्रदेश में यहां बनने जा रहा है 700 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे, इन सुंदर नजारों से होते हुए गुजरेगी सड़क

बेहतर कनेक्टिविटी से अलग-अलग राज्यों के बीच संपर्क बढ़ेगा। इस एक्सप्रेस-वे से आप लंबी दूरी कम समय में पूरी कर पाएंगे। इससे किन राज्यों को फायदा मिलेगा, इसके बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 19:52 IST

भारत में पिछले कुछ सालों से तेजी से एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं से लोगों को बहुत फायदा पहुंच रहा है। इससे न आप लंबी दूरी की यात्रा कम समय पूरी कर पाएंगे, बल्कि आप ट्रैफिक में भी नहीं फंसेगे। इसके साथ ही पर्यटक स्थलों तक बेहतर सड़कें होने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है। इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे के निर्माण से पास बसे गांव और कस्बों को शहरी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। इससे इन गांव को भी एक नहीं उम्मीद मिलती है। गोरखपुर से शामली के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की योजना बनाई जा रही है।

गोरखपुर से शामली एक्सप्रेस वे

gorakhpur shamli 700 km long expressway built in uttar pradesh know route and all details

यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के गोरखपुर को पश्चिमी यूपी के शामली से जोड़ेगा। इस रास्ते में कुल 22 जिले पड़ने वाले हैं। ऐसे में रास्ते में पड़ने वाले टूरिस्ट पल्सेसिस पर पहुंचने में आपको अब परेशानी नहीं होगी। आप बिना किसी भीड़-भाड़ और चौड़ी सड़कों से यहां आसानी से पहुंच जाएंगे। यह यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे कहलाएगा। बताया जा रहा है कि इसी साल साल आखिरी तक इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। इससे आप उत्तर प्रदेश की फेमस जगहों पर घूम पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- Dwarka Expressway लिंक रोड से मिलेगा दिल्ली-हरियाणा के लोगों को बड़ा फायदा, जानें सभी जानकारियां

गोरखपुर से शामली एक्सप्रेस वे से इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने

shamli 700 km long expressway built in uttar pradesh know route and all details

  • इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी, ऐसे में जो लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, वह रास्ते में कट लेकर देहरादून एक्सप्रेसवे को पकड़ सकते हैं।
  • इसके अलावा गोरखपुर से दिल्ली घूमने आ रहे लोगों को भी अब ज्यादा रूट नहीं बदलना होगा। क्योंकि आप केवल 2 एक्सप्रेसवे को पकड़ कर आसानी से दिल्ली पहुंच जाएंगे।
  • इसके अलावा इस एक्सप्रेस वे से सबसे ज्यादा फायदा अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच और लखनऊ घूमने जा रहे लोगों को फायदा मिलेगा। गोरखपुर से शामली एक्सप्रेसवे बनने के बाद आपको सड़कों पर भीड़ कम देखने को मिलेगी।
  • अगर आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस एक्सप्रेस वे से पहुंचना आसान होगा।

इसे भी पढ़ें- Highway, Freeway और Expressway के बीच क्या है अंतर? जानिए

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे से किन 22 जिलों में घूमना होगा आसान

मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर और सहारनपुर से होकर गुजरेगा।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।