भारत में पिछले कुछ सालों से तेजी से एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं से लोगों को बहुत फायदा पहुंच रहा है। इससे न आप लंबी दूरी की यात्रा कम समय पूरी कर पाएंगे, बल्कि आप ट्रैफिक में भी नहीं फंसेगे। इसके साथ ही पर्यटक स्थलों तक बेहतर सड़कें होने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है। इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे के निर्माण से पास बसे गांव और कस्बों को शहरी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। इससे इन गांव को भी एक नहीं उम्मीद मिलती है। गोरखपुर से शामली के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की योजना बनाई जा रही है।
यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के गोरखपुर को पश्चिमी यूपी के शामली से जोड़ेगा। इस रास्ते में कुल 22 जिले पड़ने वाले हैं। ऐसे में रास्ते में पड़ने वाले टूरिस्ट पल्सेसिस पर पहुंचने में आपको अब परेशानी नहीं होगी। आप बिना किसी भीड़-भाड़ और चौड़ी सड़कों से यहां आसानी से पहुंच जाएंगे। यह यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे कहलाएगा। बताया जा रहा है कि इसी साल साल आखिरी तक इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। इससे आप उत्तर प्रदेश की फेमस जगहों पर घूम पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Dwarka Expressway लिंक रोड से मिलेगा दिल्ली-हरियाणा के लोगों को बड़ा फायदा, जानें सभी जानकारियां
इसे भी पढ़ें- Highway, Freeway और Expressway के बीच क्या है अंतर? जानिए
मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर और सहारनपुर से होकर गुजरेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।