भारत में पिछले कुछ सालों से तेजी से एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं से लोगों को बहुत फायदा पहुंच रहा है। इससे न आप लंबी दूरी की यात्रा कम समय पूरी कर पाएंगे, बल्कि आप ट्रैफिक में भी नहीं फंसेगे। इसके साथ ही पर्यटक स्थलों तक बेहतर सड़कें होने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है। इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे के निर्माण से पास बसे गांव और कस्बों को शहरी सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। इससे इन गांव को भी एक नहीं उम्मीद मिलती है। गोरखपुर से शामली के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की योजना बनाई जा रही है।
गोरखपुर से शामली एक्सप्रेस वे
यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के गोरखपुर को पश्चिमी यूपी के शामली से जोड़ेगा। इस रास्ते में कुल 22 जिले पड़ने वाले हैं। ऐसे में रास्ते में पड़ने वाले टूरिस्ट पल्सेसिस पर पहुंचने में आपको अब परेशानी नहीं होगी। आप बिना किसी भीड़-भाड़ और चौड़ी सड़कों से यहां आसानी से पहुंच जाएंगे। यह यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे कहलाएगा। बताया जा रहा है कि इसी साल साल आखिरी तक इसका निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। इससे आप उत्तर प्रदेश की फेमस जगहों पर घूम पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Dwarka Expressway लिंक रोड से मिलेगा दिल्ली-हरियाणा के लोगों को बड़ा फायदा, जानें सभी जानकारियां
गोरखपुर से शामली एक्सप्रेस वे से इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने
- इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी कनेक्टिविटी दी जाएगी, ऐसे में जो लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, वह रास्ते में कट लेकर देहरादून एक्सप्रेसवे को पकड़ सकते हैं।
- इसके अलावा गोरखपुर से दिल्ली घूमने आ रहे लोगों को भी अब ज्यादा रूट नहीं बदलना होगा। क्योंकि आप केवल 2 एक्सप्रेसवे को पकड़ कर आसानी से दिल्ली पहुंच जाएंगे।
- इसके अलावा इस एक्सप्रेस वे से सबसे ज्यादा फायदा अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच और लखनऊ घूमने जा रहे लोगों को फायदा मिलेगा। गोरखपुर से शामली एक्सप्रेसवे बनने के बाद आपको सड़कों पर भीड़ कम देखने को मिलेगी।
- अगर आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस एक्सप्रेस वे से पहुंचना आसान होगा।
गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे से किन 22 जिलों में घूमना होगा आसान
मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर और सहारनपुर से होकर गुजरेगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों