herzindagi
upper ganga canal expressway noida to meerut check routes and other details

Upper Ganga Canal Expressway: नोएडा से मेरठ के रास्ते जल्द ही तेज होगी यात्रा, जानें किन राज्यों के लोगों को होगा फायदा

एक्सप्रेसवे की सबसे अच्छी बात यह होती है कि आप आधे समय में अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ अब ग्रेटर नोएडा-देहरादून एक्सप्रेसवे पर भी काम शुरू हो रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-03-18, 18:26 IST

आज के समय में लोग तेज और आरामदायक यात्रा के लिए एक्सप्रेसवे से सफर करना पसंद करते हैं। एक्सप्रेसवे से यात्रा सुरक्षित होने के साथ-साथ आरामदायक इसलिए कही जाती है, क्योंकि सड़के स्मूथ और साफ रहती है। एक्सप्रेसवे की सड़कें की चौड़ी, स्मूथ और साफ सुथरी होती है, जिससे ड्राइविंग ज्यादा सुगम हो जाती है। एक्सप्रेसवे को तेज गति से यात्रा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसलिए लोग अगर सड़क यात्रा से कहीं जा रहे हैं, तो एक्सप्रेसव का ही चुनाव करते हैं। यही कारण है कि सरकार भी लगातार एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर काम कर रही है। ऐसा ही एक एक्सप्रेसवे नोएडा से मेरठ के रूट में बनाया जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

अपर गंगा नहर एक्सप्रेसवे से जुड़ी खास जानकारी

upper ganga canal expressway noida to meerut check routes and other details1

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और देहरादून तक सफर करने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि 8 लेन वाला यह नया एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे के नवंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करीब 11 साल पहले इसे बनाने का परियोजना पर चर्चा हो रही थी। साल 2013 में परियोजना लाई गई, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे का काम शुरू होने जा रहा है।
  • इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा से सनौता और गाजियाबाद जाना भी आसान हो जाएगा। इसमें 23.5 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेसवे जोड़ा जाएगा, जो मेरठ हवाई अड्डे से जुड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली से अमृतसर तक के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जानें किन शहरों और गांव से होकर गुजरेगी सड़क

upper ganga canal expressway noida to meerut check routes and other details5

  • एक्सप्रेसवे इस तरह से तैयार किया जा रहा है, जिससे देहरादून के पुरकाजी पहुंचने से पहले आप मेरठ और मुजफ्फरनगर से होते हुए जाएंगे।
  • इस एक्सप्रेसवे का कार्य नवंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद बताई जा रही है। इसके बन जाने के बाद टोल टैक्स भी जारी कर दिया जाएगा।
  • एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इनके बनने का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें-नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे की क्यों हो रही है हर जगह चर्चा, जानें इसके बारे में सब कुछ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।