आज के समय में लोग तेज और आरामदायक यात्रा के लिए एक्सप्रेसवे से सफर करना पसंद करते हैं। एक्सप्रेसवे से यात्रा सुरक्षित होने के साथ-साथ आरामदायक इसलिए कही जाती है, क्योंकि सड़के स्मूथ और साफ रहती है। एक्सप्रेसवे की सड़कें की चौड़ी, स्मूथ और साफ सुथरी होती है, जिससे ड्राइविंग ज्यादा सुगम हो जाती है। एक्सप्रेसवे को तेज गति से यात्रा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसलिए लोग अगर सड़क यात्रा से कहीं जा रहे हैं, तो एक्सप्रेसव का ही चुनाव करते हैं। यही कारण है कि सरकार भी लगातार एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर काम कर रही है। ऐसा ही एक एक्सप्रेसवे नोएडा से मेरठ के रूट में बनाया जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
अपर गंगा नहर एक्सप्रेसवे से जुड़ी खास जानकारी
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और देहरादून तक सफर करने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि 8 लेन वाला यहनया एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे के नवंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करीब 11 साल पहले इसे बनाने का परियोजना पर चर्चा हो रही थी। साल 2013 में परियोजना लाई गई, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे का काम शुरू होने जा रहा है।
- इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद ग्रेटर नोएडा से सनौता और गाजियाबाद जाना भी आसान हो जाएगा। इसमें 23.5 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेसवे जोड़ा जाएगा, जो मेरठ हवाई अड्डे से जुड़ेगा।
- एक्सप्रेसवे इस तरह से तैयार किया जा रहा है, जिससे देहरादून के पुरकाजी पहुंचने से पहले आप मेरठ और मुजफ्फरनगर से होते हुए जाएंगे।
- इस एक्सप्रेसवे का कार्य नवंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद बताई जा रही है। इसके बन जाने के बाद टोल टैक्स भी जारी कर दिया जाएगा।
- एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इनके बनने का इंतजार है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों