herzindagi
nagpur goa shaktipeeth expressway routes location and all updates

नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे की क्यों हो रही है हर जगह चर्चा, जानें इसके बारे में सब कुछ

गोवा सड़क मार्ग से जाने पर रास्ते में कई मशहूर स्पॉट भी आते हैं, यहां रुक कर आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। इसलिए इस एक्सप्रेसवे के बनने की खुशी लोगों को ज्यादा है।
Editorial
Updated:- 2025-03-13, 10:48 IST

असली रोमांच और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना चाहते हैं, तो सड़क मार्ग से गोवा तक की यात्रा का मजा आपको भी उठाना चाहिए। आपकी इस यात्रा को आसान बनाने के लिए अब तो नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे भी आ गया है। घुमावदार रास्ते, घने जंगलों के बीच से गुजरते हाईवे वाकई आपके रोड ट्रिप को यादगार बना देंगे। गोवा, भारत के सबसे लोकप्रिय समुद्री पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने आते हैं। ज्यादातर लोग यहां हवाई या रेल मार्ग से पहुंचने का विकल्प चुनते हैं, लेकिन अब आप सड़क मार्ग से यहां जाने का प्लान बनाएं। गोवा जैसी खूबसूरत जगह तक पहुंचने के लिए नागपुर से सीधी सड़क के आने पर यात्रा और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस एक्सप्रेसवे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

नागपुर-गोवा एक्सप्रेसवे

nagpur goa shaktipeeth expressway routes location and all updatesgf

इस नए एक्सप्रेसवे का नाम शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे रखा गया है। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन को होगा, इससे आप समझ सकते हैं कि सड़कें कितनी ज्यादा चौड़ी होने वाली है। ऐसे में यात्रियों को इस सुंदर नजारे वाले रूट पर गाड़ी चलाने में और भी ज्यादा मजा आएगा।

  • इस एक्सप्रेसवे को लगभग 802 किलोमीटर लंबा बनाए जाने की बात की गई है। 
  • एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद नागपुर से गोवा कम समय में पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके बनने के बाद जो रास्ता आप 18-20 घंटे में में पूरा करते थे, उसे आप लगभग 8 से 10 घंटे में पूरा कर लेंगे।
  • इस एक्सप्रेसवे से जो जमीन निकल रही है, वह किसानों के खेतों की जमीन से गुजरेगी। ऐसे में किसार एक्सप्रेसवे के लिए जमीन देने को तैयार है, लेकिन 5 गुना मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली से अमृतसर तक के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जानें किन शहरों और गांव से होकर गुजरेगी सड़क

nagpur goa shaktipeeth expressway routes location and all updateshgf

  • इस एक्सप्रेसवे के रूट में कोल्हापुर जिले के भूदरगढ़, राधानगरी, अजरा, हातकणंगले और शिरोल तालुका की जमीनें आने वाले हैं।
  • हालांकि, कई जिलों के किसानों ने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए विरोध जताया था, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि वह जल्दी ही मान जाएंगे।
  • यह सड़क महाराष्ट्र के 12 जिलों से होकर गुजरेगी, इसलिए अन्य शहरों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा।
  • बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे की लागत 86,000 करोड़ रुपये रखी गई है। एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें-हरियाणा में यहां बनने जा रहा है नया एक्सप्रेसवे, जानें किन रास्तों से होकर गुजरेगी सड़क

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।