herzindagi
Can Wife Claim Husband's Property After Divorce

तलाक के बाद किस संपत्ति पर पत्नी नहीं कर सकती दावा? जान लीजिए क्या कहता है नियम

Can Wife Claim Husband's Property After Divorce: आजकल तलाक के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में तलाक के वक्त कई तरह की कानूनी प्रकिया से होकर गुजरना पड़ता है। क्या आप जानते हैं कि तलाक के वक्त पत्नी अपने पति की कई तरह की संपत्तियों में दावा नहीं कर सकती। आइए जानें, तलाक के बाद किस संपत्ति पर पत्नी नहीं कर सकती दावा?
Editorial
Updated:- 2025-04-15, 17:04 IST

Can Wife Claim Compensation After Divorce:  आजकल के बदलते वक्त के साथ रिश्तों के मायने भी बदलने लगे हैं। देशभर में पिछले कुछ वक्त से तलाक के मामले बहुत बढ़ गए हैं। हाल ही में कई प्रोफाइल लोगों के तलाक की खबरें भी सामने आई। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का नाम इस लिस्ट में फिलहार सबसे ऊपर है। रिपोर्ट्स के मुताबित, धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने युजवेंद्र चहल की कोई प्रॉपर्टी नहीं ली। 

आपने सुना होगा कि तलाक के बाद एक महिला अपने पति की कई तरह की संपत्ति पर दावा कर सकती है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पत्नी को तलाक के बाद किन चीजों पर दावा करने का हक नहीं होता? आइए जानें, तलाक के बाद पत्नी अपने पति की किन चीजों पर दावा नहीं कर सकती?

यह भी देखें- छोटी गलतियां बन सकती हैं तलाक का कारण, इन बातों का रखें खास ख्याल

पति देता है एलिमनी 

Husband pays alimony

कानून के नियमों के मुताबिक, तलाक के बाद पति को अपनी पत्नी को एलिमनी देनी पड़ती है। वहीं, बहुत से मामलों में एलिमनी के तौर पर प्रॉपर्टी भी देनी पड़ती है। हालांकि, इसे लेकर नियम तय नहीं है। क्या आप ये जानते हैं कि ऐसी भी प्रॉपर्टी है, जिस पर पत्नी तलाक के बाद दावा नहीं कर सकती। 

पत्नी पति की किस संपत्ति पर दावा नहीं कर सकती है?

अगर पति-पत्नी का किसी कारण तलाक हो जाता है, तो पत्नी अपने पति की पैतृक संपत्ति पर दावा नहीं करती। ना ही वह पति की पैतृक संपत्ति पर हक रखती है। यह तब तक ही है, जब तक उसका नाम कानूनी तौर पर संपत्ति में शामिल नहीं किया गया है। अगर कानूनी तौर पर उसका नाम भी संपत्ति पर है, तो वह इसमें भी हक मांग सकती है। विरासत में मिली हुई प्रॉपर्टी पर पत्नी अपने पति के जिंदा रहने तक दावा नहीं कर सकती। 

खुद की कमाई संपत्ति पर नहीं होता हक

One does not have a right on self-earned property

अगर किसी व्यक्ति ने अपनी कमाई से कोई संपत्ति खरीदी है, तो उस पर भी पत्नी का तलाक के बाद कोई हक नहीं होता।  पति की स्वयं से अर्जित की गई प्रॉपर्टी पर पत्नी कभी भी तलाक के वक्त दावा नहीं कर सकती। 

माता-पिता की संपत्ति पर नहीं होता हक

There is no right on the property of parents

इसके अलावा, पति के माता-पिता और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति पर भी पत्नी का कोई हक नहीं होता। इस तरह की किसी भी संपत्ति पर पत्नी तलाक के वक्त दावा नहीं कर सकती। वहीं, शादी के वक्त अगर पत्नी को कोई प्रॉपर्टी कानूनी तौर पर गिफ्ट नहीं की गई है, तो उस पर भी पत्नी तलाक के वक्त क्लेम नहीं कर सकती। अगर आपने शादी से पहले प्री-नेप्चुअल एग्रीमेंट किया है, तो आपको इसके आधार पर प्रॉपर्टी मिल सकती है। 

यह भी देखें- तलाक लेने के लिए कितने सालों तक अलग रहना जरूरी है? जान लीजिए क्या कहता है कानून

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।