तलाक लेने के लिए कितने सालों तक अलग रहना जरूरी है? जान लीजिए क्या कहता है कानून

How Many Years Of Separation Are Required To Get Divorce: आजकल तलाक काफी आम हो चुका है। बहुत से लोगों को तलाक को लेकर कई तरह के कंफ्यूजन हैं। आइए जानें, तलाक लेने के लिए कपल का कितने टाइम तक अलग रहना जरूरी होता है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-21, 11:10 IST
How Many Years Of Separation Are Required To Get Divorce

How Many Years of Separation Lead To Divorce: क्रिकेटर्स से लेकर एक्टर्स तक आजकल सभी के बीच तलाक काफी आम हो चुका है। आज दिन किसी ना किसी बड़े सितारे के तलाक की खबरें सामने आती रहती हैं। इन दिनों युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। इससे पहले हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक भी काफी चर्चा में था। इतने सालों तक एक साथ रहने के बाद अचानक इनके तलाक की खबर फैंस को भी हैरान कर देती है।

5 फरवरी को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने आपसी सहमति से तलाक की याचिका कोर्ट में दायर की थी। 20 मार्च को इनके तलाक पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर तलाक के लिए पति-पत्नी को कितने वक्त तक अलग रहना होता है। आइए जानें, तलाक के लिए पति-पत्नी को कितने वक्त अलग रहना होता है?

तलाक के लिए कितने दिन अलग रहना होता है?

How many days of separation is required for divorce

हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत किसी भी कपल को तलाक की अर्जी देने से 1 साल पहले से अलग रहना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए ताकि कपल अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार कर सके और अपने रिश्ते के बारे में सोचे। वहीं, विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत अलग रहने के लिए अलग से कोई नियम नहीं है।

तुरंत भी ले सकते हैं तलाक

यदि कोई कपल अपनी आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए तैयार हैं, तो वे तुरंत तलाक के लिए अर्जी डाल सकते हैं। इसके बाद, कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कोर्ट तलाक का आदेश दे देता है।

शादी के कितने दिन बाद तलाक ले सकते हैं?

How many days after marriage can one get a divorce

यदि को शख्स एकतरफा तलाक फाइल करता है, तो वह अपनी शादी के अगले दिन भी तलाक के लिए अर्जी डाल सकता है। इस कंडीशन में कोई समय सीमा नहीं होती। कपल में से कोई भी एक कभी भी तलाक फाइल कर सकता है। हालांकि, अगर आप म्यूचुअल तलाक फाइल करना चाहते हैं, तो इसके लिए पति-पत्नी को कम से कम 1 साल तक साथ रहना ही होगा। 1 साल साथ रहने के बाद ही आप म्युचुअल डाइवोर्स फाइल कर सकते हैं। इसके बाद भी कोर्ट कपल को 6 महीने का वक्त देता है, जिसमें वे सुलह कर सकें।

यह भी देखें-आखिर कितना समय लग जाता है तलाक के केस में? शादी और कानून से जुड़े जरूरी सवाल और उनके जवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP