हमारे देश में हर साल कई दंपत्तियों के बीच तलाक होते हैं। तलाक को लेकर हमारे देश में कई सारे कानून भी हैं। इन सभी कानूनों का बहुत अधिक महत्व होता है। इस लेख में हम आपको 4 ऐसे तलाक से संबंधित कानूनों के बारे में बताएंगे जो आपको अवश्य पता होने चाहिए।
आपको बता दें की भारत में विवाह और तलाक दोनों ही धर्मों के अनुसार होते है क्योंकि तलाक एक व्यक्तिगत मामला है इसलिए धर्म संबंधित कानून को इससे जोड़ कर देखा जाता है। हिन्दू लोगों के लिए, बौद्ध, सिख और जैन लोगों के तलाक के लिए हिंदू विवाह अधिनियम बनाया गया है। अगर बात करें मुस्लिम, ईसाई और पारसी समुदायों की तो उनके विवाह और तलाक को नियंत्रित करने वाले विभिन्न कानून होते हैं।
आपको बता दें कि तलाक के बाद संपत्ति में बंटवारा भी होता है। अगर पत्नी कोई जॉब नहीं करती है तो उसे पति की सम्पति में अधिकार मिलता है। लेकिन अगर पत्नी जॉब करती है तो उससे संबंधित दूसरे नियम भी होते हैं जिनके लिए कानून की मदद लेनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें:हर महिला को जरूर पता होने चाहिए अपने ये 5 कानूनी अधिकार
आपको बता दें कि हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13 के अनुसार यदि कोई भी हिन्दू पति के द्वारा एक से अधिक पत्नियां रखता है तो पत्नी के लिए अर्जी को जिला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है। आपको बता दें कि इस कानून के तहत पत्नी जब यह अर्जी पेश करेगी तब पति की दूसरी पत्नी जीवित होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:घर में झगड़ा होने पर पत्नी के लिए फायदेमंद होंगे ये पांच कानून
आपको बता दें कि बच्चों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के लिए तलाक लेने वाले पति पत्नी को आपसी सहमति के साथ यह फैसला लेना होता है कि कौन बच्चों को अपने साथ रखेगा। लेकिन अगर यह फैसला आपसी सहमति से नही हो पाता है तो कोर्ट में इसका फैसला किया जाता है। इसमें बच्चे की अपनी सहमति भी देखी जाती है।
इसे भी पढ़ें:जानें क्या है सरकार की ‘नारी अदालत’? महिलाओं को न्याय दिलाने में करेगी मदद
आपको बता दे कि एक पति- पत्नी किसी कारण से तलाक ले सकते हैं। अगर बात करें मुख्य कारणों की तो उसमें संक्रामक रोग भी शामिल है। हिन्दू तलाक कानून के अनुसार अगर कोई पति/पत्नी किसी बड़ी बीमारी जैसे एड्स, सिफिलिस, गोनोरिया, कुष्ठ रोग आदि से ग्रसित है तो उसका पार्टनर उसे तलाक दे सकता है।
इसके अलावा अगर पति या पत्नी में से कोई भी मानसिक बीमारी का शिकार है और अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ है तो ऐसे मामले में भी तलाक के लिए अर्जी डालने का वैध अधिकार होता है।
तो यह थी जानकारी तलाक के कानूनों से जुड़ी हुई। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।