बिग बॉस के घर में जोड़ियां बनना और टूटना आम बात रहती है। लेकिन, बिस बॉस हाउस में बनी कुछ जोड़ियां ऐसी भी हैं, जिनका रिश्ता घर के अंदर जुड़ा और अब ये सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रही हैं। प्रिंस नरूला और युविका चौधरा इन्हीं में से एक हैं। दोनों साल 2015 में बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा बने थे और यहीं दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। इसके बाद, साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। दोनों की गिनती टीवी के पॉवर कपल्स में होती है और दोनों अक्सर फैंस को कपल गोल्स देते हैं। लेकिन, पिछले कुछ वक्त से दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। खबरें आ रही थीं कि युविका, प्रिंस से अलग रह रही हैं और दोनों जल्द ही अलग होने जा रहे हैं। अब युविका ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और इनके पीछे का सच बताया है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
View this post on Instagram
प्रिंस और युविका कुछ महीने पहले एक नन्ही परी के माता-पिता बने हैं और पिछले काफी वक्त से दोनों की तलाक की खबरें भी लगातार चर्चा में थीं। हालांकि, इन दोनों ने ऑफिशियली कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा था। अब युविका ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसके पीछे की सच्चाई बताई है। उन्होंने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा, "पेरेंटहुड मेरे और प्रिंस दोनों के लिए एक नया सफर है...उस वक्त मैंने किसी अफवाह पर कोई रिएक्शन नहीं दिया...प्रिंस काफी इमोशनल इंसान हैं और इन रूमर्स ने उन्हें काफी इफेक्ट किया था...मैंने उस वक्त रिएक्शन इसलिए नहीं दिया क्योंकि मुझे चीजों को क्लियर करने की जरूरत नहीं लगी...एक प्वॉइंट पर मैंने कहा था कि प्रिंस बिजी थे...लेकिन मेरा मतलब काम में बिजी रहने से था और जहां तक रही घर छोड़ने की बात, तो मैं अपनी मां के घर पर इसलिए रह रही थी क्योंकि मेरे घर पर रिनोवेशन हो रहा था...हमने साथ में कई फेज देखे हैं...कुछ अच्छे और कुछ दिन मुश्किल थे..लेकिन इन दिनों ने हमें और करीब ला दिया है...।" अपने स्टेटमेंट से युविका ने तलाक की अटकलों पर विराम लगा दिया है।
View this post on Instagram
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बीच खटपट की खबरें, अक्टूबर 2024 में इनकी बेटी के जन्म के बाद सामने आई थीं। प्रिंस, काम की वजह से बेटी के जन्म के वक्त मौजूद नहीं थे और इसके बाद युविका ने अपने ब्लॉग्स में भी कुछ ऐसी बातें कहीं, जिनका मतलब अलग निकाला गया और फिर प्रिंस के बर्थडे पर युविका के मौजूद न होने ने इन बातों को और हवा दी। हालांकि, अब युविका के स्टेटमेंट ने इन सारी बातों पर विराम लगा दिया है। फैंस इन दोनों के साथ होने की खबरों से काफी खुश हैं।
आपको प्रिंस और युविका की जोड़ी कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Prince Narula, Yuvika Chaudhary
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।