जब भी किसी महिला को यह पता चलता है कि वो मां बनने वाली है, तो उसके चेहरे का निखार दोगुना हो जाता है। हर दिन एक अलग सा ग्लो उसके चेहरे पर नजर आता है। इसी वजह से मेटरनिटी फोटोशूट में उसकी तस्वीरें भी अच्छी आती हैं। इसके लिए महिलाएं अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को खरीदती हैं, ताकि इससे उनका लुक अच्छा लगे। आप भी युविका चौधरी के जैसे लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप अच्छी लगेंगी।
युविका चौधरी का ब्लैक ड्रेस लुक
View this post on Instagram
युविका चौधरी का लुक हमेशा खास रहता है। प्रेग्नेंसी में भी वो अच्छी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस को स्टाइल किया है। इसमें ऊपर में फ्लेयर्ड डिजाइन से फ्लावर बनाएं गए हैं, बाकि ड्रेस को बॉडीकोन स्टाइल में तैयार किया गया है। आप भी अपने मेटरनिटी फोटोशूट के लिए इस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।
युविका चौधरी का व्हाइट गाउन लुक
View this post on Instagram
अगर आपको युविका चौधरी की तरह लुक को अच्छे से क्रिएट करना है, तो इसके लिए आप व्हाइट गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने ऐसे ही गाउन को स्टाइल किया हुआ है। इसमें पीछे की तरफ लॉन्ग टेल दी गई है। इससे यह लुक अच्छा लग रहा है। आप भी इस तरह के गाउन को वियर कर सकती हैं। इसमें आपकी तस्वीर भी अच्छी आएगी।
इसे भी पढ़ें: मैटरनिटी फोटोशूट के लिए इन सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन, जानें कुछ आसान टिप्स
युविका चौधरी का ड्रेस लुक
अगर आपको भी अलग तरह की डिजाइन वाली ड्रेस को मेटरनिटी फोटोशूट में स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप इन डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस पूरी ड्रेस में स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ क्रॉस डिजाइन को इस ड्रेस में क्रिएट किया गया है। इससे यह ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी इस तरह की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इसमें आप सुंदर नजर आएंगी। इस तरह की ड्रेस को आपको डिजाइन करवाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: Outfit Designs For Bride: शादी से लेकर विदाई तक स्टाइल करें ये आउटफिट, फोटो आएगी परफेक्ट
युविका चौधरी की तरह आप भी मेटरनिटी फोटोशूट के लिए इन आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा। साथ ही, आपकी सारी तस्वीरे अच्छी आएंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों