टीवी स्टार रूबीना दिलैक प्रेगनेंट हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज पोस्ट की हैं। रूबीना ने व्हाइट इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया है, जिसमें उनका लुक रॉयल नजर आ रहा है। अगर आप भी मैटरनिटी फोटो शूट करवाने का प्लान बना रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपना बेबी बंप आसानी से फ्लॉन्ट कर पाएंगी।
रोशेल राव का मैटरनिटी शूट
कुछ समय पहले रोशेल राव ने भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था। रोशेल ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी। हालांकि, ड्रेस के साथ उन्होंने ज्वेलरी कैरी नहीं की थी। आप भी फोटोशूट के लिए कुछ इस तरह के ड्रेस कैरी कर सकती हैं। लुक को खास बनाने के लिए ड्रेस के साथ डायमंड ज्वेलरी पहन सकती हैं। ड्रेस में एलिगेंट लुक के लिए बन हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत लगेगा।
ईशा दत्ता
ईशा दत्ता का मैटरनिटी फोटोशूट कमाल था। ईशा ने अपने फोटोशूट के लिए पर्पल कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इस आउटफिट के साथ ईशा ने काफी सिंपल मेकअप किया है। अगर आप भी मां बनने वाली हैं, तो कुछ ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।
गौहर खान
गौहर खान टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने रियलिटी शो में काम किया है। गौहर खान का भी बेबी है। गौहर खान का मैटरनिटी शूट काफी पॉपुलर हुआ था। गौहर ने फुल बॉडी कॉन फ्लोरल ड्रेस पहनी थी।
ड्रेस के साथ उन्होंने ग्लॉसी लिप्स और सिंपल मेकअप किया हुआ था। इयरिंग्स के साथ रिंग ने उनके लुक को बेहद खूबसूरत बनाया है।
आप भी मैटरनिटी फोटोशूट के लिए बॉडी कॉन ड्रेस चुन सकती हैं। बॉडी कॉन ड्रेस में आपको कई वैरायटी मिल जाएंगी। ड्रेस के साथ ओपन हेयर स्टाइल बेहद प्यारा लगेगा।
इसे भी पढ़ें:प्रेग्नेंसी के समय ऐसे नजर आएं स्टाइलिश व ग्लैमरस
बिपाशा बासु का लुक
बिपाशा बासु ने अपने मैटरनिटी के दौरान काफी फोटोशूट करवाए थे। बिपाशा बासु का व्हाइट शर्ट मैटरनिटी लुक काफी अलग था, जिसके बाद यह ट्रेंड भी करने लगा।
स्टाइलिंग टिप्स
- मैटरनिटी शूट के लिए आपको ऐसी ड्रेस कैरी करनी चाहिए, जो कंफर्टेबल के साथ साथ आपके बेबी बंप को भी अच्छे से फ्लॉन्ट करने में मदद करे। टाइट आउटफिट पहनने से बचें। खासतौर पर पेट के पास ड्रेस टाइट नहीं होनी चाहिए।
- एक्सेसरीज भी लुक में चार चांद लगाने के काम करती हैं। आप एक्सेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ड्रेस के साथ हैट, स्कार्फ और ज्वेलरी पहन सकती हैं।
- फुटवियर का भी खास ध्यान रखें। हालांकि, मैटरनिटी फोटोशूट के लिए आउटफिट के साथ हील्स पहनना काफी स्टाइलिश लग सकता है, लेकिन यह सही ऑप्शन नहीं है। इसके बजाय, आपको शूज, फ्लैट्स और लो हील्स वाले फुटवियर चुनने चाहिए।
- मैटरनिटी फोटोशूट के लिए लोकेशन
इसे भी पढ़ें:इन 10 सेलेब Moms ने बनाया अपने मटर्निटी फैशन को खास, देखें तस्वीरें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों