प्रेग्नेंसी के दौरान कपड़ों का सही चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है। सभी महिलाएं प्रेग्नेंसी के समय आरामदायक कपड़ों के साथ थोड़ा स्टाइलिश लुक भी चाहती हैं, लेकिन इस दौरान ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि कपड़े बेबी बंप के लिए परेशानी का सबब न बनें।
ऐसे में इन पर सोच-समझकर और अपने बजट को ध्यान में रखते हुए कपड़े सिलेक्ट करना सही होगा। अगर आप भी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने लुक को लेकर परेशान हैं तो आइए जानें कुछ फैशन आइडियाज, जिनसे आप इस दौरान भी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।
मैक्सी ड्रेस, जो सॉफ्ट कपड़े से बनाई गई हो, आपको प्रेग्नेंसी के दौरान कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देगी। यह ड्रेस खुली होती है, जो प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए काफी आरामदायक होती है। इस ड्रेस को और स्टाइलिश बनाने के लिए हल्के बेल्ट का प्रयोग कर सकती हैं।
अंब्रेला फ्रॉक इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इसे आप फ्लोरल प्रिंट में या एक ही कलर में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनकर इस लुक को और फैशनेबल बना सकती हैं। एंकल लेंथ अंब्रेला फ्रॉक पहनकर आप शाम के किसी भी फंक्शन को अटेंड भी कर सकती हैं। इसे अपने मैटरनिटी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
इसे भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में स्टाइलिश दिखने के लिए पूरे दशक में ऐसे बदला मैटरनिटी फैशन का रूप
अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान कम्फर्टेबल और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो आउटिंग के दौरान लंबी डेनिम शर्ट या शिफ्ट ड्रेस चूज कर सकती हैं, लेकिन इसमें ध्यान रखें कि आपका मिनिमल मेकअप इस लुक को कंप्लीट करेगा। आप सिंपल लूज टी शर्ट के साथ डेनिम श्रग या शर्ट भी कैरी कर सकती हैं, जो आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश भी लगेगा।
कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप डीप-राउंड नेक वाली मैटरनिटी टी-शर्ट पहन सकती हैं। ऊपर से कोई श्रग या शर्ट डाल सकती हैं। प्रेग्नेंसी में कम्फर्ट के लिए घुटनों तक की लेंथ वाली स्कर्ट एक बढ़िया ऑप्शन है। इस दौरान अगर आप स्मार्ट लुक चाहती हैं, तो मैटरनिटी डंगरी एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये ड्रेस आप डे-आउट के लिए चूज कर सकती हैं।
आप एक्ट्रेस नेहा धूपिया के इन मैटरनिटी ड्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नेहा की तरह लॉन्ग ड्रेस के साथ लॉन्ग श्रग स्टाइल आप भी कैरी कर सकती हैं। यह काफी आरामदायक होने के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा। साथ ही कॉटन के येलो फ्रॉक स्टाइल भी काफी आरामदायक लगेंगे।
इसे भी पढ़ें-नेहा धूपिया के स्टाइलिश मैटरनिटी ऑउटफिट्स का जवाब नहीं, देखें तस्वीरें
एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह आप भी स्ट्राइप्ड शिफॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ड्रेस काफी आरामदायक होने के साथ कूल भी नजर आते हैं। इस तरह के हल्के कपड़े प्रेग्नेंसी में आपको आराम देंगे। इसे आप अपने मैटरनिटी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-इन 10 सेलेब Moms ने बनाया अपने मटर्निटी फैशन को खास, देखें तस्वीरें
प्रेग्नेंसी के समय अगर आप भी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो बताए गए इन कपड़ों को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही इसी तरह के फैशन से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।