गर्भवती महिलाएं इन डीवाज से लें मैटरनिटी फोटोशूट की इंस्पिरेशन

महिलाएं प्रेगनेंसी के मोमेंट्स को हमेशा के लिए कैप्चर करना पसंद करती हैं, यही वजह है कि मैटरनिटी फोटोशूट आजकल काफी ट्रेंड में है। 

maternity photoshoot looks

माता-पिता बनना हर किसी के जीवन का बेहद अहम पड़ाव होता है। पेरेंट्स बनने के बाद हर कपल की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है, यही कारण है कि माओं के लिए ये टाइम पीरियड बेहद खास होता है। इस पल को कैप्चर करना लाइफ टाइम के लिए यादगार होता है, आजकल आप सभी मैटरनिटी फोटोशूट के बारे में काफी कुछ सुन रहे होंगे। बड़े-बड़े सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक, हर इंसान नन्हे मेहमान के आने की खुशी फोटोज के जरिए जाहिर करता है।

अगर आप मां बनने वाली हैं, तो ऐसे में आपको मैटरनिटी फोटोशूट जरूर करना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप मैटरनिटी फोटोशूट की इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं इन सेलेब्स के मैटरनिटी फोटोशूट्स पर-

जेनेलिया-

best maternity photoshoot ideas

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और एक्टर रितेश देशमुख बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं। इनकी केमिस्ट्री को ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही जगहों पर पसंद किया जाता है। ऐसे में जेनेलिया डिसूजा का मेटरनिटी शूट चर्चा में रहा था। जिसमें जेनेलिया के साथ-साथ रितेश भी रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए थे।

अगर आप चाहें तो रितेश और जेनेलिया के इस पोज को रिक्रिएट कर सकती हैं। फोटो में रितेश और जेनेलिया साइड पोज देते नजर आ रहें हैं, इसके अलावा फोटो में रितेश ने बड़े ही प्यार से जेनेलिया के बेबी बंप को हाथों से पकड़ा हुआ है। दोनों ही कैमरे की तरफ देखने के बजाए एक मोमेंट को एंजॉय करते हुए नजर आ रहें। ब्लैक और व्हाइट के कॉम्बिनेशन में दोनों ही परफेक्ट कपल लग रहे हैं।

नेहा धूपिया-

best maternity photoshoot looks

नेहा धूपिया का हर मैटरनिटी लुक परफेक्ट है। वैसे तो नेहा ने कई बोल्ड और स्टाइलिश मैटरनिटी फोटोशूट कराएं हैं, मगर फैमली के साथ इस मोमेंट को कैप्चर करने का मजा और भी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में आप नेहा, अंगद और उनकी बेटी की ये खूबसूरत फोटो को रि्क्रिएट कर सकते हैं।

इस फोटो में तीनों लोगों ने व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हैं और फोटो में तीनों ही बेहद खुश और हंसते हुए नजर आ रहे हैं। नेहा ने इस लुक में ओवर साइज टीशर्ट पहनी है, वहीं अंगद ने व्हाइट शर्ट और ग्रे पैंड में नजर आ रहे हैं। अगर आपके घर में दूसरा मेहमान आ रहा है, तो यह फोटो आइया सबसे बेस्ट है।

इसे भी पढ़ें-न्यू मॉम के बेहद काम आएंगे बेबी से जुड़े ये हैक्स

अनुष्का शर्मा-

inspirational maternity photoshoot ideas

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हर लुक में बेहद स्टाइलिश लगती हैं। अगर आपको फंकी फोटोज क्लिक कराना पसंद है तो मैटरनिटी फोटोशूट के लिए आप अनुष्का शर्मा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फोटो में अनुष्का धूप की तरफ आंखे बंद करके पोज देती नजर आ रही हैं। आउटफिट की बात करें तो इस लुक में अनुष्का ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ लाइट पिंक कलर का जंपसूट स्टाइल किया है, वहीं शूज के साथ अनुष्का ने इस लुक को कंप्लीट किया है।

हार्दिक पांड्या और नताशा-

maternity photoshoot ideas of celebs

अगर आप स्टूडियो फोटोशूट की जगह आउट शूट करवाना चाहती हैं तो आप नताशा और हार्दिक का यह पोज रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में नताशा ने ब्लू कलर का लाइट और स्ट्रैपी शोल्डर का आउटफिट पहना है। इस फोटो पोज में दोनों ही बेबी बंप की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं। आउटडोर लोकेशन के लिए यह फोटो बिल्कुल परफेक्ट है। वैसे इस तरह के फोटो पोज आप साड़ी में भी क्लिक करा सकते हैं।

श्वेता तिवारी-

bollywood celebs and there mertanity photoshoot looks

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी यम्मी मम्मियों में से एक हैं। अगर आपके घर में दूसरा बच्चा होने वाला है, तो श्वेता का यह फोटो पोज आपके लिए बेस्ट होगा। इस फोटो में श्वेता पर बैठी नजर आ रही हैं, जहां उनकी बेटी बेबी बंप पर कान लगाती हुई मुस्कुरा रही है। श्वेता कैमरे में देखने के बजाए अपनी बेटी की तरफ देख रही हैं। यह फोटो मदर और डॉटर बॉन्ड को दिखाती हुई नजर आ रही है, ऐसे में आप अपने पहले बच्चे के साथ ये पोज रिक्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-एक्ट्रेस जूही परमार से जानें 'सिंगल मदर' की चुनौतियां

दीया मिर्जा-

maternity photoshoot inspirational look

नेचुरल लोकेशन पर फोटो खिचाना हर किसी के बेहद पसंद हेता है। ऐसे में आप एक्ट्रेस दीया मिर्जा के इस पोज को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस फोटो में दीया किसी खूबसूरत लोकेशन पर अपना टाइम बिताते नजर आ रही हैं, वहीं समुद्र के पास नजर आता सनसेट लोकेशन को और भी खूबसूरत बना रहा है। दिया ने इस ने इस फोटो में बेहद सिंपल सा साइड पोज दिया है, जो कि बहुत ही ज्यादा फोटोजेनिक नजर आ रहा है। अगर आपके आसपास कोई ऐसी जगह है तो आप वहां जाकर फोटोशूट करा सकती हैं।

तो ये थे कुछ फोटोशूट आइडियाज जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP