एक समय था जब मैटरनिटी वियर के नाम पर प्रेग्नेंट वीमेन सिर्फ एक कम्फर्टेबले गाउन या वन पीस लॉन्ग ड्रेस कैरी करती थीं। महिलाओं का मानना था कि प्रेग्नेंसी में भला बेबी बम्प के स्टाइलिश कैसे लगा जा सकता है? जब आप अपनी फिटिंग के कपड़े नहीं पहन सकती हैं, अपनी मनपसंद जींस कैरी नहीं कर सकती हैं और ट्रेडिशनल साड़ी में भी नज़र आना अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि साड़ी में बेबी बम्प नज़र आएगा। फिर इन सब प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याओं के बीच फैशन कैसा? लेकिन फिर महिलाओं ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी खूबसूरत के साथ स्टाइलिश दिखने का रास्ता ढूढ़ निकाला और चर्चा में आया मैटरनिटी फैशन स्टाइल।
कभी किसी शार्ट ड्रेस में स्टाइलिश दिखना, तो कभी बेबी बम्प को हाइलाइट करना, यही नहीं बढ़े हुए पेट में भी बेहतर देखना कुछ ऐसा ही चलन शुरू हुआ मैटरनिटी फैशन का। इस तरह से मैटरनिटी फैशन ने जहां एक और फैशन जगत में अपने पैर पसार लिए वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं को भी स्टाइलिश दिखने का मौका मिलने लगा। आइए जानें किस तरह पिछले दशक यानी कि दस सालों में साल 2010 से 2020 तक कैसे मैटरनिटी फैशन का विकास हुआ और अभी भी जारी है।