Mom-To-Be दीपिका पादुकोण ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड की मस्तानी 'दीपिका पादुकोण' जल्दी ही मां बनने वाली हैं। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह बेदह खूबसूरत लग रही हैं।

 
parent to be deepika padukone and ranveer singh

बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। दीपिका की डिलीवरी डेट इसी महीने बताई जा रही है। कपल ने जनवरी में गुड न्यूज शेयर की थी और बताया था सितंबर में दोनों मम्मी-पापा बनेंगे। दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी में जिस भी फिल्मी इवेंट में स्पॉट हुईं, उन्होंने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली। इस बीच, दीपिका की फिल्म Kalki 2898 AD रिलीज हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। दीवाली पर लेडी सिंघम बनकर भी दीपिका फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं। फिलहाल, दीपिका प्रेग्नेंसी पीरियड को एज्वॉय कर रही हैं और कुछ देर पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दीपिका और रणवीर की केमिस्ट्री और खुशी वाकई दिल जीत रही है।

दीपिका ने शेयर की मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें

Mom-To-Be दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दीपिका बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका और रणवीर बेहद प्यारे लग रहे हैं। ये सारी तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं और इन्हें काफी खूबसूरती से कैप्चर किया गया है। दीपिका ने जैसे ही इन फोटोज को शेयर किया, सेलेब्स और फैंस इन पर प्यार बरसाने लगे। ये फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है।

28 सितंबर बताई जा रही है दीपिका की डिलीवरी डेट

दीपिका की डिलीवरी डेट 28 सितंबर बताई जा रही है। हालांकि, कपल ने डिलीवरी डेट का खुलास नहीं किया है। लेकिन, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका की डिलीवरी 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक हॉस्पिटल में होगी। फिलहाल, दीपिका प्रेग्नेंसी पीरियड्स को एज्वॉय कर रही हैं और खबरों की मानें तो वह मार्च 2025 तक मैटरनिटी लीव पर रहेंगी।

यह भी पढ़ें-दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

नए घर में बच्चे का वेलकम करेगा कपल

कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर नए घर में बेबी का वेलकम करेंगे। दीपिका और रणवीर ने 2 साल पहले, 'मन्नत' के करीब एक बिल्डिंग में घर लिया था। पिछले 2 सालों से इसमें कंस्ट्रक्शन का काम जारी है और अब खबरें आ रही हैं कि कपल नए घर में अपने बेबी का वेलकम कर सकता है। इस घर की कीमत 100 करोड़ के ज्यादा बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी से लेकर बंगले तक, जानिए कितनी है दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ

आपको दीपिका पादुकोण कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP