Outfit Designs For Bride: शादी से लेकर विदाई तक स्टाइल करें ये आउटफिट, फोटो आएगी परफेक्ट

अगर इस साल आपकी भी शादी होने वाली है और आउटफिट की शॉपिंग कर रही हैं तो इसके लिए यहां बताए गए ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं।

Bride Designer Outfits

घर में जब किसी की शादी होती है तो इसकी तैयारियां महीने भर पहले से होनी शुरू हो जाती है। कोई शादी में देने का सामान खरीदता है तो वहीं दुल्हन अपने लिए शादी से लेकर विदाई में पहनने वाले आउटफिट को वियर करती हैं। अगर इस साल आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं तो यहां बताए गए आउटफिट ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इन्हें स्टाइल करके आपकी फोटो काफी अच्छी आएगी। साथ ही आपको कुछ नया लुक क्रिएट करने का मौका मिलेगा।

अनारकली सूट करें वियर (What Do You Wear As Bride)

Anarkali suit designs for bride

जिस दिन से घर में शादी के फंक्शन शुरू हो जाते हैं तभी से दुल्हन हर फंक्शन के लिए अलग-अलग आउटफिट वियर करने के बारे में सोचती है। ऐसे में आप अपने मेहंदी फंक्शन के लिए फुल अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। ये सूट डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। इन्हें आप वियर कर सकती हैं। ऑप्शन इसमें आपको कई सारे मिल जाते हैं साथ ही इन्हें वियर करके आपकी फोटो भी अच्छी आएगी। इन आउटफिट की खास बात ये होती है कि वियर करने के बाद काफी कंफर्टेबल होते हैं।

वियर करें लहंगा (Shopping Tips For Bridal Lehenga)

Wedding Lehenga designs

आजकल शादी में साड़ी पहनने का ट्रेंड काफी चल रहा है। लेकिन अगर आप लहंगा वियर करेंगी तो बेहद खूबसूरत (फेरे पर पहनें ये आउटफिट्स) नजर आएगी। इसलिए आप साड़ी की जगह हैवी लहंगा वियर करें। इसमें आपकी फोटो भी बेहद अच्छी नजर आएगी। इसके लिए आप हैवी जरी वाले थ्रेड वर्क लहंगा ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। वरना सीक्वेंस या मिरर वर्क लहंगे के ऑप्शन भी मार्केट से ले सकती हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं साथ ही वियर करने के बाद आपको सबसे अलग दिखाते हैं। आप इसके साथ दो तरीके के स्टाइल से दुपट्टा वियर कर सकती हैं।

HZ Tips: लहंगे के साथ आप फैंसी बेल्ट और ब्राइडल ज्वेलरी को मैच करके वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Wedding Outfit Collection: लेटेस्‍ट ब्राइडल कलेक्‍शन की झलक देखें और अपने लिए चुने बेस्‍ट लुक

सिल्क साड़ी करें वियर (Saree Hacks Every Woman Should Know)

Silk Saree Designs wear

ऐसा जरूरी नहीं की फोटो सिर्फ शादी पर ही क्लिक होती है। विदाई के समय भी फोटो क्लिक की जाती है ऐसे में आप सिल्क साड़ी के ऑप्शन (ब्राइडल आउटफिट डिजाइन) को ट्राई कर सकती हैं। कांजीवरम सिल्क साड़ी सबसे बेस्ट लगती है। इसमें आपको चौड़ा बॉर्डर और हैवी वर्क वाला ब्लाउज मिल जाता है। इसके साथ ब्राइडल ज्वेलरी या फिर बॉर्डर से मैच करके ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

HZ Tips: साड़ी के साथ आप बन हेयर स्टाइल और मेकअप लुक शादी वाला रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: रॉयल ब्राइडल लुक पाने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

यहां बताए गए आउटफिट ऑप्शन को आप ट्राई कर सकती हैं इससे आप खूबसूरत भी नजर आएगी। इन्हें वियर करके आप अपने शादी के दिन को स्पेशल बना पाएगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Amazon
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP