Bridal Outfits: शादी के फेरों के लिए दुल्‍हन पहन सकती हैं ये 5 डिजाइनर आउटफिट्स

अगर आप अपनी शादी में फेरों की रस्‍म के दौरान सबसे अलग नजर आना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्‍ट पीले रंग के लहंगों की डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्‍हें आप रीक्रिएट करा सकती हैं। 

yellow bridal  new dress

हिंदू वेडिंग में एक नहीं अनेक रस्‍में होती हैं। इन रस्‍मों में सबसे महत्‍वपूर्ण रस्‍म होती है फेरों की। 7 फेरे लेने के बाद ही वर-वधु एक रिश्‍ते में बंध जाते हैं। इस रस्‍म को खास बनाने के लिए दूल्‍हा-दुल्‍हन न जानें क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं। अब तो फैशन के लिहाज से भी यह रस्‍म काफी लोकप्रिय हो रही है।

दरअसल, फेरों के दौरान पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं। हालांकि, आजकल सेलिब्रिटीज अपनी वेडिंग ड्रेस में ही सात फेरे लेलेते हैं, मगर रीति-रिवाज से यदि शादी की जाए तो लड़की के मामा के घर से पीले रंग के कपड़े आते हैं और उन्‍हीं को पहन कर दुल्‍हन सात फेरे लेती है।

पीले रंग की साड़ी या लहंगे में ही दुल्‍हन मंडप में बैठती है और फेरों की रस्‍म भी इन्‍हीं कपड़ों में होती है। ऐसे में जहां दुल्‍हन शादी के हर अवसर पर डिजाइनर आउटफिट में नजर आना चाहती हैं, उसी तरह दुल्‍हन फेरों की रस्‍म के कपड़ों में अब सबसे अलग नजर आना चाहती हैं। इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्‍यम से कुछ डिजाइनर आउटफिट्स दिखाएंगे, जो फेरों की रस्‍म के लिए होने वाली दुल्‍हन चुन सकती है।

yellow outfit options for bride

चिकनकारी लहंगा

  • चिकनकारी काम आजकल हम महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। आपको चिकनकारी का काम केवल कुर्तियों और साड़ी में ही नहीं बल्कि अब लहंगों पर भी किया जानें लगा है। आप अपने फेरों की रस्‍म में चिकनकारी किया गया लहंगा पहन सकती हैं
  • आपको बता दें चिकनकारी का काम बहुत ही नायाब होता है, इसलिए चिकनकारी वर्क वाला लहंगा आपको काफी महंगा भी मिल सकता है। मगर चिकनकारी में अब मशीन वर्क भी हो रहा है और इसे पहचानना मुश्किल है। यह उतना ही खूबसूरत होता है जितना की हाथ से की गई चिकनकारी।
  • आप पीले रंग का लहंगा भी इस रस्‍म में पहन सकती हैं या फिर पीले के साथ किसी अच्‍छे कॉम्बिनेशन वाले रंग का दुपट्टा कैरी करके भी इस रस्‍म को अदा कर सकती हैं।
wedding phera yellow outfit options for bride

प्रिंटेड लहंगा

  • प्रिंटेड लहंगे भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं और इस तरह के लहंगों को आप शादी जैसे अवसर पर भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप ट्रेडिशनल दिखने वाला लहंगा कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो आप प्रिंटेड पीले रंग का लहंगा कैरी कर सकती हैं।
  • इस लहंगे के साथ आप डिजाइनर चोली और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं साथ ही आप इसे और भी स्‍टाइलिश और ट्रेडिशनल अंदाज देना चाहती हैं, तो आपको लहंगे के साथ जैकेट या फिर लॉन्‍ग श्रग पहनना चाहिए।
  • आपको प्रिंटेड लहंगा में हैवी और लाइट दोनों वेट में डिजाइनर लहंगे मिल जाएंगे। आपको तय करना है कि किस तरह का लहंगा आप इस ईवेंट में पहनना चाहती हैं।
yellow outfit options

लाइटवेट लहंगा

  • आजकल शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक के लहंगे भी काफी ट्रेंड में हैं और इन्‍हें बिना कैन लगाए तैयार किया जाता है। ऐसे लहंगों में वजन नहीं होता है और यह फेरे की रस्‍म के लिए बेस्‍ट विकल्‍प हो सकते हैं।
  • आप इस तरह के लहंगे बाजार से भी खरीद सकती हैं और किसी अच्‍छे लोकल डिजाइनर से रीक्रिएट भी करवा सकती हैं। वैसे लाइटवेट लहंगे में आप सिल्‍क के लहंगे भी कैरी कर सकती हैं।
  • आपको को-ऑर्ड स्‍टाइल में भी कुछ आउटफिट्स मिल जाएंगे जो दिखने में इंडो वेस्‍टर्न होंगे और उन्‍हें आप दुपट्टे के साथ कैरी करके एक अच्‍छा ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।
 phera dress

हैवी लहंगा

  • हैवी लहंगों में आपको एम्‍ब्रॉयडरी और गोटावर्क वाले लहंगे मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आजकल सीक्‍वेंस वाले लहंगे भी काफी ट्रेंड में हैं। आप इस तरह के लहंगे भी फेरों के वक्‍त कैरी कर सकती हैं।
  • आपको कलीदार या फिर फिश कट स्‍टाइल में इस तरह के लहंगे मिल जाएंगे। आपको तय करना है कि आप फेरों के वक्‍त किस तरह लहंगे में सहज फील कर रही हैं।
  • इन लहंगों के साथ आप मैचिंग का दुपट्टा या फिर लाल रंग का दुपट्टा कैरी करके परफेक्‍ट ब्राइडल अंदाज पा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP