herzindagi
common mistakes in divorce

छोटी गलतियां बन सकती हैं तलाक का कारण, इन बातों का रखें खास ख्याल

क्या आपको पता है आपकी एक गलती के कारण आपका तलाक भी हो सकता है, चलिए जानें किन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल।
Editorial
Updated:- 2023-01-06, 17:50 IST

कई बार हम अपने रिश्ते को इस कदर खराब कर देते हैं कि एक छोटी बात भी हमारे रिश्तों को तलाक तक ले आती हैं। रिश्तों में कड़वाहट हर कपल की लाइफ में आता है। ऐसे में आपको परेशान नहीं होना चाहिए। जब भी आपके जीवन में ऐसा समय आए तो आपको कुछ चीजों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

इस मुद्दे पर हमने हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर योगेश से बात की है। उन्होने हमसे कुछ प्वाइंट्स शेयर किया है। बता दें कि डाक्टर योगेश पटना के NMCH में साइकोलॉजिस्ट है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि किन चीजों को नहीं करना चाहिए।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

 Common Mistakes People Make During Divorce

कई बार हम एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर लेते हैं। इसके कारण भी हम अपनी पति को समय नहीं देते है। उन्हें इग्नोर करने लगते हैं। बता दें कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आपके सालों पुराने रिश्तो को तोड़ सकता है। ऐसे में कई बार देखा जाता है कि हमें तलाक देना पड़ता है। एक के कारण कई रिश्ते मिनटों में टूट जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप जरूरी नहीं, शादी के बाद इस तरह के अफेयर भी कहे जा सकते हैं 'धोखा'

उम्मीद ना करें

कई बार हम अपने पार्टनर से काफी ज्यादा उम्मीद कर लेते हैं। हमारें एक्सपर्ट का कहना है कि कभी भी अपने पार्टनर से किसी भी चीज को लेकर उम्मीद नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भी रिश्तों मे कड़वाहट आने लगते हैं। कई रिश्ते इस वजह से भी टूटते हैं। ऐसे में आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:पति का चल रहा है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, तो इन तरीकों से बचाएं अपना रिश्ता

एक दूसरे से इज्जत से बात करें

हर एक कपल में एक समय के बाद लड़ाईया होती ही है। ऐसे में हम कई बार ना जाने भी एक दूसरे को बुरा भला बोल देते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको कौन सी बात आपके पार्टनर को बुरी लग जाए आपको नहीं पता होगा। ऐसे में आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। हर एक समय एक- दूसरे को इज्जत दें। छोटी गलतियां आपके रिश्तो को खराब कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।