आखिर क्यों बार-बार हो रहे हैं Dog Attack? जानिए किन ब्रीड्स से आपको रहना चाहिए सावधान

आजकल पेट डॉग्स के लोगों पर अटैक करने खबरें आम हो गई हैं, पर आखिर क्यों पेट डॉग्स अटैक कर देते हैं और किन ब्रीड्स से संभल कर रहना चाहिए? 

How to stop pet dog from attacking

आजकल कुत्तों के काटने के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों से ये इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोगों के बीच पालतू कुत्तों को लेकर दहशत का माहौल है और कई सोसाइटीज में तो अलग नियम भी बना दिए गए हैं। लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, नोएडा, बेंगलुरु, कानपुर और देश के कई कोनों से ऐसी खबरें आ रही हैं। आलम ये है कि दिल्ली और नोएडा में तो पेट्स के रजिस्ट्रेशन को लेकर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। अधिकतर मामलों में काटने वाला कुत्ता पेट (pet) ही था और ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है?

क्या इसका सीजन से कोई ताल्लुक है या फिर गलती ट्रेनिंग की है? आखिर क्यों कुत्ते इतने एग्रेसिव होते जा रहे हैं कि आए दिन उनके काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं? लखनऊ में तो एक पिटबुल ने अपनी मालकिन को मार ही डाला और ये बातें डरा देती हैं।

तो चलिए आज इसी बारे में थोड़ी सी बात करते हैं और ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर कुत्तों का अग्रेशन इतना ज्यादा क्यों बढ़ जाता है।

रिसर्च क्या कहती है कुत्तों के एग्रेशन के बारे में?

एक रिसर्च कहती है कि कुत्तों का अग्रेशन कई मामलों पर निर्भर करता है और कई बार इस एग्रेशन के कारण वो काटने लगते हैं। रिसर्च मानती है कि कुत्तों के अग्रेशन के ये कारण हो सकते हैं-

pet dog attack

इसे जरूर पढ़ें- पालतू डॉग चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान, घर के लिए ये ब्रीड्स होंगी बेस्ट

हीट पीरियड:

पेट डॉग्स अधिकतर हीट पीरियड में एग्रेसिव होते हैं। अगर हम इन महीनों की बात करें तो ये डॉग्स का हीट पीरियड होता है। अगस्त से लेकर अक्टूबर तक डॉग्स हीट पीरियड में होते हैं और यही कारण है कि सर्दियों में अक्सर सड़कों पर आपको पपीज देखने को मिलते हैं। वैसे अलग-अलग ब्रीड्स का हीट पीरियडबदल भी सकता है, लेकिन एग्रेशन का एक कारण ये हो सकता है।

डर के कारण:

अगर कुत्तों को किसी कारण से डर लगे तो वो अटैक करने की कोशिश करते हैं। कोई अंजान इंसान अगर उनकी तरफ जाकर बार-बार हाथ बढ़ाने की कोशिश करता है तो फिर उन्हें अटैक्ड महसूस होता है।

किसी चोट या तकलीफ के कारण:

कुत्ते अपनी चोट के बारे में किसी को बता नहीं पाते हैं, लेकिन अगर कोई सामने वाला इंसान उनकी चोट पर हाथ रख देता है तो वो बहुत जोर से रिएक्ट करते हैं। कई बार इसका कारण कोई चोट, कोई बीमारी, कोई ट्यूमर आदि हो सकता है।(पेट डॉग्स संग घर पर लाएं खुशियां)

स्ट्रेस के कारण:

कुत्तों को भी मानसिक स्ट्रेस होता है और वो इस स्ट्रेस के कारण परेशान हो सकते हैं। कहीं उन्हें मालिक से डांट पड़ी हो, कहीं वो दिन भर अकेले रह गए हों, कहीं उनके साथ रहने वाला कोई इंसान या जानवर दूर चला गया हो ये सारे कारण उन्हें स्ट्रेस दे सकते हैं। ऐसे में कई बार वो खेल-खेल में एग्रेशन दिखा सकते हैं।

उनकी एनर्जी बाहर नहीं निकल पाए:

कई बड़ी ब्रीड्स के कुत्तों में बहुत ज्यादा एनर्जी होती है और अगर वो दिन भर बंधे रहेंगे तो वो एग्रेसिव होते जाएंगे। अगर आप बड़ी ब्रीड का कुत्ता पाल रहे हैं तो उसे एनर्जी निकालने का मौका देना चाहिए।

dog attack and its problems

किन ब्रीड्स के कुत्तों से रहना चाहिए सावधान?

कोई भी बड़ी बड़ी ब्रीड का कुत्ता ज्यादा एग्रेशन दिखा सकता है। अगर भारत में पलने वाले बड़ी ब्रीड के कुत्तों की बात करें तो आपको जर्मन शेफर्ड, रॉटविलर, पिटबुल, ग्रेट डेन, डाबरमैन, केन कोर्सो, सेंट बर्नार्ड, हस्की आदि कुत्तों के पास जाने से पहले ये ध्यान रख लें कि कुत्ता आपको बहुत अच्छे से जानता हो। एकदम से उसके पास ना जाएं। पहल उसे करने दें क्योंकि ये कुत्ते अग्रेशन दिखा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- काले कुत्ते को नियमित ये 5 चीजें खिलाएं, बढ़ेगा सौभाग्य और होगी धन की वर्षा

अगर आपको कुत्तों से लगता है डर तो क्या करें?

अगर आपको कुत्तों से डर लगता है तो आपको कुछ चीज़ों का ध्यान जरूर रखना होगा जैसे-

  • कुत्ते से नजर मिलाकर फिर आगे या पीछे ना हटें। ऐसे में कुत्ते को लगता है कि आप अटैक करने आए हैं। कई लोग डर के कारण कुत्ते से नज़र मिलाकर फिर भागने की कोशिश करते हैं ये नहीं करना है।
  • किसी कुत्ते को पेट(pet) करने जाएं तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि वो कुत्ता अग्रेसिव तो नहीं। बेहतर होगा कि ये ओनर की परमीशन से ही करें।
  • कुत्ते को मारने या फिर दुत्कारने की कोशिश ना करें।
  • कुत्ते के सामने उसके ओनर को मारने या धक्का देने की कोशिश ना करें। आप भले ही ये दोस्ती में या मज़ाक में कर रहे हों, लेकिन कुत्ते को इसके बारे में नहीं पता होगा।
  • अगर कुत्ता कहीं खेल रहा है तो बीच में जाकर उसे डिस्टर्ब ना करें।
  • ओनर को भी ये ध्यान रखना चाहिए कि अगर कुत्ते को आप बाहर घुमाने ले जा रहे हैं तो उसे ठीक से पकड़ कर रखें।
  • एक साथ दो कुत्तों को ना लेकर जाएं।
  • अगर आपका कुत्ता एग्रेसिव है तो मुंह पर मजल लगाकर ही लेकर जाएं।

अब शायद हमारी इस स्टोरी में आपको कुत्तों से जुड़ी कुछ बातों के बारे में पता चल गया होगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP