हिंदू धर्म में कुछ जीव जंतुओं को धर्म से जोड़ा गया है। कुत्ता भी उन्हीं जानवरों में से एक है। कई लोग अपने घर में कुत्ता पालते भी हैं और कई लोग सड़क के कुत्तों को भोजन कराते हैं। शास्त्रों में दोनों ही बातों को अच्छा माना गया है। मगर कई लोगों को यह नहीं पता होता है कि कुत्ते को क्या खिलाने से क्या फल प्राप्त होता है।
खासतौर पर यदि आप काले कुत्ते को नियमित भोजन कराती हैं, तो इससे आपका सौभाग्य बढ़ता है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है।
यह बात हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा शास्त्रों के आधार पर हमें बता रहे हैं। पंडित जी कहते हैं, 'काला कुत्ता शनि और केतु ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। वास्तु के अनुसार भी देखा जाए तो काला रंग नकारात्मकता को अपने अंदर समाहित करता है। ऐसे में काले कुत्ते की उपस्थिति मात्र से ही नकारात्मकता नष्ट हो जाती है।'
पंडित जी यह भी बताते हैं कि काले कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए और उसके क्या शुभ फल होते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- क्यों कहा जाता है कि पक्षियों को पानी पिलाने से मिलता है पुण्य, पंडित जी से जानें
इसे जरूर पढ़ें- बढ़ती जा रही है उम्र और नहीं हो रही है शादी, तो चींटियों को खिलाएं ये चीजें
पितरों की शांति के लिए अभिजीत मुहूर्त में काले कुत्ते को रोटी में छोटा सा टुकड़ा गुड़ रख कर खिलाएं। दरअसल, शास्त्रों में काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाने की बात कही गई है मगर कुत्ते को मीठा नुकसान करता है इसलिए बहुत ही कम मात्रा में गुड़ रखकर गेहूं के आटे की रोटी ही खिलाएं।
यदि आप बहुत समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और बहुत सारे उपाय करने के बाद भी आपको कोई लाभ नहीं हुआ है, तो आपको शुक्रवार के दिन काले कुत्ते को पके हुए चावल दही के साथ खिलाने चाहिए। कुत्तों को यह भोजन अति प्रिय होता है और ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या (आर्थिक समस्या के उपाय) कम हो जाती है।
यदि आपको अपने शत्रुओं से डर लगता है या फिर आपको कोई गंभीर रोग है, जो जानलेवा भी हो सकता है, तो ऐसी स्थिति में आपको रविवार के दिन काले कुत्ते को चने की दाल खाने के लिए देनी चाहिए।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।