आखिर क्यों UmaSofia Srivastava ने ठुकराया Miss Teen USA 2023 का ताज, जानें उनसे जुड़ी इंटरेस्टिंग बातें

UmaSofia Srivastava को सितंबर 2023 के अंत में मिस टीन यूएसए 2020 का ताज पहनाया गया था। यह खिताब जीतने वाली उमासोफिया पहली मैक्सिकन-भारतीय थीं।

Why did UmaSofia resign

Miss Teen USA 2023: इन दिनों उमासोफिया श्रीवास्तव सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने मिस टीन यूएसए 2023 का खिताब लौटाने की घोषणा की है। भारतवंशी उमासोफिया का यह फैसला Miss USA 2023 विजेता नोएलिया वोइट के इस्तीफे के बाद यह घोषणा सामने आया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सितंबर 2023 के अंत में उन्हें मिस टीन यूएसए 2020 का ताज भी पहनाया गया था।

बीते दिन बुधवार को उमासोफिया श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ऐलान किया है कि वह मिस टीन यूएसए 2023 के खिताब से इस्तीफा दे रही हैं। इसके बाद से ही लोगों के बीच उमासोफिया को लेकर हलचल मच गई है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। तो चलिए इसकी वजह और उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें जान लेते हैं।

उमासोफिया ने क्यों लौटाया मिस टीन यूएसए का खिताब?

उमासोफिया ने इंस्टाग्राम के पोस्ट के जरिेए इस फैसले का कारण बताते हुए लिखा कि 'मेरे व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह से मेल नहीं खाते हैं। पिछले दो वर्षों में मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद, आप सभी का प्रतिनिधित्व करना वास्तव में सम्मान की बात है। मैं शिक्षा और स्वीकृति के लिए अपनी वकालत जारी रखने, कॉलेजों में आवेदन करना शुरू करने और आप में से उन लोगों के साथ दैट्स फैन बिहेवियर पर कुछ रोमांचक नई परियोजनाओं को साझा करने के लिए उत्साहित हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इस अनुभव का सौभाग्य मिला। लेकिन अगर यह सिर्फ एक अध्याय है, तो मुझे पता है कि मेरे जीवन की कहानी वास्तव में अविश्वसनीय होगी।'

लेखक भी हैं उमासोफिया

भारत वंशी उमासोफिया बच्चों की पुस्तक द व्हाइट जगुआर की लेखक भी हैं। दरअसल, वह भारत में वंचित बच्चों को अच्छी शिक्षा, उचित पोषण स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में मदद करने के लिए लोटस पटेल फाउंडेशन के साथ काम करती हैं।

इसे भी पढ़ें-अर्जेंटीना की Alejandra Marisa Rodriguez ने रचा इतिहास, 60 साल की उम्र में जीता ब्यूटी क्वीन का खिताब

उमासोफिया से जुड़ी रोचक बातें

  • उमासोफिया ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली पीढी के मैक्सिकन-भारतीय अमेरिकी के रूप में न्यू जरसी का प्रतिनिधित्व किया।
  • उन्होंने, मिस न्यू जर्सी टीन यूएसए का खिताब जीता। फिर, उन्हें मिस टीन यूएसए का क्राउन भी मिला।
  • नेशनल ऑनर सोसाइटी के सदस्य के रूप में 11 वीं कक्षा में पढ़ती हैं।
  • वह एक ब्लॉग- 'दैट्स फैन बिहेवियर' भी हैंडल करती हैं।
  • वह पियानो भी अच्छा बजाती हैं।
  • उन्होंने ब्रिज ऑफ बुक्स फाउंडेशन के माध्यम से न्यू जर्सी के बच्चों में 1000 किताबें भी दान की हैं।
  • उमासोफिया ने द व्हाइट जगुआर बुक लिखा है, जो अंग्रेजी, स्पेनिश, हिंदी और फ्रेंच में उपलब्ध है।
  • उनका लक्ष्य आगे चलकर संयुक्त राष्ट्र की राजदूत बनना है।

नोएलिया वोइगट मिस यूएसए 2023 के पद से दिया था इस्तीफा

उमासोफिया से पहले 24 वर्षीय नोएलिया वोइगट ने 6 मई को मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए मिस यूएसए 2023 के खिताब से इस्तीफा दे दिया था। वोइट ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिएअपने फैसले का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़ें-चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, जानिए इनके लॉ स्टूडेंट से ब्यूटी क्वीन बनने तक का सफर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP