जब हम किसी सिनेमाघरों या मूवी हॉल में फिल्म देखने जाते हैं, तो वहां का एंट्री गेट बेहद ही शानदार और चमचमाती लाइट्स, रंग-बिरंगी पोस्टर, टिकट काउंटर पर भीड़ लगी होती है। अंदर घुसते ही ऐसा लगता है मानो किसी 5 स्टार होटल या इवेंट में हो। कहीं अगर फिल्म दर्शकों के पसंदीदा स्टार की है, तो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। हॉल के बाहर की रौनक, सेल्फी लेते लोग, फिल्म के पोस्टर के साथ पोज देते युवा, ये सब नजर आता है। सरल भाषा में यह कह सकते हैं कि मूवी हॉल में दर्शकों की एंट्री लाजवाब और बेहतर तरीके से की जाती है। लेकिन वहीं जब फिल्म खत्म होती है, तो लोगों को एग्जिट गेट से बाहर निकाला जाता है, तो वह सुनसान और अंधेरे से भरा होता है। अब ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है। हालांकि अमूमन लोग इस बात पर गौर नहीं करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि इसके पीछे एक खास वजह होती है।
क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है। अगर नहीं, तो इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्यों मूवी हॉल की एंट्री इतनी लाजवाब होती है जबकि एग्जिट गेट हमेशा सुनसान नजर आता है।
जब हम मूवी हॉल को एंट्री गेट से देखते हैं, तो वह बेहद ही खूबसूरत और लाजवाब दिखाई देती है। इसके पीछे का मुख्य कारण ऑडियंस को अट्रैक्ट करना है। जब आप हॉल में एंट्री करते हैं, तो चारों ओर रोशनी, बड़े-बड़े पोस्टर, पॉपकॉर्न की खुशबू और लोगों की भीड़ एक अलग माहौल क्रिएट करता है। यह माहौल ऑडियंस के अंदर उत्सुकता और रोमांच पैदा करता है। साथ ही वहां का डेकोरेशन और लाइटिंग लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती हैं, जिससे लोग वहां पर खड़े होकर फोटो और वीडियो बनाते है, जिससे लोग फिल्म को देखने के लिए और उत्सुक हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- Unknown Facts: आखिर क्यों और किस वजह से काले कपड़े से ढक दिया गया था ताजमहल?
वहीं जब फिल्म देखकर थिएटर से बाहर निकलते हैं, तो एग्जिट गेट से लोग बाहर निकलते हैं। ऐसा करने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि थिएटर वाले ऑडियंस को तुरंत बाहर निकालना चाहते हैं। इसके लिए वह एग्जिट गेट को का नजारा एकदम शांत, अंधेरा और सुनसान वाला होता है। अगर ऐसा न हो, तो दर्शक वहां पर खड़े होकर फोटो और वीडियो बनाने लगेंगे, जो थिएटर वाले बिल्कुल नहीं चाहते हैं। अंधेरा और सुनसान देख दर्शक वहां से जल्दी से जल्दी निकलने की कोशिश करता है।
इसे भी पढ़ें- मुर्गा पक्षी है या जानवर? जानें इससे जुड़े और भी इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।