त्योहार के सीजन में लोग खरीदारी करने के लिए बाजार के साथ साथ ऑनलाइन साइट्स का इस्तेमाल करना जरा भी नहीं सोचते हैं। अगर आपको किसी तरह की फ्रॉड होने का शक है तो खरीदारी करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है।
दिवाली पर ऑनलाइन खरीदारी करना एक बढ़िया तरीका हो सकता है पैसे बचाने और घर बैठे अपनी जरूरत की चीजें खरीदने का। लेकिन ऑनलाइन खरीदारी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आप किसी धोखाधड़ी का शिकार न हों।
इसे भी पढ़ें: Diwali Sale से ले रहे हैं सामान को इन बातों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज
जब आप अपनी खरीदारी कर लेते हैं, तो अपनी खरीदारी की ट्रैकिंग करना चाहिए। यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि आपकी खरीदारी समय पर और सुरक्षित तौर पर पहुंच जाए। इन सुझावों का पालन करके, आप दिवाली पर ऑनलाइन खरीदारी करते समय सुरक्षित रह सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली से जुड़ी इन रोचक बातों को आप भी जान लें
20 जुलाई को अधिसूचना जारी कर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 को लागू किया गया है। भारत सरकार के अनुसार इस अधिनियम के बाद अगले पचास सालों तक ग्राहकों के लिए किसी नए कानून की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने वाला कानून है। यह अधिनियम उपभोक्ताओं को डिफेक्टिव प्रोडक्ट, अनसेटिस्फाइड सर्विसेस और अनफेयर ट्रेड प्रैक् प्रथाओं के संबंध में सुरक्षा प्रदान करता है।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 का मूल उद्देश्य उपभोक्ताओं के विवादों के समय पर और प्रभावी प्रशासन और निपटान के लिए प्राधिकरणों की स्थापना करके उपभोक्ताओं के अधिकारों को बचाना है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।