पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जरूर अपनाएं ये ट्रिक

क्या आपको पता है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त बहुत आसानी से पैसे बचा सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए कैसे।  

 
money saving tips in online shopping

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग ट्रेंड में है। घर बैठे-बैठे आसानी से कपड़े मंगाने की सुविधा को लोग बहुत पसंद करते हैं। यही कारण है कि दीवाली के आसपास के समय ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है। ऐसे में आप भी ऑनलाइन शॉपिंग का प्लान बना रहे होंगे। इसी लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी ट्रिक जिसकी मदद से आप कम पैसे खर्च करके भी सामान मंगवा सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ऐसे बचाएं पैसे

money saving hacks while doing shopping

    • ऑनलाइन शॉपिंग मिलने वाले सामान की कीमत समय-समय पर कम ज्यादा होती रहती है। ऐसे में ऑनलाइन प्राइस हिस्ट्री नाम की वेबसाइट पर जाकर किसी भी सामान की कीमत को ट्रेक कर सकते हैं।
    • आपको बस प्राइस हिस्ट्री नाम की वेबसाइट पर जाकर सामान के पिछले महीनों के प्राइस को देखना है। इससे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। अगर आपको लगे कि किसी सामान की महीनों पहले भी यही कीमत थी तो आप खरीद लें।
  • वहीं अगर आपको पिछले महीनों में उस सामान की कीमत कम और अब ज्यादा दिख रही है तो आप उसे खरीदने के प्लान को ड्रॉप कर सकते हैं। यह किसी भी सामान को कम से कम खर्च में खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है।

सेल के दौरान करे शॉपिंग

ऑनलाइन शॉपिंग करने का सबसे अच्छा समय त्योहारों का रहता है। इस दौरान अलग-अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बहुत कम कीमत पर सामान बेचा जाता है। साथ ही बढ़िया-बढ़िया ऑफर भी चलाए जाते हैं। (देहरादून के सबसे बड़े शॉपिंग हब पल्टन बाजार में मिलेगा सब)

इसे भी पढ़ेंः1000 रुपए से कम में भी खरीद सकते हैं ये फोन

जरूर करें ये काम

आज ऑनलाइन शॉपिंग के ढेर सारे प्लेफॉर्म है। ऐसे में आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर कुछ खरीदने से पहले उसकी कीमत को दूसरे प्लेटफार्म पर जरूर देखें। बहुत बार कुछ प्लेफॉर्म तरह-तरह के प्रोडक्ट पर ऑफर दे रहे होते हैं।

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त पैसे बचा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP