आज मार्केट में फोन के ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। किसी की स्क्रीन काफी बड़ी होती है तो कोई पेन की मदद से चलता है। लेकिन हर किसी के लिए महंगे-महंगे फोन खरीदना संभव नहीं है। ऐसे में हम आज ऐसे 5 फोन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 1000 रुपए से भी कम कीमत में मिल जाएंगे।
1. एंगेज ए312 लाइट (Angage A312 Lite)
अगर आप कम बजट में फोन खरीदना चाहते हैं तो एंगेज ए312 लाइट एक बढ़िया ऑप्शन है। इस फोन की कीमत 699 रुपए है। वहीं अगर फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको एमपी3 रिंगटोन और 4.5 सेमी की डिस्पले मिलेगी। यह ड्यूल सिम फोन है जिसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से मंगवा सकते हैं।
2. नोकिया 1110 (Nokia 1110)
यूं तो नोकिया 1110 फोन की कीमत ज्यादा है पर शॉप विश पर यह फोन 852 रुपए का मिल रहा है। यह एक रिफर्बिश्ड फोन है जिसकी मेमोरी 4 एमबी है। शोप विश इस फोन पर 1 साल की गारंटी भी दे रहा है।
3. माइक्रोमैक्स X412 (Micromax X412)
अमेजन पर माइक्रोमैक्स X412 फोन सिर्फ 995 रुपए का मिल रहा है। इस फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फिचर के साथ 35 जीबी मेमोरी मिल रही है। 1000 रुपए से कम कीमत में मिलने वाले फोन की लिस्ट यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है।
4. आई कॉल के 3310 (I Kall K3310)
आई कॉल के 3310 फोन में ड्यूल सिम स्लॉट है जिसकी कीमत 739 रुपए है। इस फोन में कैमरा, 1000 mAh बैटरी और 12 साल की वारंटी है। अगर आप फ्लिपकार्ट पर इस फोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको कुछ परसेंट ऑफ भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ेंःफोन को क्यों नहीं करना चाहिए 100 परसेंट चार्ज? जानें
5. ब्लैक जोन बी310 (Blackzone B310)![BlackZone B]()
ब्लैक जोन बी310 फोन में कैमरा, टॉर्च, फ्लैशलाइट, गेम्स और म्यूजिक प्लेयर जैसे कई फीचर्स हैं। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 859 रुपए का मिल रहा है। वहीं एसबीआई और एक्सिसबैंक के कार्ड के पेमेंट करने पर आपको कुछ प्रतिशत ऑफ भी मिलेगा।
कम से कम खर्च में फोन खरीदने के लिए आप इन ऑफर को ट्राय कर सकते हैं। ऐसे ही किसी और ऑफर के बारे में जानने के लिए आप फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Shutterstock, ShopWish, Flipkart
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों