मोबाइल फोन को चलाने के लिए सबसे जरूरी है उसे चार्ज करना। किसी भी फोन को हम अधिकतम 100% तक चार्ज कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि चार्जिंग से जुड़ी गलती करने पर आपका फोन खराब हो सकता है?
आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। दरअसल फोन को 100 परसेंट चार्ज ना करने की सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं फोन की चार्जिंग से जुड़ी ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण बातें।
फोन क्यों नहीं करना चाहिए 100% चार्ज?
View this post on Instagram
फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए हम 100% चार्जिंग कर लेते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है। इंस्टाग्राम पर राजीव माखनी नाम के यूजर ने एक वीडियो अपलोड कर इस बारे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मोबाइल की बैटरी लिथियम आयन से बनी होती है और 30-50 फीसदी चार्जिंग के साथ सही से काम करती है। ऐसे में फोन को 100% चार्ज करने से बचना चाहिए। 100 परसेंट चार्जिंग करने से आपका फोन खराब भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंःHacks: मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें
कितनी फीसदी करें चार्जिंग
फोन को 60 से 80 फीसदी चार्ज करना चाहिए। इससे आपका फोन लंबे समय तक चलता भी रहेगा। साथ में किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। ज्यादा चार्जिंग करने की वजह से फोन ओवरहीट होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
10% बैटरी के साथ ना करें फोन का इस्तेमाल
बहुत कम बैटरी के साथ फोन इस्तेमाल करने पर फोन अक्सर स्विच ऑफ हो जाता है। इस वजह से फोन को बार-बार ऑन-ऑफ करना पड़ता है। इससे बेहतर है कि आप 10% से कम बैटरी के साथ फोन का इस्तेमाल ना करें।
इसे भी पढ़ेंःस्मार्टफोन की चार्जिंग करते हुए जरूर अपनाएं यह टिप्स
अपने ही फोन के चार्जर से करें चार्ज
फोन को चार्ज करने के लिए घर में मौजूद किसी भी चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप कोशिश करें कि अपने की चार्जर से फोन की चार्जिंग करें। दूसरी केबल से चार्जिंग करने पर फोन बहुत स्लो चार्ज होता है। साथ ही ओवर हिटिंग जैसी कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। (इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन)
फोन की लाइफ बढ़ाने के लिए आप भी इन टिप्स की मदद ले सकते हैं। इन टिप्स के बारे में जानकर आपको कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों