Shopping : देहरादून के सबसे बड़े शॉपिंग हब पल्टन बाजार में मिलेगा सब, आप भी जानें

Paltan Bazar : देहरादून में आपको कई अलग-अलग तरह के बाजार देखने को मिल जाएंगे। 

dehradun market paltan bazar

(Things To Buy From Dehradun Paltan Bazar) महिलाओं को शॉपिंग करना बेहद पसंद होता है। इसके लिए वे तरह-तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करती हैं।

लगभग सभी महिलाएं ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन की चीजें खरीदना ही पसंद करती हैं।

लोकल तो लोकल लेकिन अगर महिलाएं बाहर कहीं घूमने के लिए भी जाएं, तो भी वे ढेर सारी शॉपिंग करती दिखाई देती हैं।

बात अगर देहरादून करें, तो सबसे पहले पलटन बाजार का नाम ही ध्यान में आने लगता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि पलटन बाजार को देहरादून का मुख्य शॉपिंग हब कहा जाता है।

आइए जानते हैं क्या है इस बाजार की खासियत, मार्केट का समय और कैसे पहुंचे यहां।

मार्केट की खासियत (Paltan Bazar Famous For)

Paltan Bazar Timings

  • देहरादून की इस मार्केट में आपको कपड़ों से लेकर जूतों तक की लेटेस्ट और ट्रेंडी चीजें देखने को मिलेंगी।
  • यहां मौजूद सभी चीजों का दाम बाकी की मार्केट्स से बेहद कम होता है।
  • इसलिए इसे देहरादून की सबसे सस्ती मार्केट के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस मार्केट में कई छोटी-छोटी मार्केट्स और भी मौजूद हैं।
  • यहां मौजूद रामा मार्केट में आपको नए से नए डिजाइन वाले लहंगे से लेकर साड़ियों तक सभी चीजें देखने को मिल जाएगी।
  • इसके आलावा अगर आप अपनी ड्रेस खुद से कस्टमाइज करवाना चाहती हैं, तो आप यहां मौजूद घुसी गली में स्थित टेलर्स की मदद भी ले सकती हैं।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि घुसी गली को टेलर्स के अड्डे के नाम से भी जाना जाता है।
  • यहां आप थोड़ी बहुत बारगेनिंग भी कर सकती हैं।
  • इस मार्केट में फुटवियर के लिए भी एक अलग मार्केट मौजूद है।
  • जहां आपको एक से बढ़कर डिजाइन वाले तरह-तरह के फुटवियर की वैरायटी देखने को मिलेगी।

कैसे पहुंचे यहां (How To Reach Paltan Bazar)

How To Reach Paltan Bazar

  • यह मार्केट हर समय बेहद भीड़-भाड़ से भरी हुई रहती है।
  • इसलिए आप कोशिश करें कि यहां आने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें।
  • यहां पहुंचने के लिए आप विक्रम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

मार्केट का समय (Paltan Bazar Timings)

Paltan Bazar Famous For

  • रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर घंटा-घर के पास स्थित ये मार्केट बेहद भीड़-भाड़ भरी रहती है।
  • साथ ही रेलवे स्टेशन के पास होने से आपको यहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट शॉपिंग करते ही दिखाई देंगे।
  • जिसके कारण पलटन बाजार सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है।

अगर आपको हमारी बताई गई ये देहरादून की मार्केट पसंद आई हो तो आप यहां जाकर शॉपिंग का मजा ले सकती हैं।

साथ ही अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP