(Latest Rajasthani Chura Designs) शादी करना तो हर लड़की का सपना होता है। इस दिन के लिए वे अनगिनत मार्केट में जाकर शॉपिंग करती हैं।
दुल्हनें शादी वाले दिन सबसे बेस्ट दिखना चाहती हैं इसलिए वे अपनी वेडिंग ड्रेस से लेकर वेडिंग चूड़े तक सभी चीजें लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन वाली ही खरीदना पसंद करती हैं।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे राजस्थानी चूड़े के कुछ यूनिक डिजाइन, जिन्हें आप चाहे तो अपनी वेडिंग के दिन पहन सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।
लटकन वाला कुंदन वर्क में राजस्थानी चूड़ा (Kundan Work Rajasthani Chura)

- अगर आप अपनी शादी के लिए कोई हैवी डिजाइन वाला चूड़ा पहनना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरीके का कुंदन वर्क में लटकन वाला चूड़ा ट्राई कर सकती हैं।
- इस तरीके के चूड़े के साथ आप मोतियों वाले कड़े भी पहन सकती हैं।
- ऐसा करने से आपका हाथ चूड़ा पहनने के बाद बेहद भरा-भरा सा लगने लगेगा।
- इस तरह का चूड़ा आप अगर राजस्थान से लेती हैं तो आपको इसी वैरायटी में और भी कई डिजाइन वाले चूड़े देखने को मिल सकते हैं।
- ऐसे वर्क वाले राजस्थानी चूड़े आपको मार्केट में 2000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
पीले रंग में राजस्थानी चूड़ा (Yellow Color Rajasthani Chura)

- इस तरह का चूड़ा देखने में बेहद यूनिक दिखाई देता है।
- अगर आप रेड कलर के चूड़े से बोर हो गई हैं तो आप कुछ इस तरह के रंग का चूड़ा अपनी शादी के लिए ट्राई कर सकती हैं।
- कोशिश करें कि आप अगर लाइट कलर की वेडिंग ड्रेस चुन रही हैं तो ही इस तरीके का चूड़ा आप खरीदें।
- इस तरह का चूड़ा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
पेंटिंग वर्क में राजस्थानी चूड़ा (Painting Work Rajasthani Chura)

- इस तरह का चूड़ा देखने में बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।
- अगर आप हल्के वजन में भरा हुआ चूड़ा अपनी शादी के लिए तलाश रही हैं तो कुछ इस तरह का चूड़ा आप ट्राई कर सकती हैं।
- अगर आपकी वेडिंग ड्रेस बेहद हैवी है तो ही आप कुछ इस तरह के चूड़े को चुनें।
- आपको इस तरह के चूड़े में कई और डिजाइन भी बने मिल जाएंगे।
- इसमें आपको राधा-कृष्ण से लेकर डोली डिजाइन में कई वैरायटी देखने को मिलेगी।
- इस तरह का चूड़ा आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 में बेहद आसानी से मिल जाएगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताए गए ये राजस्थानी चूड़े के डिजाइंस पसंद आए हो तो आप इन्हीं में से कोई डिजाइन चुन सकती हैं।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों