herzindagi
online diwali shopping  tips

Diwali Sale से ले रहे हैं सामान को इन बातों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

Diwali Sale 2023: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर दिवाली की सेल शुरू हो गई है। इस आर्टिकल में जानें कि आपको सेल से सामान खरीदते वक्त किन बातों का ख्याल रखना है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-10, 16:43 IST

Diwali Sale 2023: ऑनलाइन सेल से शॉपिंग करना आजकल एक ट्रेंड बन गया है। हर कोई घर बैठे-बैठे ही खरीदारी करना पसंद करता है। इन दिनों Amazon से लेकर Myntra तक, जैसे प्लेटफॉर्म पर दिवाली सेल के ऑफर दिए जा रहे हैं। दिवाली पर मिल रहे ऑफर से खरीदारी करने से पहले जरूरी है कि आप कुछ बातों का ख्याल रखें। आइए जानते हैं ऑनलाइन सेल से समान खरीदने से पहले आपको किन बातों का ख्याल रखना है। 

दिवाली सेल से सामान खरीदते वक्त रिप्लेस का रखें ध्यान 

Diwali Sale

दिवाली सेल से सामान खरीदने से पहले जरूरी है कि आप प्रोडक्ट को रिप्लेस कर सकते हैं या नहीं, यह चेक कर लें। बहुत बार प्रोडक्ट घर आने के बाद हमें पसंद नहीं आता और हम उसे वापिस भी नहीं कर पाते। ऐसा होने पर फायदे की जगह आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़ेंः Diwali Shopping: 5 रुपये के दीए और 20 की लाइट, दिवाली में इन जगहों से करें शॉपिंग

ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त वारंटी/गांरटी करें चेक 

अगर आप ऑनलाइन सेल से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं, तो वारंटी का भी ख्याल रखें। बहुत बार सामान शुरुआत में सही चलते हैं, मगर कुछ समय बात खराबी आ जाती है। ऐसे में वारंटी और गारंटी चेक करना जरूरी है।

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कीमत का रखें ध्यान 

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त अगर आप कम से कम कीमत में बढ़िया सामान खरीदना चाहते हैं, तो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट की कीमत चेक करें। आप गूगल लेंस पर किसी भी प्रोडक्ट की फोटो अपलोड कर उसकी अलग-अलग वेबसाइट पर कीमत चेक कर सकते हैं। 

विश्वसनीय वेबसाइट से करें ऑनलाइन शॉपिंग 

online shopping tips

इन सभी बिंदुओं के साथ-साथ आपको ऑनलाइन सामान उसी वेबसाइट से मंगाना है, जो विश्वसनीय हो। दिवाली जैसे त्योहारों पर ढेर सारी फेक वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ फ्रॉड किए जाते हैं। सही रहेगा कि आप केश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने। इससे नुकसान होने की संभावना कम रही है। 

इसे भी पढ़ेंः Diwali 2023: दिवाली से जुड़ी इन रोचक बातों को आप भी जान लें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik       

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।