ऑनलाइन शॉपिंग का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। लोग अपनी ग्रॉसरी आइटम्स से लेकर अन्य कई जरूरी चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स का सहारा लेते हैं। शॉपिंग करने के बाद नंबर आता है पेमेंट करने का। ऑनलाइन वेबसाइट्स आपको पेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन देती हैं। इनमें से एक है कैश ऑन डिलीवरी।
इस ऑप्शन को चुनने से आपको पेमेंट तब करनी होती है जब सामान आपके डोरस्टेप पर आ जाता है। कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनना कई लोगों को अच्छा लगता है तो कुछ लोगों के लिए यह झंझट भरा ऑप्शन है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि कैश ऑन डिलीवरी से आपको क्या फायदे व नुकसान हो सकते हैं-
कैश ऑन डिलीवरी के फायदे
जब आप कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनते हैं तो यह कई मायनों में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है-
एक बार सामान ऑर्डर करने के बाद आपको पेमेंट तब करनी होती है, जब सामान आपके हाथ में होता है। इस तरह अगर सामान नहीं आता है या लेट पहुंचता है तो आपको परेशानी नहीं होती है।
ऐसे कई कस्टमर होते हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग करने या पेमेंट करने में झिझकते हैं तो उनके लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन अधिक सुविधाजनक होता है। उन्हें अपने कार्ड की जानकारी किसी वेबसाइट के साथ शेयर करने की जरूरत महसूस नहीं होती है।
आजकल कई वेबसाइट्स कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं देते हैं। ऐसी वेबसाइट्स से शॉपिंग करने में लोग हिचकिचाते हैं। वहीं कैश ऑन डिलीवरी ग्राहकों के मन मे एक विश्वास पैदा कर सकती है।
आज के समय में भी ऐसे कई लोग है, जिनके पास डिजिटल पेमेंट करने का एक्सेस नहीं है या फिर वे उन पर भरोसा नहीं करते हैं। ऐसे में कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करने में सहज महसूस करवाता है।
इसे जरूर पढ़ें- कैश ऑन डिलीवरी फ्रॉड से बचना है तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
कैश ऑन डिलीवरी के नुकसान
जहां कैश ऑन डिलीवरी के कई फायदे हैं, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं-
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनते हैं तो ऐसे में आपको कई बार अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं। मसलन, अगर आपने कोई चीज 493 रुपये की खरीदी है तो डिलीवरी पर पैसे देते समय आप 500 रुपये दे दें। ऐसा बार-बार होता है और आपको पता ही नहीं चलता है कि आप बहुत अधिक पैसे खर्च करते हैं।
कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन हर वेबसाइट नहीं देती है तो यह संभव है कि आप जिस वेबसाइट से शॉपिंग करना चाहती हैं, वह कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन ना दें। ऐसे में आपके लिए शॉपिंग करना मुश्किल हो जाता है।
अगर आप कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनने से आपको देर से अपना पैकेट मिलता है। मसलन, अगर आप घर पर नहीं है तो ऐसे में आपके लिए कोई दूसरा पेमेंट नहीं करेगा। इस स्थिति में आपका ऑर्डर रिटर्न हो जाता है।
इसे भी पढ़ें:इस तरह की शॉपिंग से आप भी हो जाएं सावधान वरना बाद में होगा पछतावा
ऑनलाइन पेमेंट करते हुए आपको कार्ड पेमेंट से कई ऑफर मिलते हैं। लेकिन कैश ऑन डिलीवरी के दौरान आपको ऐसा कोई फायदा ही नहीं मिलता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों