कैश ऑन डिलीवरी फ्रॉड से बचना है तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

अगर आप भी कैश ऑन डिलीवरी फ्रॉड से बचना है तो फिर आपको किसी भी समन को लेते समय कुछ बातों का ध्यान देने की ज़रूरत है।

 

how to avoid cash on delivery fraud

ऑनलाइन फ्रॉड इस समय किसी के साथ भी हो सकता है, क्योंकि अब हम और आप अधिकतर ट्रांजैक्शन्स डिजिटल ही करते हैं। लेकिन अब ऑनलाइन फ्रॉड के साथ-साथ कैश ऑन डिलीवर फ्रॉड की खबरे भी सुर्ख़ियों में हैं।

जी हां, बीते कुछ महीनों में एक नहीं बल्कि कई कैश ऑन डिलीवरी फ्रॉड की खबरे सामने आ चुकी हैं। इस फ्रॉड में लोगों के अकाउंट से लाखों के लाखों रुपये चंद मिनटों में गायब हो जाते हैं।

ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कैश ऑन डिलीवरी फ्रॉड से बच सकते हैं और दूसरों को भी जागरूक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

क्या है कैश ऑन डिलीवर फ्रॉड

know how to avoid cash on delivery fraud

कैश ऑन डिलीवरी फ्रॉड के बारे में बात करें तो यह कहा जाता है कि इसमें डिलीवरी बॉय फ़ोन करता है और वो बोलता है कि आपके घर एक पार्सल लेकर आया हूं। जब बॉय फ़ोन करता है तो वो साथ में यह भी बोलता है कि डिलीवरी का ऑप्शन कैश ऑन डिलीवरी है।

ऐसे में जब आदमी घर पर नहीं रहता है तो बॉय ऑनलाइन पैसे भेजने की बात करता है या फिर otp जाने का भी बहना बनता है ताकि अकाउंट से सभी पैसे आसानी से निकाल लें।

इसे भी पढ़ें:इस तरह की शॉपिंग से आप भी हो जाएं सावधान वरना बाद में होगा पछतावा

क्या OTP मंगाकर फ्रॉड किया जा सकता है?

avoid cash on delivery fraud

जब डिलीवरी बॉय सामान लेकर घर आता है और व्यक्ति इस सामान को कैंसिल करने को बोलता है तो डिलीवरी बॉय बोलता है कि आपके पर otp गया होगा वो बता दीजिए ताकि इस ऑर्डर को कैंसिल कर सकें।

जैसे ही व्यक्ति otp बताते हैं उसके अकाउंट से लाखों रुपये चंद मिनटों में गायब हो जाते हैं। कई बार ग्राहक केंद्र से भी कस्टमर के आप फ़ोन आता है कि सामान कैंसिल करने के लिए otp बताना होगा।

फ्रॉड ऑर्डर के माध्यम से धोखाधड़ी

tips to avoid cash on delivery fraud

जी हां, यह मामला पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। कहा जाता है कि व्यक्ति कोई सामान भी ऑर्डर नहीं करता है और उसके पास डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर आ जाता है।

जब सामने वाला व्यक्ति बोलता है कि मैंने ऐसा कुछ ऑर्डर नहीं किया है तो डिलीवरी बॉय बोलता है कि कैंसिल करने के लिए आपके पास otp गया होगा। उसे आप बता दें ताकि ऑर्डर कैंसिल कर दें। जैसे ही otp बताते हैं अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।(शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान)

दरअसल, कहा जाता है कि वो एटीएम नंबर को पहले से ही मोबाइल में टाइप करके रखता है और जैसे ही कोई otp बताता है अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें

इन टिप्स को भी करें फॉलो

cash on delivery fraud in hindi

  • अगर आपसे कोई बोले कि आपका ऑर्डर आया है और आपने कुछ ऑर्डर भी नहीं किया तो आप उससे सबूत मांगे।
  • अगर कोई बोलता है कि सामान को कैंसिल करने के लिए आपके पास otp जाएगा तो आप कभी भी उसे न बताए।
  • अगर ऑर्डर किसी अन्य नाम से है तो आप सबसे पहले उसे चेक करें।(ऑनलाइन शॉपिंग के ट्रिक)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP